Tuesday, February 18, 2025
HomeSasaram1. Newsसासाराम का पहला अमेरिकन फूड टेस्ट कैफे आज से आम लोगों के...

सासाराम का पहला अमेरिकन फूड टेस्ट कैफे आज से आम लोगों के लिए खुल गया | Food Cafe

अगर आप स्वाद और व्यंजनों के शौकीन हैं तो यह खबर आपही के लिए है । सासाराम में आज से शहर का पहला फूड कैफे आज से आम नागरिकों के लिए खुल गया है । इस फूड कैफे (Food Cafe) नाम Aura- Deliciously Different है ।

कहां पर है Aura- Deliciously Different Food Cafe ?

Food Cafe
Aura – Deliciously Different

शहर के धर्मशाला रोड में नवनिर्मित VL Square नाम के मार्केट कांप्लेक्स के अंदर है “औरा फास्ट फूड कैफे” (Aura Deliciously Different) ।

शहर का पहला फूड कैफे

Food items

आपको बताते चलें कि , शहर में कई रेस्टुरेंट पहले से हैं लेकिन फास्ट फूड के लिए डेडीकेटेड कैफे नहीं है । यह अपने तरह का सासाराम का पहला फ़ास्ट  फूड कैफे होगा ।

क्या क्या मिलेगा ?

American Pizza

कैफे मालिक बताते हैं कि, यहां पर विदेशी और देशी दोनों तरह के फास्ट फूड उपलब्ध रहेंगे । पिज्जा, बर्गर, हॉट डॉग सहित कई अन्य आईटम्स उपलब्ध रहेंगे ।

बिरयानी का छोटा भाई राइस बॉल आया है

बिरयानी से मिलता जुलता लेकिन उससे थोड़ा अलग डिश राइस बॉल लोगों को खूब लुभा रहा है । कैफे मालिक बताते हैं की यह स्पेशल आइटम है ।

मंचूरियन और चाइनीज़ भी रेस में

ड्राई मंचूरियन और ग्रेभी मंचूरियन भी कम स्पाइसी नहीं है । इसके अलावे भी कई चाइनीज़ आईटम्स स्वाद प्रेमियों की पहली पसंद बन रहें हैं ।

ऑनलाइन डिलेवरी

Aura food items

कैफे मालिक बताते हैं कि, ऑनलाइन डिलेवरी की भी सुविधा उपलब्ध है । फिलहाल वॉट्सएप नंबर 977 1639 626 के माध्यम से डिलेवरी सर्विस मुहैया करवाई जा रही है । लेकिन जल्द ही स्विगी और अन्य स्टैंडर्ड फूड डिलीवरी एप्स से ऑनलाइन डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ।

स्टैंडर्ड और साफ सफाई है प्राथमिकता

Yummy !!

कैफे मालिक का कहना है कि साफ सफाई और स्टैंडर्ड उनकी पहली प्राथमिकता है । इसके लिए किचेन के अंदर विशेष व्यवस्था की गई है ।

वेज नॉन वेज दोनों उपलब्ध

So Tasty

यहां पर दोनों तरह के आइटम मिलेंगे । वेज और नॉन वेज आईटम मेन्यू के अंदर दर्ज है । मेन्यू देख कर आईटम मंगाया जा सकता है।

शहर का बाज़ार बढ़ रहा है

पत्थर उद्योग के बंद होने के बाद शहर के बाज़ार को भारी नुकसान हुआ था । बाजारों के फैलने की रफ्तार धीमी हो गई थी । जब पत्थर उद्योग चल रहा था तो सासाराम के बाजारों का विकास अपने पीक पर था । शोरूम पर शोरूम खुल रहे थें । इससे खोलने वाले मालिकों को तो फायदा हो ही रहा था , साथ में उन शोरूम में काम करने वाले गरीबों को भी रोजगार मिल रहा था ।

लेकिन एक बार फिर इस तरह के स्टैंडर्ड प्रतिष्ठानों के खुलने से शहर के बाज़ार को रफ्तार मिलेगा । कई अन्य प्रतिष्ठान भी खुलेंगे , शहर का स्टैंडर्ड बढ़ेगा और विकास भी होगा ।

शहर के विकास में बाजारों का रोल

दिल्ली , बैंगलोर, मुंबई कहीं भी जाइएगा और अगर वहां के मैन्युफैक्चरिंग कम्पनियों को एक तरफ छोड़ कर बात करें तो , उन शहरों के बज़ार और प्रतिष्ठान ही उस शहर को बड़ा या आकर्षक बनाते हैं । शादियों और अन्य मौकों पर लोग बड़े शहरों में शॉपिंग के लिए रुख करते हैं । उन शहरों के बजारें और दुकानें ही लोगों को आकर्षित करते हैं ।

उदाहरण के रूप में दिल्ली का कैनाट पैलेस या बंगलुरू का एमजी रोड को ही देख लीजिए, इन जगहों पर एक से बढ़ कर एक स्टैंडर्ड शोरूम और दुकानें हैं । देश भर से लोग यहां पर घूमने और खरीदारी के लिए जाते हैं । जो बैंगलोर जाए और वहां का एमजी रोड नहीं घूमे, तो समझिए उसने बैंगलोर को देखा ही नहीं । यही स्थिति दिल्ली के कैनोट पैलेस के साथ भी पैदा होती है ।

लोकल में पटना , बनारस या रांची को भी इस रूप में देख सकते हैं । शादियों में बड़ी संख्या में छोटे शहरों से लोग शॉपिंग करने इन शहरों में जाते हैं । क्यूंकि वहां पर बड़ी बड़ी दुकाने हैं, कई तरह स्टैंडर्ड आईटम्स और ब्रांड मिलते हैं ।क्या वैसे ब्रांड सासाराम में मिलने लगेगा तो लोग शॉपिंग करने दूसरे शहरों में जाएंगे ? क्या पटना के लोग शॉपिंग करने बनारस जाते हैं ? नहीं !!

पटना के लोग दिल्ली जा सकते हैं , क्यूंकि वह उससे बड़ा शहर है। जो पटना नहीं मिलेगा वो दिल्ली मिलेगा । लेकिन पटना वाले डेहरी या सासाराम क्यूं आएंगे ?

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!