Thursday, December 5, 2024
HomeSasaram1. Newsसासाराम हिंसा में कुर्की से पहले होने लगा सरेंडर । जमाल व...

सासाराम हिंसा में कुर्की से पहले होने लगा सरेंडर । जमाल व श्याम ने किया था सरेंडर, अब 3 भाजपा नेताओं ने भी किया सरेंडर l Surender in sasaram riot before kurki !

मामले में नामजद आरोपियों पर आत्मसमर्पण के लिए पुलिस दबिश जारी है । पुलिस की दबिश के कारण को तीन नामजद आरोपियों ने जिले के शिवसागर थाना में सरेंडर कर दिया। तीनों नामजद भाजपा से जुड़े हैं । जिसमें दो पूर्व नगर अध्यक्ष हैं Surender in sasaram riot before kurki

सासाराम में रामनवमी जुलूस में पत्थरबाजी और आगजनी मामले में ज्ञात हो की लगभग एक साप्ताह पहले शहर के दो मुहल्लों से फरार दो नामजद के घर जब पुलिस कुर्की जब्ती के लिए पहुंची तो घर में मौजूद परिजनों ने पुलिस से आधे घंटे की मोहलत मोहलत मांगी। मोहलत के आधे घंटे में ही दो अलग अलग थानों में अपराधियों ने सरेंडर कर दिया। जानकारी के अनुसार उनमें से एक आरोपी ने सासाराम जिले के शिवसागर थाना में तथा दूसरे ने औरंगाबाद जिले के अंबा थाना में सरेंडर किया था ।
bannerजमाल कुरैसी जो कि सहजलाल पीर नामक मोहल्ले का वासी है, उसने शिवसागर थाना में सरेंडर किया है। जबकि श्याम किशोर दुबे, लस्करीगंज मुहल्ला निवासी ने अम्बा थाना में सरेंडर किया है। मामले को लेकर कुर्की जब्ती के लिए भारी पुलिस बल पहुंची थी। बल में मजिस्ट्रेट के साथ बीसैप के जवान एवं महिला पुलिस भी शामिल थी।पुलिस बल सासाराम के लश्करीगंज एवं सपुलहगंज में कुर्की-जब्ती को पहुंची थी ।

अब 3 भाजपा नेताओं ने किया सरेंडर

swadeshi Restaurant add
Advertisement**

मामले में नामजद आरोपियों पर आत्मसमर्पण के लिए पुलिस दबिश जारी है। पुलिस की दबिश के कारण को तीन नामजद आरोपियों ने जिले के शिवसागर थाना में सरेंडर कर दिया। तीनों नामजद भाजपा से जुड़े हैं। जिसमें दो पूर्व नगर अध्यक्ष हैं। राम जन्मोत्सव कमेटी के भी महत्वपूर्ण पदों पर हैं । सासाराम एसडीपीओ ने बताया कि रामनवमी जुलूस के बाद हुए हिंसा एवं पत्थबाजी मामले में तीन लोगों ने शिवसागर थाना में सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में डाॅ शिवनाथ चैधरी, सोनू सिंहा एवं राॅबिन केसरी शामिल हैं।

कुर्की जब्ती एवं इश्तहार चिपकाने की चल रही कार्रवाई

WhatsApp Image 2021 03 06 at 10.10.52 PM
Advertisement**

ज्ञात हो कि सासाराम में हिंसा एवं आगजनी में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। गत मंगलवार शाम को पुलिस शहर के दो मुहल्लों में फरार चल रहे दो नामजद के घर कुर्की-जब्ती को पहुंची थी। भारी पुलिस बल जिसमें बीसैप के जवान एवं महिला पुलिस भी शामिल थी। मजिस्ट्रेट के साथ सासाराम के लश्करीगंज एवं सपुलहगंज में कुर्की-जब्ती को पहुंची थी। जिसके बाद दोनों आरोपियों द्वारा सरेंडर कर दिया गया था। इसके बाद बम ब्लास्ट मामले में शेरगंज मुहल्ले से एक ही परिवार के चार लोगों के घर पर इश्तहार भी चिपकाया गया था ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!