Friday, October 24, 2025
Home Blog Page 16

सड़क जाम पर DM सख्त ,कल करेंगे हाईलेवल मीटिंग | DM Dharmendra Kumar Action

0
DM Dharmendra Kumar Action

DM Dharmendra Kumar Action : वर्षों से पुरानी जीटी रोड पर चली आ रही जाम की समस्या से अब शायद लोगों को जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि इसके लिए जिले में आए नए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गहन जानकारी हासिल किया है। साथ ही साथ जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement**

इसी के तहत पोस्ट ऑफिस चौराहे पर लगने वाला जाम और उससे लोगों निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने 2 फरवरी को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिले के सभी वरीय अधिकारियों के साथ बैठक का निर्णय लिया है। बैठक में नासूर बन चुके जाम से लोगों छुटकारा एवं अतिक्रमण को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही साथ आवागमन को सुचारू बनाने के लिए भी सभी अधिकारियों से राय मशवरा लिया जाएगा।

सांसद , वर्तमान व पूर्व विधायक भी होंगे शामिल

बड़े पैमाने पर होने वाली इस बैठक में सासाराम लोक सभा सांसद छेदी पासवान, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक जदयू डॉक्टर अशोक कुमार, भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद,

**Advertisement
**Advertisement

जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल कोचस के कार्यपालक अभियंता, बुडको के कार्यपालक अभियंता, नगर परिषद सासाराम के कार्यपालक पदाधिकारी, सासाराम नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष, यातायात प्रभारी, व्यवसायिक संघ सासाराम के अध्यक्ष एवं सचिव, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा टैंपू एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव तथा ठेला एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव को इस बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया गया है।

बता दें कि सड़क जाम को लेकर पहली बार जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह के बड़े पैमाने पर बैठक आयोजित किया जा रहा है। बैठक में शामिल लोग पोस्ट ऑफिस पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अपनी अपनी राय एवं विचार रखेंगे। विदित हो कि सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस चौक पर विगत कई वर्षों से जाम की समस्या से लोगों को प्रतिदिन रूबरू होना पड़ता है। वर्तमान में जाम की समस्या भयावह हो चुकी है। कोई ऐसा दिन नहीं रहता जब पुरानी जीटी रोड जाम ना होता हो।

**Advertisement

इस जाम में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। बताते चलें कि 3 दिन पूर्व ही देर शाम जिलाधिकारी स्वयं पैदल ही अपने कार्यालय से निकलकर मुख्य सड़कों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास लगने वाले जाम के कारणों का पता लगाया। देर शाम जिलाधिकारी को पैदल सड़कों पर जाम का जायजा लेते देख शहरवासियों में एक उम्मीद की किरण जगी है। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी इस जाम से लोगों को कैसे छुटकारा दिलाएंगे।

**Advertisement
**Advertisement
**Advertisement

कड़ाके की ठंड में रात को सड़क पर निकले DM सासाराम धर्मेंद्र कुमार

0
DM सासाराम धर्मेंद्र कुमार

वर्षों से रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में पुरानी जीटी रोड पर जाम की समस्या से अब शायद लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है ,क्योंकि इसके लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। चौक पर लगने वाले जाम का मुख्य वजह से लेकर इससे निजात दिलाने के लिए उपायों पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं।

Advertisement**
**Advertisement

उसी के तहत गुरुवार की देर शाम जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पैदल ही अपने कार्यालय से निकलकर पुरानी जीटी रोड पर भ्रमण किया और जाम के समस्या का जायजा लिया । जिलाधिकारी को पैदल सड़क पर उतरते देख शहरवासियों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद जगी है।

जिलाधिकारी के सड़क पर निकलते ही लोगों को यह बस समझते देर नहीं लगी की जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सड़क जाम के समस्या का हल तलाश में निकले हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात पैदल सड़क पर निकल कर जिलाधिकारी द्वारा जन समस्याओं के निदान हेतु उठाए गए इस कदम की सराहना लोगों के ज़ुबान से सुनने को मिलना शुरू हो गया है।

**Advertisement

हालांकि  लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले कितने दिनों में लोगों को इस जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

**Adverisement
**Advertisement
Keerana
**Advertisement
**Advertisement

करोना वैक्सीन का सासाराम DM ने किया उद्घाटन, सफाईकर्मी को पहला टीका लगा | Corona Vaccine

0
Corona Vaccine
cov19 vaccine inauguration by DM Sasaram

Corona Vaccine  : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में एक साथ कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत शनिवार को रोहतास जिले में भी हो गई। रोहतास जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने इस टीकाकरण अभियान का शुरुआत किया ।

**Advertisement

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए उद्घाटन केंद्र पहुंचते ही सबसे पहले अपने हाथों को सैनिटाइज किया उसके बाद केंद्र का उद्घाटन करके वेटिंग रूम, टीकाकरण रूम, एवं ऑब्जर्वेशन रूम का भी निरीक्षण किया।

1st Day Corona Vaccine Rohtas

इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस संक्रमण से बचाव के लिए अपने ही देश में बने टीका का आज हम इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई है और सभी केंद्रों पर पूरी तरह से प्रशिक्षित लोग इस टीकाकरण अभियान में लगाये गए हैं।

**Advertisement

वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि टीकाकरण अभियान में आगे आयें और कोरोना जैसी भयंकर महामारी से खुद को सुरक्षित रखें। वही जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में प्रथम लाभार्थी महिला सफाई कर्मी से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना।

सफाईकर्मी से हुई टीकाकरण की शुरुआत | Corona Vaccine

cov19 vaccine inauguration sasaram
cov19 vaccine inauguration sasaram

टीकाकरण की शुरुआत जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल में कार्यरत महिला सफाई कर्मी से की गयी । उसके बाद वहां पहुंचे अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बारी- बारी से कोविड-19 का टीका लिया। जिले में टीकाकरण की शुरुआत डीआईओ से होनी थी परंतु देर शाम विभागीय आदेश के अनुसार इसकी शुरुआत सफाई कर्मी से की गयी।

जिले के 9 केंद्रों पर टीकाकरण की हुई शुरुआत 

रोहतास जिला में टीकाकरण के लिए कुल 9 केंद्र बनाए गए हैं|

**Advertisement

जिसमें सासाराम, डेहरी, बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल के अलावा सासाराम पीएचसी, चेनारी पीएचसी, काराकाट पीएचसी, करगहर पीएचसी, शिवसागर पीएचसी एवं नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक साथ टीकाकरण की शुरुआत की गई।

सभी केंद्रों पर किया गया कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन

टीकाकरण के दौरान जिले के सभी 9 केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन किया गया। इसके लिए सभी केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर सेनेटाइजर का इंतजाम किया गया था।

**Advertisement

इसके अलावा वेटिंग रूम, टीकाकरण रूम एवं ऑब्जर्वेशन रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया टीकाकरण के दौरान जो भी गाइडलाइंस है उसको पूर्ण से पालन किया जा रहा है।

**Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर साफ सफाई का भी पूर्ण ख्याल रखा गया है। साथ ही जागरूकता अभियान को लेकर बैनर एवं पोस्टर भी लगाया गया है।

सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया

cov19 vaccine inauguration sasaram

कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने को लेकर सभी सभी केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। टीकाकरण के लिए आए स्वास्थ्य कर्मी के अलावा अन्य लोग भी सेल्फी प्वाइंट पॉइंट पर सेल्फी लेते देखे गए।

सासाराम पहुंचा करोना वैक्सीन वैक्सीन, टीकाकरण कल से शुरू | Covid Vaccine Sasaram

0
Covid Vaccine Sasaram

Covid Vaccine Sasaram : लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने को लेकर तैयार वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। जिले में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सुरक्षित तरीके से पहुंच गयी । वैक्सीन की पहली खेप लाने के लिए स्वयं डीआईओ डॉ आरकेपी साहू दल बल के साथ औरंगाबाद के लिए सुबह 9 बजे रवाना हुए और कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर 2 बजे तक कोरोना वैक्सीन को लेकर जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे।

टीकाकरण कल से शुरू | Covid Vaccine Sasaram

बता दें कि कल से राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के शुभारंभ को लेकर रोहतास जिला स्वास्थ विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है।

**Advertisement

रोहतास जिला मुख्यालय के अलावा जिले के आठ अन्य केंद्रों पर कल से शुरू हो रहे टीकाकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की तैयारी अब अंतिम रूप में पहुंच गई है।

ट्रेनिंग और तैयारियां पूरी हो चुकी है

**Advertisement

करोना टीकाकरण के लिए सभी स्तर का प्रशिक्षण भी लगभग लगभग पूरा कर लिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं से लेकर जीएनएम /एनएम एवं अधिकारियों तक का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है।

सासाराम के स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार की दोपहर जिले में वैक्सीन की पहली खेप पहुँचने पर स्वास्थ्य कर्मियों में काफी उत्साह देखा गया।

इनको पहले वैक्सीन मिलेगा 

cov-19 vaccine sasaram

बता दें कि पहले चरण के टीकाकरण अभियान में सर्वप्रथम जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने पहले ही विभाग को स्वास्थ्य कर्मियों की विस्तृत जानकारी और आंकड़ा भेज दिया है। जिले में कुल 13438 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका प्रथम चरण में पड़ने वाला है।

1 दिन में 100 लोगों को पड़ेगा टिका

**Advertisement

डीआईओ डॉ आरकेपी साहू ने बताया कि टीका केंद्र पर ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए प्रतिदिन 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है।

**Advertisement

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को टीका देकर 30 मिनट तक निगरानी में रखना है। इस हिसाब से टीकाकरण में समय को देखते हुए निर्धारित लक्ष्य कम रखा गया है।

**Advertisement

डॉ साहू ने बताया कि टीकाकरण में किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं रहेगी उचित व्यवस्था के साथ टीकाकरण किया जाएगा।

आज जिले के सभी केंद्रों पर पहुंच जाएगी कोविड की वैक्सीन

सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया वैक्सीन की पहली खेप गुरुवार की दोपहर पहुंच गयी है और 15 तारीख को सभी 9 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन पहुंच जाएगी । उन्होंने बताया कि सभी 9 केंद्रों पर वैक्सीन को रखने के लिए डीप फ्रीजर की व्यवस्था भी हो गयी है ।

Deep Freedzer Sasaram

इसी डीप फ्रीजर में यह वैक्सीन सभी केंद्रों पर राखी जाएगी । वहीं सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार एवं डीआईओ डॉ आर के पी साहू ने जिले में वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ मीडिया कर्मियों को भी बधाई दी ।

स्वदेशी रेस्टुरेंट खुलते ही बनने लगा ब्रांड , स्वाद प्रेमियों के लिए सिटी सेंटर का फील | Swadeshi Restaurent Sasaram

0
Swadeshi Restaurent Sasaram

Swadeshi Restaurent Sasaram : यदि आप शहर के किच किच से दूर अपनों के साथ शांति भरे माहौल में लजीज व्यंजनों के स्वाद प्रेमी हैं तो यह खबर आपके लिए ही है । सासाराम का स्वदेशी रेस्टुरेंट अपने खुलने के एक महीने के अंदर ही सिटी सेंटर के रूप में पहचान बनाने में सफल हुआ है । कपल्स , फैमिली एंड फ्रेंड्स को प्राइवेट कंपार्टमेट्स को खूब भा रहा है ।

कहां है स्वदेशी रेस्टुरेंट

रेस्टुरेंट के ऑफिसियल एड्रेस के अनुसार यह सासाराम के कुशवाहा चौक , नई नहर बेलाढ़ी में स्थित है । ( बेदा सूर्य मन्दिर के सामने) |

क्या क्या है स्पेशल

चाइनीज, काउंटी,पैंटी, वेज , नॉन वेज, ब्रेकफास्ट, लंच,डिनर, स्नैक्स, आइस क्रीम, स्वीट सहित लगभग 10-15 तरह के मेनू में 60 से 80 आइटम उपलब्ध है ।

कॉमन हॉल विथ साउंड सिस्टम

रेस्टुरेंट के सेंटर में एक कॉमन हॉल मौजूद है , सोफ़ा और फैंसी लाइट्स के साथ साउंड सिस्टम वातावरण को आकर्षक तथा रिलैक्सिंग बना देते हैं ।

प्राइवेट कंपार्टमेट्स / केबिन लुभा रहा है लोगों को

 

प्राइवेसी , शांति और कैंडल लाइट / डिम हिलॉजेन लाइट पसंद लोगो को स्वदेशी रेस्टुरेंट का ₹ 250 का प्राइवेट कंपार्टमेट्स जिसमे 8-12 लोग एक साथ बैठ सकते है , खूब लुभा रहा है ।

बर्थडे पर स्पेशल डिस्काउंट

 

रेस्टुरेंट मालिक कृष्णा महतो जी ने बताया की , बर्थडे के मौकों को खास तथा यादगार बनाने के उद्देश्य से रेस्टुरेंट के तरफ से स्पेशल डिस्काउंट / सेवाएं दी जाती है ।

ऑनलाइन डिलेवरी भी

 

यहां पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है । सासाराम के 4-5 किलोमीटर के रेंज में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । इसके लिए आपको
76 320 20376 पर संपर्क करके ऑर्डर बुक कराना होगा । इसी नंबर पर वॉट्सएप सेवा भी उपलब्ध है ।

रविवार को भी खुला

यह रेस्टुरेंट रविवार को भी ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है।

पार्किंग स्पेस

4 व्हीलर और 2 व्हीलर पार्किंग की सुविधा नीचे में निशुल्क उपलब्ध है ।

सासाराम से ISRO तक | अंकित बने ISRO अंतरिक्ष वैज्ञानिक

0
सासाराम से ISRO

सासाराम से ISRO : ‘डर मुझे भी लगा फासला देखकर पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर’ किसी शायर की लिखी यह पंक्तियां बिहार के सासाराम में रहनेवाले 21 वर्षीय अंकित पर बिल्कुल स्टीक बैठती है । अंकित का सलेक्शन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद में अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रूप में हुआ है.

10 वर्ष में ही पिता का साया उठ गया था

अंकित ने यह मकाम अपने बुरे हालात से जंग लड़ते हुए हासिल किया है. वो जब महज़ 10 साल के थे तो उनके सिर से पिता का साया उठ गया था ।

**Advertisement

सिर्फ 10 साल की उम्र में पिता का चले जाना किसी के लिए भी मुसीबतों का पहाड़ टूटने जैसा होगा, लेकिन उन्हें उनके परिवार वालों ने अपने नाना के यहां गोरखपुर में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया ।

गोरखपुर से प्रारंभिक शिक्षा

अंकित ने गोरखपुर में कक्षा 4 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई हासिल किया.

**Advertisement

उसके बाद उन्होंने एक वर्ष तक जेईई मेंस की तैयारी किया, और वो कामयाब भी हुए ।

अब उड़ान कि बारी |सासाराम से ISRO

Ankit ISRO Sasaram ,Takiya

इसके बाद अंकित का नामांकन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम में हो गया.

**Advertisement

यहां से पढ़ाई मुकम्मल करने के बाद अंकित का सलेक्शन “इसरो” के विक्म साराभाई अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रूप पर हुआ है । इसरो का यह प्रस्ताव 24 दिसंबर को ही उन्हें मिल गया है ।

परिवार में खुशी की लहर

**Adverisement

अंकित 3 भाई हैं और वह अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं. इसरो में सलेक्शन के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है और सभी लोग उनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं । अंकित की इस कामयाबी पर सासाराम के लोग भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे रहें हैं.

पत्थर उद्योग सासाराम , रोजगार का भंडार, लेकिन पर्यावरण के लिए खतरनाक | Job Producer Stone Industry Sasaram

0
Job Producer Stone Industry Sasaram

Job Producer Stone Industry Sasaram : आइए सासाराम के बहुचर्चित पत्थर उद्योग के बारे में न्यूट्रल रूप से पॉजिटिव और नेगेटिव दोनो साईडों पर नजर डालते हैं।

सासाराम का लाईफ लाइन (Positive)

सासाराम का लाईफ लाइन कहा जाने वाला पत्थर उद्योग कभी बिहार , पूर्वांचल तथा झारखंड तक को डायरेक्ट या इंडायेक्ट रूप से रोजगार तथा सस्ते माल मुहैया करवाता था ।

**Advertisement

घर बनाने के लिए गिट्टी बहुत दूर दराज तक जाता था सासाराम से । जो लोग घर बनवा रहें है वो जानते ही होंगे गिट्टी का भाव , तब और अब में कितना अंतर आ गया है ।

फायदे का कारोबार

इस उद्योग की खासियत थी कि, यह सबको अपना लेता था। छोटे पूंजी वालों से बड़े पूंजी वालों तक सबको फायदा देता था ।

**Advertisement

कोई भी इसमें पैसा लगाकर लॉस में नहीं डूबता था । ट्रैक्टर वाले से लेकर गिट्टी तोड़ने वाले मजदूर, क्रेशर चालक , ट्रैक्टर मालिक,ट्रैक्टर चालक,पहाड़ मालिक सब के सब खुशहाल थें इससे ।

शहर के विकास ने पकड़ा था रफ्तार

**Advertisement

सासाराम के तरक्की का रफ्तार दुगना तिगुना हो चुका था , बाज़ार में ब्रांड्स आना शुरू होने लगे थे, सबसे ज्यादा छोटे बड़े शोरूम भी इसी समय खुले थे । होटल भी फल फूल रहे थे । सब ख़तम हो गया , पत्थर उद्योग बंद होने से ।

पर्यावरण को नुक्सान ( Negative)

बिहार सरकार ने पत्थर उद्योग बंद करने के लिए पर्यावरण को नुक्सान का कारण बताया । सरकार ने पहाड़ बचाने के लिए यह कदम उठाया था ।

**Advertisement

क्रेशर से बहुत ज्यादा धूल उड़ते थें, जो कि फेफड़ों के लिए नुकसानदायक है । आस पास के गांवों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।

अवैध खनन जारी है

**Advertisement
**Advertisement

हालांकि, अवैध खनन और पर्यावरण का नुकसान अब भी जारी है , लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि अब, इससे शहर का विकास नहीं होता क्यूंकि सिर्फ गिने चुने मुट्ठी भर माफिया ही संलिप्त है इसमें ।

अवैध खनन में बाहुबल

पुराने बाहुबली और पहुंच वाले लोग ही अवैध खनन में संलिप्त है । छोटे और ईमानदार कारोबारीयों के बस में नहीं है इसमें हाथ लगाना ।

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ छठ 2020 | घाट तैयार | मोदी का वादा बना जुमला, प्रशासन के सख्त आदेश घर पर करें छठ | पूर्व विधायक ने सरकार से किया घाट पर छठ के लिए मांग | अंदर पढ़े डिटेल

0
छठ 2020

छठ 2020 : आज से लोक आस्था का महापर्व छठ महापर्व शुरू हो चुका है । आज छठ का पहला दिन है, यानी नहाय खाय है । इसके बाद खरना होगा । 20 नवंबर को दुनिया भर में अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
छठ के आखिरी दिन 21 नवंबर को प्रात:काल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पारण किया जाएगा। चार दिवसीय छठ महापर्व पर सूर्यदेव के साथ माता षष्ठी देवी की भी पूजा-अर्चना का परंपरा है।

छठ 2020 की तैयारियां पूरी

gaurakshni-sasaram-chath-2020

छठ पूजा में साफ सफाई का विशेष महत्व है । नदी ,तलाब ,नहर में छठ करने की अभिन्न परम्परा है ।

Chath-Prepration-gaurakshni

लालगंज नहर पर त्रिलोचन घाट कुराईच साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है । नहर में पानी आ चुका है ।

chath-durgakund-fazalganj-sasaram

न्यू स्टेडियम फजलगंज स्थित दुर्गाकुंड में छठ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । करपुरवा स्थित तालाब में भी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । अन्य जगहों पर भी युद्ध स्तर से काम चल रहा है ।

Chath prepration durgakund ghat

पूजा कमिटी ने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा है ।


**Advertisement

प्रशासन ने घर पर छठ मनाने का आदेश दिया है

रोहतास जिला प्रशासन ने करोना के कारण घर पर ही छठ मनाने का आदेश दिया है ।



गरीबों पर डबल मार | Chath 2020

करोना के मार से पस्त हुए निचले तबके के लोग , जो छठ पूजा में मेला के अंदर दुकानें लगाकर आर्थिक स्थिति कुछ ठीक करने के आस लगाए बैठे थे , उनके मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।


**Advertisement

पूर्व विधायक ने अपने ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Ex-mla-jawahar-prasad-on-chath-2020

सासाराम से 5 बार भाजपा विधायक रह चुके जवाहर प्रसाद ने एक निजी चैनल पर बिहार सरकार से छठ पूजा के लिए घाटों को साफ कराने और , घाट पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रशासन के देख रख में नियमो के साथ छठ पूजा कराने का मांग किया है ।

जवाहर प्रसाद ने बिहार सरकार से सवाल पूछा

पूर्व विधायक ने सरकार से पूछा कि , अभी चुनाव में रैलियों के अंदर भीड़ जुटाते समय करोना के नियम कहां गए थे ?
जब करोना में चुनाव हो सकता है तो छठ क्यूं नहीं ?

प्रधानमंत्री का वादा हुआ झूठा …बन गया जुमला

modi-chath-2020-bihar-election
modi-chath-2020-bihar-election

Chath 2020 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार चुनाव के दौरान, छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिहार के महिलाओं को छठ करने का बात कहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ” मां आप छठ पूजा की तैयारी करो, चिंता करने के लिए आपका बेटा दिल्ली में बैठा है” । मोदी के इस वादे से बिहार के लोग छठ करने के लिए निश्चिंत हो गए थें ।

लेकिन , प्रशासन के द्वारा घर के अंदर छठ करने के आदेश को सुनकर , लोग हैरान हैं । नाराज लोग कह रहे है कि, चुनावी फायदे के लिए प्रधानमंत्री बिहारवासियों के आस्था और भावनाओं के साथ खेल करके चले गए।

समर्थक उतरे मोदी के बचाव में

समर्थक इस मुद्दे पर कन्नी कटाते नजर आ रहे हैं । वो कुछ भी बोलने से बच रहे हैं । देश ,समाज ,संस्कृति और पार्टी,नेता से वफादारी को लेकर असमंजस की स्थिति है ।

आम आदमी और जनता नाराज

**Advertisement

न्यूट्रल जनता जो कभी किसी नेता या पार्टी का समर्थक नहीं होती, जो सिर्फ नागरिक हितों की बात करती है, जो सिर्फ और सिर्फ अपने संस्कृति, देश और समाज के प्रति वफादार रहती है, नेताओं और पार्टियों के प्रति नहीं । वैसे लोग चुनाव के समय प्रधानमंत्री के झूठे वादे और प्रशासन के असली आदेश से नाराज़ हैं ।

उनका कहना है कि, छठ तो बहते पानी में होता है । किसी के घर के अंदर नदी , नहर, तलाब नहीं है । अगर दूसरे तरीके से छठ किया जाए तो , फिर स्वरूप ही बदल जाएगा ।

वो छठ थोड़े रहेगा । ठीक उसी तरह जैसे दिन की पहचान सूर्य और रात का पहचान चंद्रमा से होता है , वैसे ही छठ का पहचान नदी, नहर ,तलाब से है ।

अगर छठ पर यही करना था तो , प्रधानमंत्री ने झूठ बोल कर लोगो के आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ क्यूं किया ? एक सच्चा आम आदमी नेता और पार्टी के प्रति वफादार नहीं होता, बल्कि अपने संस्कृति, समाज और देश के लिए वफादार होता है ।


**Advertisement

क्या है प्रशासन के छठ 2020 आदेश ?

dm-sasaram-chath-shanti-samiti-meeting

सोमवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर में डीएम पंकज दीक्षित ने लोकआस्था के महापर्व छठ के आयोजन को ले कर कई बातें कहा । उन्होंने कहा कि नदी, तालाबों, नहरों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक रूप की बजाए घर पर छठ व्रत करने व अ‌र्घ्य देने के लिए प्रेरित करना है ।

मंगलवार को आयोजित शांति समिति के बैठक में कहा गया कि, अपने क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेने के बाद ही पूजा समिति छठ व्रत का आयोजन करेंगे। इसके लिए उनके घाटों पर व्रत करने वाले व्रतियों की सूची भी एसडीएम को उपलब्ध करानी होगी । साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को भी घाटों की बजाए व्रतियों को घर पर ही अ‌र्घ्य देने के लिए प्रेरित करना होगा ।

पानी में लोग डुबकी न लगाए और घाट पर भीड़ नहीं हो इसके लिए घाटों की बैरिकडिग, सैनिटाइजेशन समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। एसडीएम, सीओ, बीडीओ, एसडीपीओ व थानाध्यक्ष इन नियमों को पालन करवाएंगे ।

पूर्ण रूप से शुरू हुआ , आम के आम गुठली के भी दाम वाला रेस्टुरेंट | The Stump Restaurant

0
The Stump Restaurant

The Stump Restaurant  : बर्थडे हो या किट्टी पार्टी चाहे हो रिंग सर्मनी अब फ़्री में फर्स्ट क्लास रेस्टुरेंट हॉल मिलेगा । आज से यह सेवा शुरू हो गया है ।

कहां है यह रेस्टुरेंट | The Stump Restaurant ?

The Stump Restaurant

आज से सिटी स्टैंडर्ड का The Stump Family Restaurant सासाराम के सिविल लाइंस मुहल्ले के ठीक सामने आशीर्वाद होटल के अंदर पूर्ण रूप से काम करना शुरू कर दिया है । इससे पहले ट्रायल चल रहा था ।

क्या क्या मिलता है ?

The Stump Restaurant
The Stump Restaurant

नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीज़, काउंटी, पैंट्री, हल्का फुल्का,वेज और नॉन वेज सहित लगभग 15 -20 तरह के कैटेगरी के अंदर लगभग 50-60 आइटम उपलब्ध हैं ।

कितने लोग बैठ सकते हैं ?

The Stump Restaurant

लगभग 80- 100 लोगों के सिटिंग कैपेसिटी वाला आधुनिक रेस्टुरेंट है । मुख्य हॉल में 50 से 70 लोग बैठ सकते है ।

प्राइवेट हॉल भी मौजूद है

Private hall The Stump Restaurant

इस प्राइवेट / स्पेशल हॉल में 20-30 लोगों की बैठने की कैपेसिटी है । इस तरह से मुख्य हॉल और प्राइवेट हॉल को मिला कर 70- 100 लोग बैठ सकते हैं ।

स्पेशल बजट फूड्स भी उपलब्ध

The Stump Restaurant

इस रेस्टुरेंट की खास बात यह है कि, यहां मिडिल क्लास को ध्यान में रख कर कुछ स्पेशल आइटमों को डिजाइन किया गया है , जो कि आसानी से बजट में आ सके ।

स्पेशल पिज़्ज़ा

Pizza

पिज़्ज़ा 129 रुपए में उपलब्ध है । इसमें कई तरह की वाराइटी भी है ।

स्पेशल बजट ढोंसा

रेस्टुरेंट मालिक बताते हैं की , डिप्लोमा की डिग्री धारक कूक द्वारा स्पेशल मात्र 49 रूपए में उपलब्ध है ।

बर्गर

burger

स्पाइसी बर्गर भी 100 के बदले मात्र 49 रुपए में उपलब्ध है ।

स्टैंडर्ड के अनुसार अन्य आइटमों का प्राइस

The Stump Restaurant

रेस्टुरेंट मालिक बताते हैं की, स्टैंडर्ड के साथ प्राइस का भी ध्यान रखा गया है। आइटमों के स्टैंडर्ड हाई होते हुए भी उनकी प्राइस अन्य बराबर के स्टैंडर्ड रेस्टोरेंट्स से तुलनात्मक रूप से थोड़ा कम है ।

फ़्री में पार्टी हॉल मिलेगा

The Stump Restaurant

रेस्टुरेंट मालिक ने बताया कि बर्थडे , रिंग सेरेमनी,किट्टी पार्टी में सासाराम के ग्राहकों को मुफ्त में सेपरेट हॉल मिलेगा, जिसमे 25-30 लोग प्राइवेट रूप से बैठ सकते हैं , उन्हे सिर्फ भोजन का ही ऑर्डर देना होगा । सेपरेट हॉल का चार्ज रेस्टुरेंट खुद उठाएगा ।

फ़्री केक

स्पेशल केसेज में केक भी रेस्टुरेंट के तरफ से फ़्री में ही उपलब्ध कराया जाएगा । इसके लिए कंडीशन है कि, पार्टी में कम से कम 50 लोग होने चाहिए ।

ऑनलाइन डिलेवरी

The Stump Restaurant

sasaram food delivery : यहां पर ऑनलाइन डिलिवरी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । इसके लिए आपको 7067927750 /8709480632 पर फोन करना होगा । जल्द ही स्वीगी पर भी यह रेस्टुरेंट उपलब्ध हो जाएगा ।

स्पेशल डिस्काउंट चल रहा है

The Stump Restaurant

दीपावली से छठ महापर्व तक , रेस्टुरेंट में स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है ।

रोहतास से NDA साफ | 7 विधानसभाओं में कौन कितने वोट से जीता हारा – अंदर पढ़िए ,फोटो देखिए | Rohtas Won Mla Election 2020

0
Rohtas Won Mla Election 2020

Rohtas Won Mla Election 2020 : जिला रोहतास के सातों विधानसभा चुनाव के रिज़ल्ट ने यह साबित कर दिया है कि इस बार युवा, मजदूर और महिला मतदाताओं में भी तेजस्वी यादव का जादू सिर चढ़कर बोला है । इस बार के चुनाव में कई नए चेहरों को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है।

महागठबंधन के किस पार्टी को कितनी सीटें ?

रोहतास में महागठबंधन को इस प्रकार सीटें मिली है 4 राजद ,1 भाकपा माले, 2 कांग्रेस को मिले ।

बागी भारी रहें | Rohtas Won Mla Election 2020

इस बार के चुनाव रिज़ल्ट ने यह साबित कर दिया है कि, बागी तथा निर्दलीय प्रत्याशियों को भले ही मनमुताबिक जीत नहीं मिली हो, लेकिन ये लोग अपने अपने इलाकों में पूर्ववत पार्टी या गठबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया है ।

सासाराम में बदलाव की बयार

rajesh-gupta-mla-sasaram-2020
 प्रत्यासी   कुल वोट मिले  पार्टी 
राजेश कुमार गुप्ता 82227 RJD
अशोक कुमार 56448 JDU
रामेश्वर चौरसिया 21265 LJP

rajesh-gupta-mla-sasaram

sasaram mla election 2020 : संसदीय और विधानसभा चुनावों में एनडीए का मजबूत गढ़ माने जाने वाला सासाराम सीट पर इस बार राजद से जदयू में आए डॉक्टर अशोक कुमार को , राजद के टिकट से राजेश कुमार ने 19,372 वोटों से हरा दिया । राजेश गुप्ता को 82,227 वोट मिले, जबकि अशोक कुमार को 56,448 वोट मिले ।


**Advertisement

डेहरी में फतेह ने किया फतह

fateh-bahadur-kushwaha-dehri-MLA
 प्रत्यासी   कुल वोट मिले  पार्टी 
फतेह बहादुर कुशवाहा 64,567 RJD
सत्यनारायण सिंह 64,103 BJP
प्रदीप जोशी 9007 राष्ट्र सेवा दल

Dehri mla election 2020 : डेहरी में राजद के फतेह बहादुर कुशवाहा ने भाजपा के सत्यनारायण सिंह यादव को बहुत कम वोटों से हराया । जीत के अंतर सिर्फ 464 रहें ।

fateh-bahadur-Kushwaha-MLA-Dehri

फतेह बहादुर कुशवाहा को कुल वोट 64,567 मिले, जबकि सत्यनारायण यादव 64,103 वोट मिले । यह जिले का सबसे कम वोटों से जीत हासिल करने वाला सीट बना।


**Advertisement

दिनारा में रोमांचक रहा मुकाबला

vijay-mandal–rjd
 प्रत्यासी   कुल वोट मिले  पार्टी 
विजय कुमार मंडल 58921 RJD
राजेन्द्र सिंह 51025 LJP
जय कुमार सिंह 27009 JDU
राजेश सिंह 18279 RLSP

Dinara mla election 2020 : एनडीए के दो बड़े नेताओं, जिसमे एक मंत्री थें ( जय कुमार सिंह) जबकि दूसरे अघोषित पूर्व मुख्यमंत्री उम्मीदवार तथा इस बार के भाजपा से बागी होकर लोजपा से लड़ रहे राजेन्द्र सिंह और राजद के पुराने नेता विजय मंडल के मुकाबले से हॉट सीट बन चुके दिनारा में 2 3 वे राउंड आते आते स्थिति रोमांचक बन गया । लगातार राजद और लोजपा में उठापटक जारी रहा । लेकिन 2 3 राउंड के बाद विजय मंडल आगे निकलने लगे , लोजपा के राजेन्द्र सिंह को 7896 वोटों से हरा कर विजय मंडल सिकंदर बने ।

vijay-mandal-mla-dinara

विजय मंडल को 58,921 वोट मिले, जबकि राजेन्द्र सिंह को 51,025 वोट मिले । जय कुमार सिंह को सिर्फ 27,009 वोट मिले ।


**Advertisement

काराकाट में लेफ्ट को संजीवनी मिला

arun-kushwaha-mla-karakat
 प्रत्यासी   कुल वोट मिले  पार्टी 
अरुण सिंह कुशवाहा 81,514 CPI (M)
राजेश्वर राज 63,860 BJP

 

Karakat mla election 2020 : वामपंथ के पुराने गढ़ के रूप में जाने जाना वाला काराकाट सीट पर कई वर्षों बाद पुनः तीन तारा जगमगा उठा । भाकपा माले से चौथी बार विधायक बने अरुण सिंह कुशवाहा ने भाजपा के भूत पूर्व विधायक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े कार्यकर्ता राजेश्वर राज को 18189 के बड़े अंतर से हरा दिया । अरुण सिंह कुशवाहा को कुल वोट 81,514 मिले,जबकि राजेश्वर राज को 63,860 मिले ।



नोखा में दोबारा अनीता

anita-devi-nokha-mla
 प्रत्यासी   कुल वोट मिले  पार्टी 
अनीता चौधरी 64890 RJD
नागेन्द्र चंद्रवंशी 47678 JDU
अखिलेश्वर सिंह 10227 RLSP
कृष्ण कबीर 12230 LJP

anita-chaudhary-mla-rjd Nokha

Nokha mla election 2020 : नोखा सीट से राजद के टिकट पर शिक्षिका से दूसरी बार विधायक बनी भूत पूर्व मंत्री अनीता चौधरी ने जदयू के नागेन्द्र चंद्रवंशी को 16,729 से हरा कर जीत दर्ज किया ।


**Advertisement

चेनारी में मुरारी गौतम छाए रहें

murari-gautam-chenari-mla
 प्रत्यासी   कुल वोट मिले  पार्टी 
मुरारी गौतम 71701 Congress
ललन पासवान 53444 JDU
चंद्रशेखर पासवान 17970 LJP
श्याम बिहारी राम 12801 BSP

Chenari mla election 2020 : अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट चेनारी में कांग्रेस के मुरारी गौतम ने जदयू के ललन पासवान को हरा दिया । गिनती शुरू होने के समय से ही मुरारी ने बढ़त बना ली थी । मुरारी गौतम ने 18,003 वोटों के भारी अंतर से ललन पासवान को हराया । मुरारी प्रसाद गौतम को 71,701 वोट मिले, जेबीके ललन पासवान को 33,444 वोट मिले । लोजपा से शेखर पासवान को 17,970 वोट मिले ।


**Advertisement

ध्वस्त हुआ करगहर का किला | Karagahar

santosh-mishra karagahar mla
 प्रत्यासी   कुल वोट मिले  पार्टी 
संतोष मिश्रा 60,034 CONGRESS
वशिष्ट सिंह 55,351 JDU
उदय प्रताप सिंह 46,631 BSP
राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू 16,251 LJP

 

santosh-mishra-mla-karagahar

Karagahar mla election 2020 : जदयू का गढ़ माने जाने वाला करगहर सीट इस बार दगा दे गया । मशहूर कांग्रेस नेता के पुत्र संतोष मिश्रा ने कांग्रेस के टिकट पर , सिटिंग विधायक वशिष्ट सिंह को 4,476 मतो से हरा दिया ।

error: Content is protected !!