Monday, February 17, 2025
HomeSasaram6. issuesसासाराम में करोना ,चुनाव, त्योहार और व्यापारियों की जिंदगानी ...अंदर पढ़िए दुकानदारों...

सासाराम में करोना ,चुनाव, त्योहार और व्यापारियों की जिंदगानी …अंदर पढ़िए दुकानदारों की जबानी

सासाराम में करोना ,चुनाव, त्योहार : 2020 यानी विश्व भर कर लिए एक भारी भरकम और मनहूस वर्ष । इस करोना काल में बिहार का सासाराम शहर भी वैश्विक प्रभाव से अछूता नहीं रहा । शिक्षक वेतन के लिए परेशान हैं तो छात्र फीस के लिए परेशान हैं और इन सब के बीच नेता जी !! नेता जी भी वोटों के लिए परेशान हैं । हर जगह भाग दौड़ है….दौड़ के बाद थकान है और उसके आगे लाचारी , बेबसी की मार है ।

इस भारी समय में शहर के व्यवसायियों के व्यवसाय पर क्या असर पड़ा है , चलिए जानने की कोशिशें करते हैं।

क्वालिटी टेलर्स

Quality tailors

50 वर्षों से टेलरिंग करने वाले परिवार के दूसरे पीढ़ी के सदस्य और शहर के ठाकुर मार्केट स्थित प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर डॉ जावेद अख्तर जी बताते हैं कि , इस मुश्किल दौर में ग्राहकों की भीड़ में कमी आई है ।

**Advertisement

पहले इनका दुकान खचाखच भरा रहता था, रात को भी कारीगर काम करते थें लेकिन अब इसमें गिरावट आई है । काम अभी भी हो रहा है, त्योहारों में देर रात तक काम चल रहा है लेकिन इस बार पहले वाली बात नहीं है ।

**Advertisement

पप्पू जी बताते हैं कि, अभी अपर मिडिल क्लास की भीड़ ही आ रही है, खास कर पर्व त्योहारों के लिए । नॉर्मल सिलाई के ग्राहक कम हुए है ।

मंगलम साड़ी एंड ज्वेलर्स

Mangalam saree and jewellers sasaram

शहर के प्रतिष्ठित दुकानों में सुमार धर्मशाला रोड स्थित मंगलम साड़ी एंड ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर श्री राजेन्द्र प्रसाद जी कहते हैं कि एफडीआई के कारण, करोना से डबल मार पड़ा है व्यापारियों पर ।

**Advertisement

एफडीआई यानी फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट से बड़े व्यापारियों , ऑनलाइन बिजनेस और विदेशी कम्पनियों को फायदा हुआ है लेकिन, लोकल व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ।

**Advertisement

व्यापार में भारी गिरावट है , लॉकडॉउन अवधी में दुकानें बन्द थीं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि कम से कम उस पीरिएड का बिजली बिल माफ हो या कम किया जाए । इससे व्यापारियों के जख्म पर थोड़ा बहुत मरहम जरूर लगेगा ।

राज ज्वेलर्स

Raj Jwellers Sasaram

सासाराम के नामी प्रतिष्ठानों में से एक राज ज्वेलर्स के प्रोप्राइटर लिटिल बताते हैं की , ज्वेलरी का बाज़ार मंदा है ।
करोना काल में आर्थिक संकटों का सामना सभी को करना पड़ा है, इसलिए लोगों की पर्चेजिंग पॉवर में व्यापक घटोटरी हुई है । सरकार को चाहिए कि , व्यवसायों को सब्सिडी दे या टैक्सों में कुछ कंसेसन दे ताकि अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सके ।

 

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!