Saturday, March 23, 2024
HomeSasaram1. Newsसासाराम में गरजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , यहीं से पीएम का बिहार...

सासाराम में गरजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , यहीं से पीएम का बिहार चुनाव रैली हुआ शुरू | Modi Bihar Election 2020

Modi Bihar Election 2020 : बिहार में चुनावी दौर जारी है । अलग अलग विधानसभाओं में नेताओं और स्टार प्रचारकों का जमघट लगने का सिलसिला भी तेज़ हो चुका है । बिहार चुनाव 2020 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं ( sasaram mla election 2020) ।

आज पीएम मोदी ने सासाराम, गया और भागलपुर में 3 चुनावी रैलियां किया ।

modi nitish
modi-nitish

प्रधानमंत्री आज सुबह 10 :30 के करीब सासाराम के सुआरा पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस सभा में मौजूद थें । सासाराम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित किया ।

प्रधानमंत्री का सुरक्षा

security modi
modi security

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया था । वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था थी । सासाराम और डेहरी में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया था। हवाई अड्डा के आसपास और शहरी क्षेत्र में 200 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गयी थी  ।

daksha
**Advertisement

सभास्थल पर प्रवेश के पहले थर्मल स्कैनर से लोगों की जांच की जा रही थी । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कल यानी गुरुवार की शाम डीएम और एसपी ने हवाई अड्डा में अधिकारियों के साथ बैठक किया था और उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा

modi nitish ishara
modi-nitish-ishara

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश सख्ती से कोरोना महामारी से लड़ रहा है।

cm nitish sasaram 2020
cm-nitish-sasaram-2020

मोदी जी के नेतृत्व मे गांव-गांव में आधुनिक टेक्नॉलजी पहुंच रही है। अगर फिर इस बार मौका मिलेगा तो केंद्र सरकार के सहयोग से पूरा बिहार विकास पथ पर और आगे बढ़ेगा ।

मोदी के भाषण की प्रमुख बातें :-

भोजपुरी से शुरुआत

chedi modi 2020
chedi-modi-2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम में भोजपुरी में भाषण शुरू करते हुए , बोले- ई पावन भूमि पर आप सबकर अभिनंदन करत बानी।

नगर देवी को प्रणाम किया

सासाराम की नगर देवी “मां ताराचण्डी” और कैमूर स्थित मां मुंडेश्वरी को प्रणाम करके मोदी ने अपने भाषण का शुरुआत किया ।

मोदी ने युवाओं पर क्या कहा ?

Modi Bihar3 Election 2020
crowd in modi’s ralley 2020

इस क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में एंट्रेंस एग्जाम के लिए बड़े शहरों का रूख करते हैं । इसमें उनका समय, ऊर्जा और धन तीनों बर्बाद होता है । देश में अब अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की सुविधा मिलने से युवाओं की परेशानियां कम होगी।

keerana
**Advertisement

मैं बिहार की भूमि से इन लोगों को एक बात स्पष्ट कहना चहता हूं- ये लोग जिसकी चाहे मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा। भारत अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।

किसान बिल पर मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, मंडी और MSP तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है । लोकसभा चुनाव से पहले जब किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे देने का काम शुरु हुआ था, तब इन्होंने कैसा भ्रम और अफवाह फैलाया था ,आप याद किजिए। जब भारत के सुरक्षा के लिए राफेल विमानों को खरीदा गया था, तब भी ये बिचौलियों और दलालों की भाषा बोल रहे थे।

दिवाली और छठ पूजा राहत

दीवाली और छठ पूजा ठीक से गरीब मना सके, इसके लिए गरीबों को मुफ्त अनाज देने की व्यवस्था की गई है । इस कोरोना महामारी के दौरान करोड़ों गरीब माताओं और बहनों के खाते में सीधे मदद भेजी गई, साथ में मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था भी की गई।

एनडीए को बहुमत

मोदी ने कहा कि जितने भी सर्वे हो रहे हैं, और रिपोर्ट आ रही है, सभी में ये ही बताया जा रहा है कि, बिहार में फिर एक बार, भारी बहुमत से NDA सरकार बनने जा रही है।

चुनाव बिहार में और जिक्र आतंकवाद तथा कश्मीर का

मोदी ने पूछा, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश वर्षों से कर रहा था कि नहीं ? धारा 370 हटाने का देशहित में कठोर फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया। लेकिन आज कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं । विपक्ष और कांग्रेस कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर लागू कर देंगे ।

चुनाव में कुछ लोग भ्रम फैलाने के लिए एक-दो चेहरों को बड़ा दिखाने लग जाते हैं। कुछ लोगों के उभरने की बातें फैलाई जाती हैं, लेकिन इससे वोटिंग पर फर्क नहीं पड़ता। बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि जिनका इतिहास बिहार को बीमार को बीमारू बनाने का है, उन्हें आसपास भी फटकने नहीं देंगे।

लालू राज का जिक्र

लालू के जंगल राज में बिटिया जब घर से निकलती थी, वो जब तक लौटकर घर न आए, माता-पिता और परिवार वालों की सांसे अटकी रहती थी। वो लोग जिन्होंने एक-एक नौकरी को लाखों-करोड़ों की दलाली कमाने का जरिया माना, वे बिहार के तरफ फिर ललचाई नजरों से देख रहे हैं। हमें याद रखना है कि बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वाले लोग कौन थे। किसने बिहार को बर्बाद किया । ताकत मिली, राज्य में ज्यादा तेजी से काम हुआ है।

महिलाओं पर मोदी ने क्या कहा ?

कोरोना के दौरान करोड़ों गरीब बहनों के खाते में करोड़ों की मदद भेजी, कई गैस कनेक्शन दिए गए। देश जहां संकट का समाधान करते हुए आगे बढ़ रहा है, ये लोग हर संकल्प के सामने रोड़ा बनकर खड़े होते हैं।

banner

देश को बिचौलियों-दलालों से मुक्त कराने का फैसला लिया, ये लोग अभी उन्हीं के पक्ष में खड़े हैं। किसान तो बहाना है, उन्हे तो असल में बिचौलियों-दलालों को बचाना है।

राष्ट्रीय सुरक्षा का भी जिक्र हुआ

राफेल के समय भी ये लोग बिचौलिए-दलाल की भाषा बोल रहे थे। इनके लिए देशहित नहीं, दलालों का हित ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब बिचौलियों-दलालों पर चोट होती है, तब-तब ये लोग बौखला जाते हैं। ये लोग देश को कमजोर कर रहे लोगों का साथ देने से भी चूकते।

कांग्रेस का जिक्र

तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री हुआ करता था। नीतीश जी मीटिंग में कहते थे कि दिल्ली को बिहार का अखाड़ा मत बनाइए। लेकिन, उनके साथ मिलकर नीतीश जी ने सरकार बनाई।

IMG 20200918 WA0010 compress44 1
**Advertisement

सब जानते हैं कि उन 18 महीनों में क्या हुआ? नीतीश जी इस खेल को भांप गए कि बिहार 15 साल पीछे चला जाएगा। बिहार के विकास के लिए हम फिर से नीतीशजी के साथ आए। नीतीशजी के साथ काम करते हुए 4-5 साल ही हुआ है।

बिहार में विकास योजनाओं का जिक्र

Modi Bihar2 Election 2020
Modi-Bihar-Election-2020 sasaram

मोदी ने कहा कि आज बिहार के हर गांव तक अच्छी सड़क पहुंचाया जा रहा है । नदियों पर आधुनिक पुल बन रहे हैं। सोन नदी पर कितने पुल कागजों पर बन रहे थे। अब यहां फोरलेन पुल बनाया जा रहा है,आप देख सकते हैं।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों-पुलों पर बड़े स्तर पर काम चल रहे हैं। यहां के रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण जारी है। कनेक्टिविटी सुधारने का लाभ यहां के लोगों को जरूर मिलेगा।

आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने के लिए बिहार में नीतीशजी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जरूरी है। मुझे खुशी है कि बूथ लेवल पर सभी कार्यकर्ता मजबूती से काम में जुटे हुए हैं। आप सभी अपना कीमती समय निकालकर हमें आशीर्वाद देने आए, इसका बहुत बहुत धन्यवाद।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!