जी.टी रोड से बैरकेटिंग : शहर के अति व्यस्ततम पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास स्थित कलेक्टरिएट के सामने जी टी रोड पर नामांकन के समय अस्थाई बैरकेटिंग लगाया गया था, जिससे सड़क जाम से थोड़ा निजात मिलता था ।
**Advertisement
वैसे होना तो वहां लोहे का परमानेंट ग्रिल चाहिए था, लेकिन लकड़ी का टेम्पररी जुगाड ही सही बीच सड़क पर इस तरफ से उस तरफ करना मुश्किल था । आपको जान कर हैरानी होगा की नामांकन और चुनाव बिताते ही बैरकेटिंग उखाड़ लिया गया ।
Table of Contents
व्यवस्थित डिवाइडर नहीं होने से सड़क जाम
**Advertisement
जी टी रोड पर व्यवस्थित डिवाइडर नहीं होने से भीड़ नियंत्रण में काफी परेशानी होती है , ठेले,खोमचे, बाइक सवार और पैदल राहगीर अपने मर्जी अनुसार कहीं से भी सड़क पार करने लगते हैं ।
**Advertisement
बीच सड़क से सड़क पार करने के कारण पीछे की गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग जाती हैं , जिसके कारण सड़क जाम विकराल रूप धारण कर लेता है ।
शहर के किसी भी सड़क पर डिवाइडर नहीं
जी टी रोड के अलावे अन्य प्रमुख सड़कों की बात करें तो गौरक्षणी से गुजरने वाली सासाराम पटना स्टेट हाईवे , रौजा रोड,रौजा रोड नंबर 1, रौजा रोड नंबर 2 , जगदेव पथ, धर्मशाला रोड इसमें शामिल हैं । इनमे से किसी के ऊपर डिवाइडर नहीं है ।
**Advertisement
आपको बताते चलें कि ऊपर के कुछ सड़के तो इतनी सकरी हैं कि उन्हें सड़क बोलने में भी 2 बार सोचना पड़ता है । जगदेव पथ और धर्मशाला रोड ने गली का रूप धारण कर लिया है ।
कौन है जिम्मेवार ?
शहर के सौंदर्यीकरण और व्यस्थित नहीं होने के लिए सबसे प्रमुख जिम्मेवार नगर पालिका है । किसी भी शहर के देख रेख, सुविधाओं, ड्रेनेज,गंदगी और सौंदर्यीकरण की जिम्मेवारी वहां के नगर पालिका की होती है ।
इसके साथ राज्य सरकार के तरफ से प्रतिनिधि स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी तथा केन्द्र सरकार के तरफ से प्रतिनिधि स्थानीय सांसद भी जिम्मेवार होते है ।
परन्तु लोकल शहरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ही नगर पालिका के कॉन्सेप्ट की उत्पत्ति हुई थी । लोकल स्तर के समस्याओं के लिए नगर पालिका / पंचायत / निगम ही अधिक जिम्मेवार होता है ।
Tarachandi Navaratri : शारदीय नवरात्र शक्ति की महादेवी मां दुर्गा की उपासना का पर्व है। नवरात्रि के 9 दिनों में कलश स्थापना के साथ ही, 9 दिन तक मां की आराधना ,हवन,पूजन शुरू हो जाती है । नवरात्रि में मां की सच्चे मन से उपासना करने से सभी कष्टों का निवारण होकर सुख, समृद्धि प्राप्त होती है।
Table of Contents
नवरात्रि में मां ताराचण्डी का विशेष रूप
Tarachandi godess in navaratri
शारदीय नवरात्र में नगर देवी मां ताराचण्डी नव श्रृंगार करती हैं , मां को तरह तरह के रत्नों से सजाया जाता है ।
मां के इस रूप का दर्शन करने वाले ,देखते ही रह जाते हैं ।
मंदिर कि सुंदरता
Tarachandi Temple Navaratri
नवरात्र में मां ताराचण्डी धाम की सुंदरता देखते ही बनती है । फूलों और लाइटों से पूरा धाम परिसर ढक जाता है । मंदिर के घंटे और उनसे निकलने वाली मधुर ध्वनियों से वातावरण मंत्रमुग्ध हो जाता है ।
धूप अगरबत्ती की खुशबू ….अहाहा
Tarachandi Navaratri
नवरात्र में मां ताराचण्डी धाम का वातावरण धूप ,अगरबत्ती और फूलों के खुशबू से पुलकित हो उठता है । स्वर्ग सी अनुभूति होती है।
उमड़ता है जनसैलाब
Crowd in Navaratri Tarachandi
नवरात्र के समय दूर दूर से श्रद्धालु मां का दर्शन करने के लिए आते है । जबकि दूसरे तरफ सासाराम शहर के लोकल शहरवासी भी अपने नगर देवी मां ताराचण्डी के विशेष पूजा अर्चना के लिए सज, धज कर आते हैं । नवरात्र में लाखों की संख्या में लोग मां ताराचण्डी का दर्शन करने के लिए आते हैं ।
आप सभी से विनम्र अपील
धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा जरूर करेगा ।
Security in Navaratri
मां ताराचण्डी कि महिमा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए , जिससे इस धाम का पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास हो सके । सरकारी रूप से भी योजना बने, बिहार के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में इसे शामिल कराया जा सके । बिहार तथा सासाराम के पर्यटन को बढ़ावा मिले,अधिक से अधिक लोगों को इससे रोजगार मिल सके ।
इसके लिए कृपया इस आर्टिकल/पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कीजिए और अपने सगे संबंधियों को मां ताराचण्डी के महिमा के बारे में बताइए , उन्हे घूमने के लिए आमंत्रित कीजिए ।
भाग दौड़ भरी जिंदगी में , धर्म का कर्म करते रहिए, क्या पता कब जिंदगी की डोर टूट जाए और ऊपर जा कर ईश्वर को अपने कर्मो का हिसाब देना पड़ जाए ।
Modi Bihar Election 2020 : बिहार में चुनावी दौर जारी है । अलग अलग विधानसभाओं में नेताओं और स्टार प्रचारकों का जमघट लगने का सिलसिला भी तेज़ हो चुका है । बिहार चुनाव 2020 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं ( sasaram mla election 2020) ।
आज पीएम मोदी ने सासाराम, गया और भागलपुर में 3 चुनावी रैलियां किया ।
modi-nitish
प्रधानमंत्री आज सुबह 10 :30 के करीब सासाराम के सुआरा पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस सभा में मौजूद थें । सासाराम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया ।
Table of Contents
प्रधानमंत्री का सुरक्षा
modi security
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया था । वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था थी । सासाराम और डेहरी में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया था। हवाई अड्डा के आसपास और शहरी क्षेत्र में 200 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी थी ।
**Advertisement
सभास्थल पर प्रवेश के पहले थर्मल स्कैनर से लोगों की जांच की जा रही थी । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कल यानी गुरुवार की शाम डीएम और एसपी ने हवाई अड्डा में अधिकारियों के साथ बैठक किया था और उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा
modi-nitish-ishara
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सख्ती से कोरोना महामारी से लड़ रहा है।
cm-nitish-sasaram-2020
मोदी जी के नेतृत्व मे गांव-गांव में आधुनिक टेक्नॉलजी पहुंच रही है। अगर फिर इस बार मौका मिलेगा तो केंद्र सरकार के सहयोग से पूरा बिहार विकास पथ पर और आगे बढ़ेगा ।
मोदी के भाषण की प्रमुख बातें :-
भोजपुरी से शुरुआत
chedi-modi-2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम में भोजपुरी में भाषण शुरू करते हुए , बोले- ई पावन भूमि पर आप सबकर अभिनंदन करत बानी।
नगर देवी को प्रणाम किया
सासाराम की नगर देवी “मां ताराचण्डी” और कैमूर स्थित मां मुंडेश्वरी को प्रणाम करके मोदी ने अपने भाषण का शुरुआत किया ।
मोदी ने युवाओं पर क्या कहा ?
crowd in modi’s ralley 2020
इस क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में एंट्रेंस एग्जाम के लिए बड़े शहरों का रूख करते हैं । इसमें उनका समय, ऊर्जा और धन तीनों बर्बाद होता है । देश में अब अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की सुविधा मिलने से युवाओं की परेशानियां कम होगी।
**Advertisement
मैं बिहार की भूमि से इन लोगों को एक बात स्पष्ट कहना चहता हूं- ये लोग जिसकी चाहे मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा। भारत अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।
किसान बिल पर मोदी ने कहा
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, मंडी और MSP तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है । लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम और अफवाह फैलाया था ,आप याद किजिए। जब भारत के सुरक्षा के लिए राफेल विमानों को खरीदा गया था, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे।
दिवाली और छठ पूजा राहत
दीवाली और छठ पूजा ठीक से गरीब मना सके, इसके लिए गरीबों को मुफ्त अनाज देने की व्यवस्था की गई है । इस कोरोना महामारी के दौरान करोड़ों गरीब माताओं और बहनों के खाते में सीधे मदद भेजी गई, साथ में मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई।
एनडीए को बहुमत
मोदी ने कहा कि जितने भी सर्वे हो रहे हैं, और रिपोर्ट आ रही है, सभी में ये ही बताया जा रहा है कि, बिहार में फिर एक बार, भारी बहुमत से NDA सरकार बनने जा रही है।
चुनाव बिहार में और जिक्र आतंकवाद तथा कश्मीर का
मोदी ने पूछा, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश वर्षों से कर रहा था कि नहीं ? धारा 370 हटाने का देशहित में कठोर फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया। लेकिन आज कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं । विपक्ष और कांग्रेस कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर लागू कर देंगे ।
चुनाव में कुछ लोग भ्रम फैलाने के लिए एक-दो चेहरों को बड़ा दिखाने लग जाते हैं। कुछ लोगों के उभरने की बातें फैलाई जाती हैं, लेकिन इससे वोटिंग पर फर्क नहीं पड़ता। बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी फटकने नहीं देंगे।
लालू राज का जिक्र
लालू के जंगल राज में बिटिया जब घर से निकलती थी, वो जब तक लौटकर घर न आए, माता-पिता और परिवार वालों की सांसे अटकी रहती थी। वो लोग जिन्होंने एक-एक नौकरी को लाखों-करोड़ों की दलाली कमाने का जरिया माना, वे बिहार के तरफ फिर ललचाई नजरों से देख रहे हैं। हमें याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले लोग कौन थे। किसने बिहार को बर्बाद किया । ताकत मिली, राज्य में ज्यादा तेजी से काम हुआ है।
महिलाओं पर मोदी ने क्या कहा ?
कोरोना के दौरान करोड़ों गरीब बहनों के खाते में करोड़ों की मदद भेजी, कई गैस कनेक्शन दिए गए। देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े होते हैं।
देश को बिचौलियों-दलालों से मुक्त कराने का फैसला लिया, ये लोग अभी उन्हीं के पक्ष में खड़े हैं। किसान तो बहाना है, उन्हे तो असल में बिचौलियों-दलालों को बचाना है।
राष्ट्रीय सुरक्षा का भी जिक्र हुआ
राफेल के समय भी ये लोग बिचौलिए-दलाल की भाषा बोल रहे थे। इनके लिए देशहित नहीं, दलालों का हित ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब बिचौलियों-दलालों पर चोट होती है, तब-तब ये लोग बौखला जाते हैं। ये लोग देश को कमजोर कर रहे लोगों का साथ देने से भी चूकते।
कांग्रेस का जिक्र
तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री हुआ करता था। नीतीश जी मीटिंग में कहते थे कि दिल्ली को बिहार का अखाड़ा मत बनाइए। लेकिन, उनके साथ मिलकर नीतीश जी ने सरकार बनाई।
**Advertisement
सब जानते हैं कि उन 18 महीनों में क्या हुआ? नीतीश जी इस खेल को भांप गए कि बिहार 15 साल पीछे चला जाएगा। बिहार के विकास के लिए हम फिर से नीतीशजी के साथ आए। नीतीशजी के साथ काम करते हुए 4-5 साल ही हुआ है।
बिहार में विकास योजनाओं का जिक्र
Modi-Bihar-Election-2020 sasaram
मोदी ने कहा कि आज बिहार के हर गांव तक अच्छी सड़क पहुंचाया जा रहा है । नदियों पर आधुनिक पुल बन रहे हैं। सोन नदी पर कितने पुल कागजों पर बन रहे थे। अब यहां फोरलेन पुल बनाया जा रहा है,आप देख सकते हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों-पुलों पर बड़े स्तर पर काम चल रहे हैं। यहां के रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण जारी है। कनेक्टिविटी सुधारने का लाभ यहां के लोगों को जरूर मिलेगा।
आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने के लिए बिहार में नीतीशजी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूरी है। मुझे खुशी है कि बूथ लेवल पर सभी कार्यकर्ता मजबूती से काम में जुटे हुए हैं। आप सभी अपना कीमती समय निकालकर हमें आशीर्वाद देने आए, इसका बहुत बहुत धन्यवाद।
Shershah Tomb New Road : यूनेस्को के विश्व धरोहरों के सूची में शामिल शेरशाह मकबरा का रास्ता सुगम बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है ।
Table of Contents
80 % काम पूरा , 20 % काम जारी है
शेरशाह सूरी मकबरा तक पहुंचने वाली सड़कों का 80% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है । जबकि 20 % काम अभी भी जारी है । पिछले एक महीने से सड़क निर्माण कम्पनी इन सड़कों के नवीनीकरण पर कार्य कर रही है ।
रौज़ा रोड का काम पूरा
Rauza Road near Rungata Vidyalaya
जिटी रोड स्थित सब्जी मंडी से लेकर डॉक्टर गीता वर्मा कुशवाहा के हॉस्पिटल होते हुए रूंगटा विद्यालय तक का कार्य पूरा हो चुका है ।
रौज़ा रोड नंबर 1 / प्रभाकर रोड का काम पूरा
कम्पनी सराय रौज़ा रोड नंबर 1 अर्थात प्रभाकर रोड में पुरानी सड़क के उपर नय सड़क का नवनिर्माण कार्य पूरा हो चुका है ।
**Advertisement
आपको बताते चलें कि , इस पूरे प्रोजेक्ट की शुरुआत यहीं से हुई थी । लगभग एक महीना पूर्व कार्य शुरू हुआ था ।
**Advertisement
सबसे पहले यानी 1st फेज में रौज़ा रोड नंबर. 1 स्थित मारुति पैलेस से लेकर गुड्डू महतो का फार्म हाउस , श्यामबाबू चाय दुकान होते हुए स्टैनफोर्ड स्कूल से आगे स्थित मकबरा चारमूहान तक नई सड़क का निर्माण 15-20 दिन पहले पूरा हुआ था । इसके बाद रौज़ा रोड में कार्य शुरू हुआ था ।
मकबरा के बाहरी तरफ का रोड
**Advertisement
शेरशाह सूरी रौज़ा के बाहरी तरफ के रोड में दो तरफ का कार्य पूरा हो चुका है , जबकि अन्य दो तरफ का कार्य प्रगति पर है ।
यहां का काम पूरा | Shershah Tomb New Road
New Road Near Rauza Main Gate
आपको बताते चलें कि , मकबरा के मेन गेट और कुशवाहा बाज़ार करपुर्वा तीन मुहान के तरफ जाने वाली सड़क का कार्य पूरा हो चुका है ।
यहां पर काम बाकी है ,लेकिन कार्य प्रगति पर है
बांध रोड, लश्करीगंज और बस्तीमोड़,शिवघाट भारतीगंज के सामने से गुजरने वाली रौजा की बाहरी सड़क का कार्य अभी निर्माणाधीन है । मजदुर और मशीन कार्यस्थल पर डेरा जमाए हुए हैं । प्रायः शाम को अलकतरा गर्म करने वाला काम शुरू होता है , जबकि सड़क निर्माण कार्य मुख्य रूप से रात में होता है ।
सासाराम में करोना ,चुनाव, त्योहार : 2020 यानी विश्व भर कर लिए एक भारी भरकम और मनहूस वर्ष । इस करोना काल में बिहार का सासाराम शहर भी वैश्विक प्रभाव से अछूता नहीं रहा । शिक्षक वेतन के लिए परेशान हैं तो छात्र फीस के लिए परेशान हैं और इन सब के बीच नेता जी !! नेता जी भी वोटों के लिए परेशान हैं । हर जगह भाग दौड़ है….दौड़ के बाद थकान है और उसके आगे लाचारी , बेबसी की मार है ।
इस भारी समय में शहर के व्यवसायियों के व्यवसाय पर क्या असर पड़ा है , चलिए जानने की कोशिशें करते हैं।
Table of Contents
क्वालिटी टेलर्स
Quality tailors
50 वर्षों से टेलरिंग करने वाले परिवार के दूसरे पीढ़ी के सदस्य और शहर के ठाकुर मार्केट स्थित प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर डॉ जावेद अख्तर जी बताते हैं कि , इस मुश्किल दौर में ग्राहकों की भीड़ में कमी आई है ।
**Advertisement
पहले इनका दुकान खचाखच भरा रहता था, रात को भी कारीगर काम करते थें लेकिन अब इसमें गिरावट आई है । काम अभी भी हो रहा है, त्योहारों में देर रात तक काम चल रहा है लेकिन इस बार पहले वाली बात नहीं है ।
**Advertisement
पप्पू जी बताते हैं कि, अभी अपर मिडिल क्लास की भीड़ ही आ रही है, खास कर पर्व त्योहारों के लिए । नॉर्मल सिलाई के ग्राहक कम हुए है ।
मंगलम साड़ी एंड ज्वेलर्स
Mangalam saree and jewellers sasaram
शहर के प्रतिष्ठित दुकानों में सुमार धर्मशाला रोड स्थित मंगलम साड़ी एंड ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर श्री राजेन्द्र प्रसाद जी कहते हैं कि एफडीआई के कारण, करोना से डबल मार पड़ा है व्यापारियों पर ।
**Advertisement
एफडीआई यानी फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट से बड़े व्यापारियों , ऑनलाइन बिजनेस और विदेशी कम्पनियों को फायदा हुआ है लेकिन, लोकल व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ।
**Advertisement
व्यापार में भारी गिरावट है , लॉकडॉउन अवधी में दुकानें बन्द थीं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि कम से कम उस पीरिएड का बिजली बिल माफ हो या कम किया जाए । इससे व्यापारियों के जख्म पर थोड़ा बहुत मरहम जरूर लगेगा ।
राज ज्वेलर्स
Raj Jwellers Sasaram
सासाराम के नामी प्रतिष्ठानों में से एक राज ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर लिटिल बताते हैं की , ज्वेलरी का बाज़ार मंदा है ।
करोना काल में आर्थिक संकटों का सामना सभी को करना पड़ा है, इसलिए लोगों की पर्चेजिंग पॉवर में व्यापक घटोटरी हुई है । सरकार को चाहिए कि , व्यवसायों को सब्सिडी दे या टैक्सों में कुछ कंसेसन दे ताकि अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सके ।
अगर आप स्वाद और व्यंजनों के शौकीन हैं तो यह खबर आपही के लिए है । सासाराम में आज से शहर का पहला फूड कैफे आज से आम नागरिकों के लिए खुल गया है । इस फूड कैफे (Food Cafe) नाम Aura- Deliciously Different है ।
Table of Contents
कहां पर है Aura- Deliciously Different Food Cafe ?
Aura – Deliciously Different
शहर के धर्मशाला रोड में नवनिर्मित VL Square नाम के मार्केट कांप्लेक्स के अंदर है “औरा फास्ट फूड कैफे” (Aura Deliciously Different) ।
शहर का पहला फूड कैफे
Food items
आपको बताते चलें कि , शहर में कई रेस्टुरेंट पहले से हैं लेकिन फास्ट फूड के लिए डेडीकेटेड कैफे नहीं है । यह अपने तरह का सासाराम का पहला फ़ास्ट फूड कैफे होगा ।
क्या क्या मिलेगा ?
American Pizza
कैफे मालिक बताते हैं कि, यहां पर विदेशी और देशी दोनों तरह के फास्ट फूड उपलब्ध रहेंगे । पिज्जा, बर्गर, हॉट डॉग सहित कई अन्य आईटम्स उपलब्ध रहेंगे ।
बिरयानी का छोटा भाई राइस बॉल आया है
बिरयानी से मिलता जुलता लेकिन उससे थोड़ा अलग डिश राइस बॉल लोगों को खूब लुभा रहा है । कैफे मालिक बताते हैं की यह स्पेशल आइटम है ।
मंचूरियन और चाइनीज़ भी रेस में
ड्राई मंचूरियन और ग्रेभी मंचूरियन भी कम स्पाइसी नहीं है । इसके अलावे भी कई चाइनीज़ आईटम्स स्वाद प्रेमियों की पहली पसंद बन रहें हैं ।
ऑनलाइन डिलेवरी
Aura food items
कैफे मालिक बताते हैं कि, ऑनलाइन डिलेवरी की भी सुविधा उपलब्ध है । फिलहाल वॉट्सएप नंबर 977 1639 626 के माध्यम से डिलेवरी सर्विस मुहैया करवाई जा रही है । लेकिन जल्द ही स्विगी और अन्य स्टैंडर्ड फूड डिलीवरी एप्स से ऑनलाइन डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ।
स्टैंडर्ड और साफ सफाई है प्राथमिकता
Yummy !!
कैफे मालिक का कहना है कि साफ सफाई और स्टैंडर्ड उनकी पहली प्राथमिकता है । इसके लिए किचेन के अंदर विशेष व्यवस्था की गई है ।
वेज नॉन वेज दोनों उपलब्ध
So Tasty
यहां पर दोनों तरह के आइटम मिलेंगे । वेज और नॉन वेज आईटम मेन्यू के अंदर दर्ज है । मेन्यू देख कर आईटम मंगाया जा सकता है।
शहर का बाज़ार बढ़ रहा है
पत्थर उद्योग के बंद होने के बाद शहर के बाज़ार को भारी नुकसान हुआ था । बाजारों के फैलने की रफ्तार धीमी हो गई थी । जब पत्थर उद्योग चल रहा था तो सासाराम के बाजारों का विकास अपने पीक पर था । शोरूम पर शोरूम खुल रहे थें । इससे खोलने वाले मालिकों को तो फायदा हो ही रहा था , साथ में उन शोरूम में काम करने वाले गरीबों को भी रोजगार मिल रहा था ।
लेकिन एक बार फिर इस तरह के स्टैंडर्ड प्रतिष्ठानों के खुलने से शहर के बाज़ार को रफ्तार मिलेगा । कई अन्य प्रतिष्ठान भी खुलेंगे , शहर का स्टैंडर्ड बढ़ेगा और विकास भी होगा ।
शहर के विकास में बाजारों का रोल
दिल्ली , बैंगलोर, मुंबई कहीं भी जाइएगा और अगर वहां के मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियों को एक तरफ छोड़ कर बात करें तो , उन शहरों के बज़ार और प्रतिष्ठान ही उस शहर को बड़ा या आकर्षक बनाते हैं । शादियों और अन्य मौकों पर लोग बड़े शहरों में शॉपिंग के लिए रुख करते हैं । उन शहरों के बजारें और दुकानें ही लोगों को आकर्षित करते हैं ।
उदाहरण के रूप में दिल्ली का कैनाट पैलेस या बंगलुरू का एमजी रोड को ही देख लीजिए, इन जगहों पर एक से बढ़ कर एक स्टैंडर्ड शोरूम और दुकानें हैं । देश भर से लोग यहां पर घूमने और खरीदारी के लिए जाते हैं । जो बैंगलोर जाए और वहां का एमजी रोड नहीं घूमे, तो समझिए उसने बैंगलोर को देखा ही नहीं । यही स्थिति दिल्ली के कैनोट पैलेस के साथ भी पैदा होती है ।
लोकल में पटना , बनारस या रांची को भी इस रूप में देख सकते हैं । शादियों में बड़ी संख्या में छोटे शहरों से लोग शॉपिंग करने इन शहरों में जाते हैं । क्यूंकि वहां पर बड़ी बड़ी दुकाने हैं, कई तरह स्टैंडर्ड आईटम्स और ब्रांड मिलते हैं ।क्या वैसे ब्रांड सासाराम में मिलने लगेगा तो लोग शॉपिंग करने दूसरे शहरों में जाएंगे ? क्या पटना के लोग शॉपिंग करने बनारस जाते हैं ? नहीं !!
पटना के लोग दिल्ली जा सकते हैं , क्यूंकि वह उससे बड़ा शहर है। जो पटना नहीं मिलेगा वो दिल्ली मिलेगा । लेकिन पटना वाले डेहरी या सासाराम क्यूं आएंगे ?
भारत के नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित मेडिकल परीक्षा नीट (NEET 2020) में एक बार फिर सासाराम के बच्चे बच्चियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।
Table of Contents
दिव्यांगी का NEET 2020 में बेहतर प्रदर्शन
सासाराम के ईश्वर चंद विद्यासागर स्कूल अकादमी के दिव्यांगी ने शानदार सफलता हासिल किया है । इन्होंने सामान्य कैटेगरी अन्तर्गत कुल 724 अंको में से 642 अंक प्राप्त किया है ।
**Advertisement
सासाराम के रायपुर चोर उच्च विद्यालय के प्राचार्य राजेश नारायण सिंह और अंजू सिंह की सुपुत्री है दिव्यांगी ।
**Advertisement
इनके दादा जी जगदीश नारायण सिंह और रामप्रवेश सिंह ईश्वर चंद विद्यासागर स्कूल अकादमी के ही प्रबंधक है ।
डीएवी के बच्चियों ने सफलता हासिल किया
स्थानीय डीएवी स्कूल से सभ्यता पांडे, मोनिषा, अमीषा, ऋचा, प्रतिज्ञा एवं स्नेहा ने सफलता हासिल किए है ।
**Advertisement
शिक्षक रवि पांडेय ने बताया कि इनके सफलता से डीएवी स्कूल परिवार में खुशी की लहर है ।
एबीआर फाउंडेशन के विद्यार्थियों ने भी सफलता प्राप्त किया
एबीआर फाउंडेशन स्कूल के शितांश कुमार और मंशिका
सासाराम के एबीआर फाउंडेशन स्कूल के शितांश कुमार और मंशिका कुमारी ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया है । विद्यालय के सचिव पृथ्वीपाल सिंह जी ने बताया की शितांस ने सामान्य कैटेगरी अन्तर्गत 3454 रैंक प्राप्त किया है, जबकि मंशीका ने अनुसूचित जनजाति अन्तर्गत 5289 रैंक प्राप्त किया है ।
इन दोनों विद्यार्थियों के सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है ।
विजया ने सफलता प्राप्त किया
महावीर स्थान सासाराम निवासी अधिवक्ता रामाकांत तिवारी जी की सुपुत्री विजया ने सामान्य कैटेगरी से 1403 रैंक प्राप्त किया है । विजया ने वाराणसी से नीट परीक्षा की तैयारी किया है ।
Durga Puja Sasaram भारतीय संस्कृति में दशहरा त्योहार एक बड़ा पर्व होता है । इसमें मां शक्ति की आराधना की जाती है ।
Table of Contents
समाज के लिए वरदान है दशहरा
**Advertisement
दशहरा आम भारतीयों के घर खुशियों का सौगात ले कर आता है, तो दूसरी तरफ गरीबों के लिए रोजगार और जीविका का साधन मुहैया करवाता है । मूर्तिकार दशहरा के कमाई से वर्ष भर खाने और परिवार के लालन पालन का इंतेजाम कर पाते हैं।
नेताओं के प्रपंच से आफत
करोना काल में बिहार में चुनाव हो रहा है । नेताओं की बड़ी बड़ी सभाएं हो रही है । नेताओं के पंडाल बन रहे हैं । लाखों के हुजूम में सोशल डिस्टेंसिंग की धाजिया उड़ाई जा रही है । पानी की तरह पैसे बहाए जा रहे हैं ।
**Advertisement
लेकिन करोना को ढाल बना कर ,पढ़े लिखों को रोजगार देने में असक्षम सिस्टम ने परंपरागत मूर्तिकारों को भी गरीब से दरिद्र बनने के लिए छोड़ दिया है । सरकारी फरमान है कि पूजा पंडाल नहीं बनेंगे । लॉकडॉउन ने तो पहले से ही सबका कमर तोड़ रखा है, अब उपर से नेताओं के प्रपंच ने जीना भी मुहाल बना दिया ।
सासाराम के मूर्तिकार कराह रहे हैं
दुर्गा पूजा की मूर्तियां कई महीने पहले से बननी शुरू हो जाती हैं। सासाराम के जगदेव पथ, बौलिया रोड, प्रतापगंज, शोभगंज, बांध रोड, गजराण इत्यादि मुहल्लों में मूर्तिकार बड़ी संख्या में रहते हैं।
**Advertisement
लंबे लॉकडाउन में पहले से अर्जित धन संसाधन गंवा चुके प्रयाग आर्ट्स, रघुनाथ आर्ट्स सहित अन्य सभी बड़े छोटे मूर्तिकार इस बार मूर्ति बनाने के बाद , बिक्री नहीं होने के कारण अंदर से टूट चुके हैं ।
PratapGanj Sasaram
छोटे मूर्तिकार अपना दुख बताते हुए रोने लग जा रहे हैं ।
यह भी था रास्ता | Durga Puja Sasaram
करोना के बीच पर चुनाव कराने वाले ढोंगी सिस्टम अगर दुर्गा पूजा नहीं मनाने देना था तो कम से कम लोकल स्तर पर बिना भव्य पंडाल के मूर्ति रखने देना चाहिए था ।
**Advertisement
यह नियम बन सकता था कि, उसी मुहल्ले के लोग उसमे आएंगे , एक मुहल्ले के लोग दूसरे मुहल्ले में घूमने नहीं जाएंगे । इससे समाज में एक अच्छा मेसेज भी जाता और मूर्तिकारों के घरों में चूल्हे भी जलते।
प्रिय साथियों, कृपया अपने आस पास के छोटे मूर्तिकारों का यथा संभव आर्थिक मदद जरूर करें । अगर आप जा सकते हैं तो ,उपर में बताए गए मुहल्लों में जा कर भी अपने बुद्धि विवेक का इस्तेमाल करते हुए जो सच में जरूरतमंद दिखे उनकी मदद जरूर करें ।
सिस्टम से सवाल
जब चुनाव हो सकता है, रैली हो सकता है, जनसंपर्क यात्रा हो सकता है तो दुर्गा पूजा क्यूं नहीं ?
MLA Sasaram 2020 : एक सशक्त वोटर ,एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है । बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है, सासाराम यानी विधानसभा नंबर 208 भी बिहार का ही अंग है । ऐसे में यह शहर पीछे कैसे रहता ।
“सासाराम कि गलियां” नेताओं के चहलकदमी से गुलजार हो चुकी हैं । चौक चौराहों पर राजनैतिक चर्चों का दौर है ।
पिछले कई वर्षो की भांति , इस वर्ष भी रोहतास जिले के सातो विधानसभा में सासाराम सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीद्वारों ने नामांकन किया था । नामांकन करने वाले कुल 26 लोग थें । 6 लोगों के नामांकन रद्द हो गए , तो अब कुल 20 प्रत्यासी मैदान में बचे हैं ।
इनमें से मुख्य लड़ाई जदयू और राजद के बीच है । लोजपा भी खूंटा गाड़ कर खड़ी है । तो आईए अब इन तीनों पार्टियों के नेताओं के बारे में जानते हैं और सशक्त वोटर बन कर , सशक्त राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का प्रयास करते हैं ।
डिस्क्लेमर : किसी भी शहर के बिजली , पानी, सड़क जाम, व्यापक स्तर पर जल जलमाव, कानून व्यवस्था , रोजगार के लिए मुख्यमंत्री ,राज्य सरकार से पहले वहां के विधायक जिम्मेदार ठहराए जाते हैं ।
तो दूसरी तरफ, ऊपर में लिखे हुए सभी मापदंडों को पूरा करने पर मुख्यमंत्री ,राज्य सरकार से पहले किसी भी शहर के विधायक को ही क्रेडिट भी मिलता है ।
इन्हीं मापदंडों और बिंदुओं के आधार पर नीचे के नेताओं का मूल्यांकन किया जा रहा है ।
बाईपास सड़क का उद्घाटन ( करगहर विधायक का भी बराबर योगदान ) ।
मां तुतला भवानी धाम बना इको पार्क , फ्लोटिंग ब्रिज ( ऊपर के लाल रंग में डिस्क्लेमर के अनुसार ) ।
निर्माणाधीन सरकारी आईटीआई कॉलेज, ।
बिजली की स्थिति में सुधार और मुहल्लों के तार अब प्लास्टिक कवर में ।
शेरशाह मकबरा के चारो तरफ और रौजा रोड , प्रभाकर रोड में नई सड़क ।
Cons :
सासाराम में अभी भी सड़क जाम ।
सासाराम शहर में जल जलमाव ।
पुराने शहर में पानी की समस्या ।
लंबित मुनिसिपल डीपीआर विधानसभा से पास नहीं ।
मां ताराचण्डी धाम का पर्यटन के दृष्टि से समुचित विकास ।
शेरशाह रौजा से जल निकासी कि समस्या ।
उच्च शिक्षा के लिए सासाराम शहर में सरकारी मेडिकल कॉलेज या इंजिनियरिंग कॉलेज का नहीं होना ।
**Advertisement
2 . राजेश गुप्ता
Rajesh Gupta
पार्टी
राजद
निशान
लालटेन
सुप्रीमो
तेजस्वी यादव
गठबंधन
महागठबंधन
पिता
बैजनाथ गुप्ता
पता
तकिया, सासाराम
क्रिमिनल केस
0 ( चुनाव आयोग के अनुसार एक भी नहीं )
शिक्षा : स्नातक / बिए ( आर्ट्स )
Rajesh Gupta Education
राजेश कुमार गुप्ता जी का हिसाब किताब
Pros
साफ, शिक्षित,बेदाग छवि, भ्रष्टाचार के दाग़ नहीं ।
ये पहली बार चुनाव लड़ रहें हैं , इसलिए काम का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
Cons
राजनैतिक अनुभव : 0 ( राजनैतिक अनुभव नहीं है ) ।
ये पहली बार चुनाव लड़ रहें हैं , इसलिए इनके कमियों/ फेलियर का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
**Advertisement
3 . रामेश्वर चौरसिया
Rameshwar Chaurasiya
पार्टी
लोजपा
निशान
बंगला
सुप्रीमो
चिराग पासवान
गठबंधन
केंद्र में राजग , राज्य में स्थिति साफ नहीं
पिता
विश्वनाथ प्रसाद
पता
नोखा
क्रिमिनल केस
0 ( चुनाव आयोग के अनुसार एक भी नहीं )
शिक्षा : स्नातकोत्तर /मास्टर्स
Rameshwar Chaurasiya Education
रामेश्वर चौरसिया जी का हिसाब किताब
Pros
साफ, शिक्षित,बेदाग छवि, भ्रष्टाचार के दाग़ नहीं ।
अनुभव : नोखा से विधायक रह चुके हैं और भाजपा के राष्ट्रीय टीम में काम करने का अनुभव ।
ये सासाराम से कभी विधायक रहें नहीं हैं , इसलिए काम का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
Cons
ये सासाराम से कभी विधायक रहें नहीं हैं , इसलिए सासाराम के दृष्टिकोण से इनके कमियों / फेलियर का विवरण उपलब्ध नहीं है ।
**Advertisement
अन्य 17 प्रत्यासी भी मैदान में
प्रत्यासी का नाम
पार्टी का नाम
अरुण कुमार कुशवाहा
हिन्दू समाज पार्टी
अरविंद सिंह कुशवाहा
राष्ट्रीय समानता दल
अजय कुमार सिंह
संयुक्त विकास पार्टी
राजीव रंजन टूटूल
भारतीय सबलोग पार्टी
लक्ष्मी देवी
प्राऊटिस्ट सर्व समाज
यमुना चौधरी
ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट
बादल कुमार
बहुजन मुक्ति पार्टी
जगतेंदू कुमार
राष्ट्र सेवा दल
अमला त्रिपाठी
प्लूर्ल्स पार्टी
आशुतोष सिंह
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
उदय अमर सिंह
निर्दलीय
उर्मिला कुंवर
निर्दलीय
दिन दयाल सिंह
निर्दलीय
मुनेश्वर गुप्ता
निर्दलीय
राम सागर द्विवेदी
निर्दलीय
सत्यानंद कुमार
निर्दलीय
सतेंद्र कुमार सत्या
निर्दलीय
**Advertisement
यहां से 26 में से 6 का नामांकन रद्द होने के बाद, 20 प्रत्यासी मैदान में हैं । हालांकि जनता के चर्चों का केंद्र शुरुआत के डिटेल में बताए गए 3 नेता ही हैं । टीवी और अखबारों में भी इन्हीं तीन प्रत्याशियों के उपर प्रोग्राम घूम रहा है । सासाराम का चुनाव द्विपक्षीय नजर आ रहा है । रामेश्वर चौरसिया के आ जाने से त्रिकोणीय भी बताया जा रहा है ।
मतदातओं से अपील :
Sasaram Ki Galiyan आप सभी मतदाताओं से अपील करता है कि, अपने बुद्धि, विवेक और इच्छा से 20 प्रत्याशियों में से किसी अच्छे प्रत्यासी को ही चुने । किसी के दबाव में आकर वोट नहीं करें । जाति ,धर्म से ऊपर उठ कर सासाराम शहर के हित में ही मतदान करें ।
सासाराम के फजलगंज में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत बनने वाला खेल भवन (Khel Bhavan) अंतिम चरण में पहुंच गया है । सासाराम के प्रतिभाओं को निखारने और उन्हे उचित एन्वारमेंट मुहैया कराने के उद्देश्य से इस भवन का निर्माण हुआ है ।
Table of Contents
तीन मंजिला है इमारत | 3 Floor Khel Bhavan
khel bhawan sasaram
इस खेल भवन का इमारत तीन मंजिला है । तीन मंजिला इमारत में विभागीय अधिकारी का दफ्तर , इंडोर, रिसेप्शन कक्ष समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगे।
**Advertisement
पहले मंजिल पर : रिसेप्शन, गार्ड रूम, इंडोर व जेनरेटर कक्ष होगा ।
दूसरे मंजिल पर : दूसरा इंडोर, हॉल, चेंजिंग रूम समेत अन्य सुविधाएं होगी।
तीसरे मंजिल पर : अन्य अधिकारी के दफ्तर, स्टोर रूम व अन्य व्यवस्था होगा ।
और क्या क्या सुविधाएं होंगी ?
आपको बताते चलें कि अंतिम चरण में पहुंच चुके खेल भवन में आधुनिक तकनीक का मल्टी जिम, प्रतियोगिता सेन्टर, एरोबिक हाॅल, कुश्ती, ताइक्वांडो एरिना, कांफ्रेंस हाॅल, टेबल टेनिस आदि खेलो की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी।
खेल पदाधिकारी,रोहतास का कार्यालय भी इसी भवन में मौजूद होगा । खेल भवन में जिम एवं अन्य सभी केंद्र पूर्ण रूप से आधुनिक उपकरण युक्त होंगे।
शौचालय की व्यवस्था
**Advertisement
इस खेल भवन में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग सेपरेट शौचालयों की व्यवस्था हुई है ।
कहां है यह खेल भवन ?
स्थानीय न्यू स्टेडियम , फजलगंज के परिसर के अंदर यह भवन स्थित है ।
**Advertisement
आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत नए भवन को मल्टीपरपस हॉल के पीछे बैडमिंटन कोट के पास बनाया गया है ।
बिहार का पहला खेल भवन
आपको बताते चलें कि करीब 1.5 -2 वर्ष पूर्व सासाराम और पूर्णिया में खेल भवन स्वीकृत हुए थें । जिसमे तकनीकी कारणों के चलते पूर्णिया खेल भवन में उसी समय विलम्ब हो गया था । 6.50 करोड़ से निर्मित , सासाराम का खेल भवन सूबे का पहला खेल भवन है ।