तस्वीर आरा सदर अस्पताल से रात के 1:50 बजे की है । कुर्सी पर बैठे-बैठे सो रहा यह शख्स अस्पताल का कोई कर्मचारी नही बल्की माले ( CPI-ML) का युवा विधायक कॉमरेड Manoj Manzil है !
Table of Contents
दूसरे विधायक मुसीबत में अंडरग्राउंड हो गए हैं
महामारी संक्रमण के दौर में जबकि तमाम विधायक और सांसद अपने सेफ़ हाउस में बैठे हुए है ऐसे समय में सरकार में ना रहते हुए भी बिना किसी संसाधन के मनोज मंज़िल अपनी जान की परवाह किये बिना 24 घण्टे “आरा सदर अस्पताल” में डेरा जमाए हुए है।
लड़ लड़ कर सेवा कर रहें हैं MLA Comred Manoj Manzil
विधायक कॉमरेड मनोज मंजिल सरकारी अधिकारियों से लड़-झगड़ कर अपने जान से प्यारी गरीब-गुरबा जनता को ऑक्सीजन, दवाई और एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं उबलब्ध करा रहे है !
करोड़ों रूपए के विचार
मनोज मंजिल का कहना है कि इस वैशिवक महामारी में अपनी सम्मानित जनता की सेवा करना ही मेरी पहली प्रथमिकता है ,मेरी पार्टी ने मुझे हमेशा गरीबों के हक के लिए लड़ना औऱ उनसे प्यार करना सिखया है । मैं अपनी जनता से असीम प्यार करता हूं इसलिए इस महामारी में उन्हें अकेला नही छोड़ सकता !
सबके लिए आदर्श
आज के जन प्रतिनिधियों, भाषणजीवी और सुविधाभोगी नेताओ को इनसे सिख लेनी चाहिए ! कॉमरेड मनोज हम उम्मीद करते हैं कि आप भी स्वस्थ रहेंगे और इसी तरह लोगो के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे ! लाल सलाम !!
आलेख : वतन कुमार