सासाराम में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है ।बिहार सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस के आलोक में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है।
Table of Contents
बन्द हुआ शेरशाह मकबरा | Shershah Tomb Closed Cov-19
कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऐतिहासिक धरोहर शेरशाह सूरी मकबरा (Shershah suri Tomb) को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।
पुरातत्व विभाग (ASI) की ओर से इस संबंध में मकबरा के मुख्य प्रवेश द्वार पर नोटिस चिपका कर आम लोगों को इसकी सूचना दी गई है।
शेरशाह सूरी मकबरा का प्रवेश द्वार रस्सियों से सिल
बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शेरशाह सूरी मकबरा के मुख्य प्रवेश गेट द्वार को पूरी तरह से रस्सियों से सील कर दिया गया है।
ठेले खोमचे वालों में मायूसी
मकबरा बंद हो जाने से पर्यटकों पर निर्भर आसपास खोमचा लगाकर जीवन यापन करने वाले गरीबों में निराशा है । उनके अनुसार इसके अलावा उन लोगों के पास रोजी-रोटी का कोई दूसरा साधन नहीं है, प्रशासन को उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए , ताकि कुछ मदद हो सके ।
आस पास है गंदगी का अंबार
शेरशाह सूरी मकबरा के आस पास गंदगी का अंबार लगा हुआ है । खास कर भा और रौजा रोड नंबर 1 मोड़ पर ।
इससे आस पास के बस्तियों में महामारी फैलने की आशंका है , दुर्गंध से इंसान तो दूर पशु पक्षी भी उधर से गुजरने में सोचते हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में पहले से भिड़ है , ऐसे में अगर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लापरवाही से गंदगी के कारण अन्य महामारियां फैलती है तो स्थिति और भी गंभीर बन सकती है । स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को कोरोना के दौर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए ,ताकि अस्पताल पहुँचने वाले लोगों की संख्या घटाई जा सके और अस्पतालों पर अनावशयक दबाव कम हो |