Thursday, October 23, 2025
Home Blog Page 3

सासाराम से चलकर दिल्ली की गद्दी पर बैठा था पंचम विक्रमादित्य हेमचंद हेमू, सूरी वंश का जान और भारत का अंतिम हिन्दू सम्राट “कौन था हेमू” | kaun tha hemu vikramaditya sasaram

0
kaun tha hemu
kaun tha hemu

सहसराम के सूरी वंश के सेनापति हेमचंद्र उर्फ हेमू मध्य काल में दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले एकमात्र हिंदू राजा थे। वे सूरी वंश के पतन के पश्चात और अकबर से पूर्व दिल्ली की गद्दी पर बैठे थे।

हेमू रौनियार वैश्य वर्ग से थें, सासाराम में इतिहासकार का प्रेस कांफ्रेंस

सासाराम के निराला साहित्य मंदिर में इतिहासकारों का प्रेस कॉन्फ्रेंस
सासाराम के निराला साहित्य मंदिर में इतिहासकारों का प्रेस कॉन्फ्रेंस

हेमू के पिता का नाम मधु साह था और वे रौनियार वैश्य थे। यह जानकारी ‘हेमू कौन था’ के लेखक दिल्ली निवासी इंजीनियर और मध्यकालीन इतिहासकार सुबोध गुप्ता ने सासाराम के निराला साहित्य मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

सासाराम का बनिया था सम्राट हेमचंद हेमू

भारत का अंतिम हिन्दू सम्राट हेमचंद विक्रमादित्य
भारत का अंतिम हिन्दू सम्राट हेमचंद विक्रमादित्य

उन्होंने आगे कहा कि हेमू को लेकर तमाम किंवदंतियां हैं। कुछ विद्वान मानते हैं कि वह अलवर या रेवाड़ी का था तो कुछ विद्वानों का मानना है कि वह सहसराम का था। कुछ लोग मानते हैं कि वह भार्गव ब्राह्मण था जबकि मध्यकालीन इतिहासकारों ने उसे बनिया बक्काल कहा है।

राहुल सांकृत्यायन और डॉक्टर राजबली पांडे ने भी अपने शोधों में हेमू को सहसराम का बनिया माना था। प्रसिद्ध विद्वान डॉक्टर नंदकिशोर तिवारी जी भी अपने एक लेख में हेमचंद्र उर्फ हेमू को सहसराम का माना है।

‘रोहतास का सामाजिक एवं सांस्कृतिक इतिहास’ के लेखक डॉ० श्याम सुंदर तिवारी ने भी यह निष्कर्ष दिया है कि हेमू साहसराम का था और रौनियार वैश्य था। इस पर उन्होंने एक अलग अध्याय ही लिखा है।

‘आखिर कौन था हेमू’ पुस्तक जरूर पढ़ें

आखिर कौन था हेमू ? पुस्तक के लेखक सुबोध गुप्ता और अन्य इतिहासकार तथा बुद्धिजीवी
आखिर कौन था हेमू ? पुस्तक के लेखक सुबोध गुप्ता और अन्य इतिहासकार तथा बुद्धिजीवी

किंतु हेमू के संबंध में ‘आखिर कौन था हेमू’ पुस्तक में मध्यकालीन भारत के तमाम संदर्भों और 800 से अधिक ग्रंथों का अध्ययन करके निष्कर्ष दिया गया है। अब यह पूरी तरह सिद्ध है हेमू सहसराम का था और रौनियार वैश्य था।

सम्राट हेमचंद का जन्म हरियाणा में, लेकिन बचपन सासाराम में गुजरा

वैसे उसका जन्म हरियाणा में हुआ था किंतु बाल्यावस्था में ही उसके पिता शेरशाह के समय सासाराम में आ चुके थे।

शेरशाह सूरी का भरोसेमंद साथी

हेमू सासाराम में ही पले-बढ़े और इसे ही अपना कर्म क्षेत्र बनाया। सबसे पहले उसने शेरशाह सूरी का कोष विभाग संभाला।

सलीम शाह सूरी ने हेमू को सेनापति बनाया

इस्लाम शाह सूरी उर्फ सलीम शाह सूरी ने उन्हें अपना सेनापति बनाया। उसके पुत्र फिरोज शाह ने अपना सेनापति बनाए रखा।

आदिलशाह ने भी हेमू पर भरोसा जताया और सेनापति बनाया

फिरोज का कत्ल करने के पश्चात जब उसका मामा आदिलशाह गद्दी पर बैठा तो उसने भी अपने पूर्वजों की तरह हेमचंद्र उर्फ हेमू को अपना सेनापति बना दिया ।

हेमचंद अब विक्रमादित्य बनकर दिल्ली का सम्राट बना

भारत का अंतिम हिन्दू सम्राट पंचम विक्रमादित्य हेमचंद हेमू,
भारत का अंतिम हिन्दू सम्राट पंचम विक्रमादित्य हेमचंद हेमू,

आदिल शाह जब चुनार किले में अपने को सीमित कर लिया तो राज्य का पूरा भाग भार हेमू के कंधों पर ही था। उन्होंने 24 से अधिक लड़ाइयां लड़ीं। अंतिम युद्ध को छोड़कर सब में विजय प्राप्त की। इसके पश्चात वे दिल्ली की गद्दी पर बैठे और अंतिम विक्रमादित्य के रूप में अपना संस्कार कराया।

मुगलों ने धोखे से हेमू को पकड़ा और शहिद किया

मुग़ल आक्रांता अकबर के द्वारा भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पंचम विक्रमादित्य हेमचंद हेमू,का गर्दन शरीर से अलग करने के बाद की तस्वीर : रेफेरेंस के लिए तस्वीर जोधा अकबर फिल्म
मुग़ल आक्रांता अकबर के द्वारा भारत के अंतिम हिन्दू सम्राट पंचम विक्रमादित्य हेमचंद हेमू,का गर्दन शरीर से अलग करने के ठीक बाद बैरम खान की तस्वीर : रेफेरेंस के लिए तस्वीर जोधा अकबर फिल्म

पानीपत की लड़ाई में उनके महावत द्वारा धोखे से उनकी आंख में तीर मारा गया और इस तरह विदेशी आक्रमणकारी तथा क्रूर मुगल सेना विजई रही। हेमू पकड़े गए और आक्रांता अकबर के हाथों वीरगति को प्राप्त हुए।

शेरशाह के सूरी वंश का अंत हुआ

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

इस तरह सूरीवंश का अंत हुआ । इस अवसर पर डॉ नंदकिशोर तिवारी, डॉ श्याम सुंदर तिवारी, ददन पांडे, राजू दुबे, ब्रजेश कुमार, अजीत कुमार, धनंजय पाठक, रवि भूषण साहु, मंगलानंद, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता मौजूद थे।

सासाराम में हेमू विक्रमादित्य की मूर्ति की मांग

सुबोध गुप्ता का स्वागत रौनियार धर्मशाला, बौलिया रोड़, सासाराम में अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। उन्होंने कहा कि सहसराम की पहचान सूरी वंश और शेरशाह सूरी की नगरी के रूप में है किन्तु यहां के लोग पंचम विक्रमादित्य हेमचंद्र उर्फ हेमू के बारे में नहीं जानते हैं जबकि वे सहसराम के थे। अतः उनकी एक आदमकद प्रतिमा यहां स्थापित होनी चाहिए। अब यह यह जागृति पैदा हो रही है।

हरियाणा में हेमचंद विक्रमादित्य की स्थापित मूर्ति
हरियाणा में हेमचंद विक्रमादित्य की स्थापित मूर्ति

नोट : आपको बताते चलें कि “कौन था हेमू” पुस्तक पढ़ने के बाद और अन्य किताबो को पढ़ कर “सासाराम कि गलियां” अपने तरफ से राजा हेमू विक्रमादित्य पर एक डिटेल और रोचक लेख जल्द ही लेकर आएगा जैसा शेरशाह, सलीम शाह, निसान सिंह, लोहा सिंह, शहिद डीएफओ संजय सिंह,अशोक शिलालेख,छोटी लाइन इत्यादि पर पब्लिश किया गया है वैसा ही ।

फेक फेसबुक आईडी बना कर लड़की बदनाम करने वाला अरमान अली को 14 महीने बाद पुलिस ने दबोचा, 2 एंड्रॉयड फोन भी जप्त | Fake facebook account creator arman ali catched by dawath police

0
Fake facebook account creator arman ali catched by dawath police
Fake facebook account creator arman ali catched by dawath police

जिला रोहतास के दावथ थाना में फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर लड़की के फोटो वायरल करने वाले साइबर अपराधी अरमान अली को रोहतास पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया ।

14 महीने पहले हुआ था एफआईआर

इस संबंध में 3 फरवरी 2021 में दावथ थाना में मामला दर्ज किया गया था। वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दावथ थाना काण्ड सं0-19/21, दिनांक -03.02.2021, धारा-504 /509 भा0द0वि0 एवं 67 आई0टी0 एक्ट दर्ज किया गया था।

14 महीने बाद पुलिस को सफलता

इस तरह 14 महीने के रिसर्च के बाद साइबर अपराधी अरमान अली को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। आपको बताते चलें कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद एसपी अशीष भारती ने साइबर टीम और दावथ थानाध्यक्ष की एक संयुक्त टीम बनाया था ।

वाज्ञानिक अनुसंधान से चिन्हित हुआ अरमान अली

मो0 अरमान अली, पे०-जलामु दर्जी, सा0-चतरा, थाना-दावथ, जिला-रोहतास का एक साईबर अपराधकर्मी लड़की का फेक फेसबुक एकाउण्ट बनाकर सोशल मीडिया पर आपतिजनक फोटो वायरल /पोस्ट कर रहा था । वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान दावथ थाना क्षेत्र के चतरा गांव के अरमान अली को फेक आईडी बनाने वाले साइबर अपराधी के रूप में चिन्हित किया गया ।

छापेमारी कर लड़की बदनाम करने वाले अरमान को दबोचा पुलिस ने

पुलिस को जानकारी मिली कि अरमान अली अपने घर पर है । दावथ पुलिस द्वारा सत्यापन के बाद चतरा गांव में जलामु दर्जी के घर छापेमारी कर उसके बेटे अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया गया ।

अरमान खान के पास 2 एंड्रॉयड स्मार्टफोन बरामद 

फेसबुक पर फेक अकाउंट बना कर लड़की बदनाम करने वाले अरमान अली के पास से  2 एंड्रॉयड स्मार्टफोन बरामद
फेसबुक पर फेक अकाउंट बना कर लड़की बदनाम करने वाले अरमान अली के पास से 2 एंड्रॉयड स्मार्टफोन बरामद

आपको बताते चलें की फेसबुक पर फेक अकाउंट बना कर लड़की बदनाम करने वाले अरमान अली के पास से फेक आईडी बनाने में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल मिले हैं । ये दोनों फोन भी जब्त कर लिए गए।

एसपी का महिलाओं से अपील

एसपी आशीष भारती ने कहा कि साइबर अपराध के मामले में महिलाएं निर्भिक हो शिकायत करें । साइबर टीम की ओर से चिन्हित कर अवश्य कार्रवाई जरूर की जाएगी। महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देने हेतु रोहतास पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। स्कूल/कॉलेज,/ बाजार इत्यादि में महिला सुरक्षा हेतु महिला सिपाही / पदाधिकारियों द्वारा विशेष गश्ती किया जा रहा है।

एसपी आशीष भारती
एसपी आशीष भारती

इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है। महिला की सुरक्षा एवं साईबर अपराध से संबंधित मामले में रोहतास पुलिस के संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। आम जनों से अपील है कि इस तरह के मामले प्रकाश में आने पर तुरंत रोहतास पुलिस से संपर्क करे।

थम गया सासाराम शहर, पिट पिट कर हत्या के बाद प्रर्दशन ! भारी पुलिस बल तैनात, स्थिति तनावपूर्ण | Dhankadha pit pit kar hatya sasaram me traffic jam

0
Dhankadha pit pit kar hatya sasaram me traffic jam
Dhankadha pit pit kar hatya sasaram me traffic jam

Dhankadha pit pit kar hatya sasaram me traffic jam : कुशवाहा चौक बेलाढ़ी से एसपी जैन कॉलेज तक और पोस्ट ऑफिस चौराहा से लालगंज तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है । राहगीर बता रहें हैं की ऐसा दृश्य कई वर्षो बाद देखने को मिला है ।

शहर के नजदीक धनकाढा गांव में पिट पिट कर हत्या

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

दरअसल, सासाराम के धौडाढ़ ओपी क्षेत्र के धनकाढा गांव में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । बताया जाता है कि व्यक्ती मकान निर्माण में मजदूरी करने आया हुआ था। इसी दौरान कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। यह विवाद मारपीट में बदल गया। इस मारपीट में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

सदर अस्पताल सासाराम में मौत

 धौडाढ़ ओपी क्षेत्र के धनकाढा गांव में हत्या के विरोध में सासाराम में सड़क जाम
धौडाढ़ ओपी क्षेत्र के धनकाढा गांव में हत्या के विरोध में सासाराम में सड़क जाम

मारपीट में गंभीर घायल हुए मजदूर को लोगों ने सासाराम सदर अस्पताल लाया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद गांव में तनाव है। पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।

सासाराम में प्रदर्शन , सड़क जाम

Dhankadha pit pit kar hatya sasaram me traffic jam
Dhankadha pit pit kar hatya sasaram me traffic jam

मृतक के परिजन , भीम आर्मी और भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शव को लेकर सासाराम शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया । इसी कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई । मौके पर भरी पुलिस बल भी तैनात है, रात 9 बजे भी सड़क जाम है , हालंकि फिलहाल शहर में स्थिति सामान्य है लेकिन गांव में तनावपूर्ण है ।

सासाराम एसएचओ सस्पेंड हुए

धौडाढ़ ओपी क्षेत्र के धनकाढा गांव में हत्या के विरोध में सासाराम में सड़क जाम
धौडाढ़ ओपी क्षेत्र के धनकाढा गांव में हत्या के विरोध में सासाराम में सड़क जाम

अभी अभी रात 11 बजे इस खबर को दोबारा अपडेट किया जा रहा है , एसपी आशीष भारती ने इस मामले पर अभी अभी बड़ा कार्यवाई किया है । उन्होंने बताया कि धनकड़ा मामले को लेकर दोषियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा दोषियों के संभावित ठीकानों पर छापेमारी की जा रही है ।

धौडाढ़ ओपी क्षेत्र के धनकाढा गांव में हत्या के विरोध में सासाराम में सड़क जाम
धौडाढ़ ओपी क्षेत्र के धनकाढा गांव में हत्या के विरोध में सासाराम में सड़क जाम

लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से एसएचओ सासाराम मुफसिल थाना, देवराज राय को निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र क्लोज किया गया है ।

किसान हनुमान महतो का पुत्र त्रिवेणी बना जिला टॉपर , मैट्रिक टॉप 10 में शामिल व खेती भी करता है ,वहीं औरंगाबाद की रामायणी बिहार टॉपर बनी | Rohtas Topper Matric Result 2022 Triveni

0
Rohtas Topper Matric Result 2022 Triveni
Rohtas Topper Matric Result 2022 Triveni

Rohtas Topper Matric Result 2022 Triveni : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक 2022 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट की घोषणा किया । उन्होंने बताया कि इस बार कुल 79.88 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं ।

वर्ष 2022 में कि बिहार मैट्रिक टॉपर रामायणी रॉय
वर्ष 2022 में कि बिहार मैट्रिक टॉपर रामायणी रॉय

औरंगाबाद जिला की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ बिहार टॉपर बनी है । आपको बताते चलें की टॉप 10 में कुल 47 विद्यार्थी शामिल हैं । टॉप 5 में चार लड़के और चार लड़कियां हैं यानी कुल 8 लोग हैं । रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थियों के घर शुभचिंतकों का ताता देखने को मिल रहा है ।

किसान हनुमान महतो का पुत्र बना जिला टॉपर

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

सासाराम में परिणाम घोषित होते ही मैट्रिक में सफल छात्रों के साथ साथ परिजनों में खुशी देखी गई । जिला रोहतास के डेहरी ऑन सोन के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंगोली के छात्र त्रिवेणी नारायण प्रिय इस जिला टॉपर बन गया गया । जिला टॉपर का ताज हासिल करने के साथ ही त्रिवेणी ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है । त्रिवेणी ने 478 अंक प्राप्त किये हैं ।

त्रिवेणी का सफलता खास है | Rohtas Topper Matric Result 2022 Triveni

त्रिवेणी का टॉप 10 में जगह बनाना खास है कि वह पढ़ाई लिखाई के साथ किसान पिता के साथ खेती-बाड़ी में भी हाथ बंटाते हैं ।

खेती भी करता है जिला टॉपर त्रिवेणी

2022 में बिहार मैट्रिक का रोहतास टॉपर त्रिवेणी नारायण प्रिय
2022 में बिहार मैट्रिक का रोहतास टॉपर त्रिवेणी नारायण प्रिय

हनुमान महतो जी का पुत्र सर्व गुणों से संपन्न है क्योंकि त्रिवेणी खेती-बाड़ी में भी माहिर है । वह अपने किसान पिता हनुमान महतो के साथ खेतों में पसीना बहाता है । कुछ महीनों पहले अपने खेत में त्रिवेणी ने धानकटनी की थी और अब परीक्षा के बाद गेहूं की फसल की देखरेख कर रहे हैं ।

ऑनलाइन पढ़ाई से सफलता

Bihar matric 2022 details
Bihar matric 2022 details

त्रिवेणी ने “सासाराम कि गलियां” को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई करके यह कामयाबी प्राप्त किया है ।  सामान्य कन्फ्यूजन होने पर गांव के ट्यूशन सेंटर में जाकर शिक्षकों से मार्गदर्शन लिया करते थें । जिला टॉपर होने के साथ-साथ पूरे बिहार में 10वां स्थान प्राप्त किया । टॉप 10 में स्थान बनाने पर त्रिवेणी के मां धर्मशीला देवी बहुत खुश हैं और कहती हैं कि अपने बच्चे की सफलता पर संतोष है ।

सासाराम के सेकंड और थर्ड टॉपर

आपको बताते चलें कि उच्च माध्यमिक विद्यालय करवंदिया सासाराम का छात्र परदेशी कुमार ने 477 अंक लाकर कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । वहीं उदासी हरि चरण हाईस्कूल अररुआ का छात्र उदित राज ने 476 अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान प्राप्त किया है ।

Bihar matric 2022 details
Bihar matric 2022 details

बता दें कि पिछले साल टॉप-10 में कुल 101 छात्रों ने जगह बनाई थी जबकि इस बार सिर्फ 47 छात्र ही इस गोल्डन लिस्ट में शामिल हो सके हैं ।

पीछले 2 वर्षो से बिहार टॉपर सासाराम जिला से

Bihar matric 2022 Toppers List
Bihar matric 2022 Toppers List

पीछले वर्ष 484 अंको के साथ दिनारा प्रखंड के महाराजा सिंह का पुत्र संदीप कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया था और बिहार टॉपर बना था । जबकि उससे पहले दिनारा प्रखंड के सुभाष सिंह कुशवाहा का पुत्र हिमांशु राज 481 अंको के साथ बिहार टॉपर बना था ।

10 साल की मासूम से दुराचार में इस्लामिया कमेटी के उपसचिव महमूद आलम को उम्रकैद | Life prision to rapist of islamia committee md alam

0
Life prision to rapist of islamia committee md alam
Life prision to rapist of islamia committee md alam

Life prision to rapist of islamia committee md alam : 10 साल की बच्ची के साथ दुराचार करने के करीब आठ साल पुराने मामले में अपर जिला जज-7 नीरज बिहारी लाल की विशेष पोक्सो अदालत ने मंगलवार को दोषसिद्ध अभियुक्त कथित इस्लामिया कमेटी तिलौथू के उपसचिव मो. महमूद आलम को उम्रकैद का सजा सुनाया ।

50 हजार जुर्माना या 1 साल एक्स्ट्रा काटो जेल में

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

आपको बताते चलें की विशेष अदालत ने इस्लामिया कमेटी के उपसचिव अभियुक्त मो. महमूद आलम  पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना जमा नहीं करने पर अभियुक्त को एक साल की अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भी होगी।

2014 में किया था दुराचार

आपको बताते चलें कि मामले की प्राथमिकी बच्ची के पिता ने दर्ज करायी थी। फर्दबयान में बच्ची के पिता का कहना था कि चार मई 2014 को अभियुक्त मेरे घर आकर बोला कि उसकी बेटी की डिलेवरी होने वाली है । इसलिए उसकी सेवा के लिए आपकी बेटी को बनारस ले जाएंगे।

बेटी तो थी सिर्फ बहाना

मोहम्मद आलम के लिये सासाराम न्यायालय का आदेश

बेटी को बहाना बनाकर इस्लामिया कमेटी के उपसचिव अभियुक्त मो. महमूद आलम अपने साथ लेकर बनारस चला गया। मो. महमूद आलम ने मासूम बच्ची को बनारस में दो दिनों तक होटल में रखा और उसके साथ दुराचार किया। छह मई 2014 को उसकी बेटी वापस आई और घटना के संबंध में मुझे बताया। इसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया ।

आईपीएल में सासाराम के आकाशदीप को खेलता देख गदगद हैं जिलावासी , किसान परिवार से हैं आकाशदीप | IPL RCB Bengaluru Akashdeep

0
IPL RCB Bengaluru Akashdeep
IPL RCB Bengaluru Akashdeep

IPL RCB Bengaluru Akashdeep : सासाराम अनुमंडल के बड्डी गांव निवासी आकाशदीप रविवार की शाम हुई आईपीएल मैच (IPL Match) में आरसीबी बेंगलुरू की टीम में शामिल किये गये हैं ।

जिलावासियों में खुशी की लहर

उनके गांव सहित जिले के खेलप्रेमियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप सहित अन्य माध्यमों से एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । क्योंकि जिले का पहला युवक आईपीएल खेल रहा है।

2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से शारजाह गए थें

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

बताया जाता है कि आकाशदीप 2021 आईपीएल के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से शारजाह भी गए थे। हालांकि, उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला पाया था।

2022 में आरसीबी के तरफ से मौका मिला

इस साल आरसीबी के पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के विरूद्ध उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। इस साल हुए आईपील की नीलामी में उन्हें बेस्ट प्राइस 20 लाख रूपए में खरीदा गया है। लंबे कद व मजबूत कदकाठी के ऑलराउंडर आकाशदीप के शुभचिंतकों में खुशी की लहर है ।

किसान परिवार से हैं आकाशदीप

आईपीएल खिलाडी आकाशदीप की तस्वीर
आईपीएल खिलाडी आकाशदीप की तस्वीर

आकाशदीप बड्डी गांव के किसान परिवार से हैं। इनके पिता स्व. रामजी सिंह फिजिकल शिक्षक थे, जबकि माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं ।

सासाराम शहर में ट्रेनिंग

साल 2009-10 में आकाशदीप सासाराम के न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते थे। एक दशक पहले वो कोलकाता चले गए। वहां की कोचिंग से उन्हें फायदा मिला और वे क्लब क्रिकेट में चमके।

पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), ओडिन स्मिथ, शाहरुख खान, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा और राहुल चाहर।

बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहील, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, विराट कोहली, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आईपीएल में सासाराम के आकाशदीप ।

रणजी ट्रॉफी प्लेयर आकाशदीप

आईपीएल खिलाडी आकाशदीप की तस्वीर
आईपीएल खिलाडी आकाशदीप की तस्वीर

बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी 2018-19 में खेलने का अवसर मिला। इसके बाद IPL 2021 के प्रथम चरण में आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था। दूसरे चरण में घायल खिलाड़ी के चलते आकाशदीप को मुख्य टीम में स्थान मिला।

सतयुग से कलयुग तक भारतवर्ष के स्वर्णिमयुग एवं संघर्ष का नेतृत्वकर्ता रहा बिहार | Bihar the world leader

0
Bihar the world leader
Bihar the world leader

“सासाराम कि गलियां” के YOUR STORY फैसिलिटी का उपयोग करके शहर कि एक सशक्त नागरिक और बुद्धिजीवी छात्रा प्रेरणा सुमन जी हम सभी बिहार वासियों को से अपने मन की बात साझा कर रही हैं । पढ़िए, उन्होंने क्या लिखा है ।

सतयुग से कलयुग तक भारतवर्ष स्वर्णिमयुग एवं संघर्ष का नेतृत्वकर्ता रहा बिहार आज अपने अतीत को याद कर रो रहा है। बिहार का वो स्वर्णिम अतीत आज भी जिंदा है; बिहार की हर गलियों में। आज यहाँ के लोग बिहार दिवस मना रहे हैं। बिहार के गौरवशाली अतीत से जुड़कर फिर से स्वर्णिम भविष्य के संकल्पनाओं को साकार करने के लिए क्या कुछ कर सकें यह विचार कर रहे हैं।

सत्ययुग और बिहार

अगर हम सत्ययुग की बात करें तो आसुरी शक्तियों को नियंत्रित करने के लिए पावन बक्सर की भूमि पर भगवान ‘वामन’ का अवतार हुआ। भस्मासुर को वरदान देकर जब भगवान शिव कैमूर पहाड़ के गुफा में छुपे मोहनिया में भगवान विष्णु मोहनी रूप में अवतरित होकर ‘भष्मासुर’ का वध किए। भष्मासुर से ही बचने के लिए ‘भगवती उमा’ जहाँ छुपी। वह स्थल आज भी औरंगाबाद जिले में “उमगा तीर्थ” के रूप में प्रसिद्ध है।

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

गयासुर के आतंक से लोक को त्राण दिलाने के लिए ‘गदाधर भगवान विष्णु’ गया में अवतरित हुए। वही गयाधाम आज जन-जन के लिए सम्पूर्ण विश्व में मोक्षधाम के रूप में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। अपने भक्त गज की ग्राह से रक्षा करने भगवान विष्णु जहाँ पधारे। वो स्थान हर (शिव) एवं हरि(विष्णु) का मिलन स्थल पर भी दुनिया का सबसे बड़ा मेला लगता है।

त्रेता और बिहार 

Bihar the world leader
Bihar the world leader

त्रेता में भी जब आसुरी शक्तियों का आतंक बढ़ा तब श्रीराम महर्षि विश्वामित्र के निर्देशन में तड़का एवं सुबाहु सहित अनेकों आतंकियों का वध किए। बिहार में ही मिथिला की वह पावन धरती भी है। जहाँ महान ज्ञानी एवं त्यागी ‘सम्राट जनक’ जिन्हें विदेह भी कहते हैं जिनकी पुत्री के रूप ‘माता सीता’ जन्म ली।

महर्षि बाल्मीकि की तपोभूमि

महर्षि बाल्मीकि की तपोभूमि (बाल्मीकिनगर) भी बिहार में ही है; जहाँ विश्व का प्रथम महाकाव्य लिखा गया। अगर द्वापर की बात करें तो भगवान श्रीकृष्ण को बिहार के तत्कालीन पराक्रमी किंतु आततायी सम्राट जरासन्ध से अपने परिजनों के रक्षार्थ मथुरा छोड़कर द्वारिकापूरी जाना पड़ा था और वे भी बाद में जरासन्ध का अंत करने बिहार आए थे।

कर्ण का प्रसिद्ध अंगप्रदेश

महायोद्धा कर्ण का प्रसिद्ध अंगप्रदेश भी बिहार में ही अवस्थित है जिसे हम मुंगेर के रूप में जानते हैं। कलियुग में तीर्थंकर महावीर एवं महात्मा बुद्ध के ज्ञान की भूमि भी बिहार ही रही है। जिन्होंने सम्पूर्ण विश्व को शांति एवं अहिंसा का संदेश दिया।

चाणक्य से चन्द्रगुप्त मौर्या का शौर्य का साक्षी बिहार 

Bihar the world leader
Bihar the world leader

जब भारत पर प्रथम विदेशी आक्रमणकारी सिकन्दर ने आक्रमण किया तब अर्थशास्त्र के प्रणेता एवं महान कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य विष्णुगुप्त ने चन्द्रगुप्त के नेतृत्व में उसके सेनाओं को भारत की सीमाओं पर सिर्फ बाहर खदेड़ा ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे हिस्सों में बंटे भारतवर्ष को एकसूत्र में बांधकर भारतवर्ष के स्वर्णिम अध्याय भी लिखा।

महाप्रतापी मगध सम्राट अशोक महान 

बोध गया में सम्राट अशोक द्वारा निर्मित बुद्ध मंदिर
बोध गया में सम्राट अशोक द्वारा निर्मित बुद्ध मंदिर | pc : govt of bihar

आज भारतवर्ष का जो राज्य चिन्ह है वह अशोक स्तम्भ महाप्रतापी मगध सम्राट अशोक के कालखंड का ही है। जिसके शासन काल मे श्रीलंका से चीन तक बौद्ध धर्म का प्रसार हुआ। कालांतर में कई प्रतापी सम्राट हुए जिनके शासनकाल में बिहार के धरती पर ज्ञान विज्ञान कला संस्कृति का अविस्मरणीय उत्थान हुआ।

आर्यभट से नागार्जुन तक

Rohtas Fort | AINA - E - MAHAL
Rohtas Fort | AINA – E – MAHAL | Pc : gargi manish

आर्यभट्ट जिन्होंने दशमलव प्रणाली दिया पृथ्वी का आकार बताया। वराह मिहिर जैसे गणितज्ञ एवं ज्योतिर्विद ब्रम्हगुप्त ने गुरुत्वाकर्षण का सर्वप्रथ सिद्धांत दिया। नागार्जुन जैसे रसायन वैज्ञानिक जिन्होंने पारे की खोज की।

सुश्रुत से वाणभट्ट तक 

सुश्रुत एवं जीवक जैसे चिकित्सा वैज्ञानिक हुए तो वाणभट्ट जैसे विद्वान हुए। नालन्दा औऱ विक्रमशिला जैसे विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय। बोध गया जहाँ महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुए विश्व भर के बुद्धिस्टों का तीर्थ है। राजगीर का गर्म पानी का झरना, जहाँ भारत का पहला गणतन्त्र हुआ तो आपातकाल में भारत के गणतंत्र को बचाने के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में जनांदोलन का आगाज हुआ यह बिहार की ही भूमि है।

राजा नारायण सिंह से बाबू वीर कुँअर सिंह तक 

स्वतन्त्रता संग्राम में अंग्रेजो के छक्के छुड़ाने वाले राजा नारायण सिंह हुए तो बाबू वीर कुँअर सिंह भी यहीं से हुए। स्वतन्त्रता की बलिवेदी पर सबसे कम उम्र के शहीद खुदीराम बोस बिहार में ही शहीद हुए तो 1942 के क्रांति में सचिवालय पर तिरंगा लहराते सात शहीद बिहार के नौजवान ही थे।

बापू का बिहार

Bihar the world leader
Bihar the world leader

महात्मा गांधी को स्वतन्त्रता संग्राम में सर्वमान्य नेता के रूप में प्रतिष्ठित करने वाली चंपारण की भूमि बिहार में ही है। देश के संविधान निर्माण समिति के प्रथम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा एवं प्रथम राष्ट्रपति भी बिहार के ही सपूत थे। राष्ट्रकवि दिनकर औऱ भारतरत्न शहनाई वादक विस्मिल्लाह खान बिहार के ही सपूत है।

रोहिताश्व वाला बिहार 

रोहतासगढ़ किला पर वनवासियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम
रोहतासगढ़ किला पर वनवासियों का सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व का गढ़ रोहतास किला सहस्त्रबाहु की नगरी सासाराम पौराणिक धरोहर देव् (औरंगाबाद) में स्थित भारत का एकमात्र पूजित प्राचीन सूर्यमन्दिर एवं पोखरा बिहार में ही है। छठ पूजा तो दुनिया भर में बिहार की धार्मिक सांस्कृतिक पहचान है।

विद्यापति के मनभावन गीत भिखारी ठाकुर की लोक कला

Rohtas Fort - HATHIYA POL
Rohtas Fort – HATHIYA POL | Pc : gargi manish

महाकवि विद्यापति के मनभावन गीत। लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की लोक कला, शारदा सिन्हा के गीत संगीत, मैथिल, भोजपुरी, मगही, जैसी लोक भाषाएं। बिहार को प्रकृति ने जहाँ सब कुछ दिया तो वहीं इसकी रत्नगर्भा धरती ने हर कालखंड में स्वर्णीय अध्याय लिखने वाले व्यक्तिव भी दिए।

बाढ़ का दुःख और उद्योगों का चाक चौंध 

यहाँ बाढ़ की विभीषका है तो सुखाड़ से लड़ने की चुनौतियां भी हैं। यहाँ की प्रतिभाओं ने देश और दुनिया में यदि परचम लहरायें हैं तो स्वास्थ शिक्षा और रोजगार के लिए पलायन भी है। कभी बिहार के डालमियानगर, बरौनी एवं उत्तर बिहार में उद्योग ,दक्षिण बिहार में सुप्रसिद्ध कालीन, रेशमी एवं कपड़ो के कुटीर उद्योग चीनी मिलें थी जो आज बंद पड़ी है। कुछ थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगे हैं कुछ नए उद्योग लगने भी शुरू हुए हैं।

जातिवाद और क्षेत्रवाद का दंश झेलता बिहार 

Bihar the world leaderby prerna suman
Bihar the world leader by prerna suman

किंतु वह बिहार जो कभी देश के स्वर्णिम युग का निर्माता रहा आज जातिवादी क्षेत्रवादी राजनीति के चक्रव्यूह में उलझकर इतना पीछे हो चुका है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा एवं प्रचुर श्रमशक्ति के रहते हुए भी पिछड़ेपन के अंधकार में भटकने को विवश है। स्वर्णिम अतीत के खंडहर पर ठिठका वर्तमान अनिश्चित भविष्य को निहारता जो खड़ा है। आज वही बिहार है।

( इस लेख की लेखिका प्रेरणा सुमन हैं, प्रेरणा पत्रकारिता की छात्रा हैं )

नो इंट्री सिर्फ कागजों पर, दिन भर शहर में घुसते हैं ट्रक, पुलिस कहीं नहीं दिखी | Trucks encroachment in no entry

0
Trucks encroachment in no entry
Trucks encroachment in no entry

जिला मुख्यालय सासाराम में ट्रक व अन्य मालवाहक बड़े वाहनों की इंट्री के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर पर नियम बने हैं। रात 8 बजे के बाद ही ट्रकों को शहर में प्रवेश करना है ।

दिन के समय नो एंट्री में ट्रको की एंट्री
दिन के समय नो एंट्री में ट्रको की एंट्री

सरकारी आदेश को रौंद कर दिन भर सासाराम शहर में ट्रक दौड़ रहे हैं । ज्यादातर ट्रक धर्मशाला रोड , पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए तकिया की ओर जाते हैं ।

शाम को लगता है जाम

नो एंट्री में ट्रकों की इंट्री से सड़क जाम की तस्वीर
नो एंट्री में ट्रकों की इंट्री से सड़क जाम की तस्वीर

शाम 5 बजे के बाद मुख्य शहर में सैकड़ों की संख्या में ट्रक आते हैं । एक बार में 5-10 ट्रक लाईन लगाकर चलते हैं । इसमें कई हेवी लोडेड ट्रक होते हैं तो कई खाली । जैसे जैसे ये ट्रक सड़को पर निकलते है, इनके पीछे जाम लगता चला जाता है । पोस्टऑफिस और धर्मशाला रोड मोड़ के पास स्थित भयावह रहती है ।

तेज रफ्तार

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

नो एंट्री में घुसने वाले ट्रकों का रफ्तार तेज होता है । सड़क पर चलने वाले यात्रियों और छोटे वाहनों को अक्सर खतरा बना रहता है । बाईक सवार और ऑटो चालक प्रायः दुर्घटना का शिकार बनते हैं ।

वायु प्रदूषण

सासाराम शहर वायु प्रदूषण के मामले में बिहार के टॉप शहरो में शामिल है । पीछले महीने आई एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार बिहार के स्वार्धिक प्रदूषित शहर इस प्रकार हैं :- बक्सर  : 456, मुंगेर : 444, छपरा : 412, सिवान : 401, मुजफ्फरपुर : 401, सासाराम : 395, गया : 383 ,दरभंगा : 363 ,राजगीर : 355 , पटना : 351, बिहारशरीफ : 340 ,मोतिहारी : 318 ,बेतिया : 310 और आरा शहर : 302 एयर क्वालिटी इंडेक्स ।

सासाराम में ट्रक से होने वाला वायु प्रदूषण मेरे कैमरा में कैद हुआ
सासाराम में ट्रक से होने वाला वायु प्रदूषण मेरे कैमरा में कैद हुआ

ट्रक भारी वाहन है ,यह ज्यादा कार्बन उत्सर्जन करता है , इसलिए वायु प्रदुषण भी ज्यादा होता है । दिन भर ट्रकों के आवागमन से शहर का हवा जहर बन जाता है । इस प्रदूषित हवा में सांस लेने पर फेफड़ों की गंभीर बीमारियां होती है । सासाराम शहर में वायु प्रदुषण इतना अधिक है की अगर आप नहा धोकर घर से बाहर निकलेंगे तो आपका बाल और चेहरा धूल सटने से मिट्टी मिट्टी हो जाएगा ।

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

यहां की सड़कों पर आप खुलायाम धूल उड़ते हुए देख सकते हैं । अन्य शहरों में प्रायः ऐसा उन इलाकों में देखने को मिलता है जहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा होता है । लेकिन , यहां आपको पूरा शहर में ऐसा दृश्य देखने को मिलेगा ।

ध्वनि प्रदुषण

सासाराम शहर पुराना शहर है । इस शहर की लाईफ लाइन कही जाने वाली जीटी रोड शहर के बीचों बीच जीटी रोड पर ट्रकों का हॉर्न पैदल यात्रियों को परेशान करता है । सासाराम शहर में अधिकांस सरकारी कार्यालय जीटी रोड के किनारे ही मौजूद हैं, इसलिए ट्रकों के आवागम से इन कार्यालयों के कर्मचारियों का कार्य भी प्रभावित होता है ।

हमेशा दुर्घटनाओं का डर

सासाराम शहर का जनसंख्या घनत्व उपलब्ध जमीन के मुकाबले काफी अधिक है । यहां की सड़के और गलियां संकरी हैं । शहर के नेताओं और अधिकारियों ने कभी भी प्लानिंग और शहर के फैलाव पर ध्यान नहीं दिया , जिसके कारण यहां के लोगों को दैनिक कार्य के लिए जीटी रोड के अलावा अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं है ।

सासाराम शहर में आस पास के गांवो और छोटे शहरों से लोग बाजार करने आते हैं । जीटी रोड पर पैदल यात्रियों और छोटे वाहनों की संख्या अधिक होती है । ट्रकों के आवागम से बराबर दुघर्टना का खतरा बना रहता है और इस डर के पीछे ठोस वजह भी है ,अक्सर दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं । कभी कोई ट्रक वाला किसी ऑटो वाले को ठोक देता है तो कभी बाइक वाले को ।

दिन के समय भी नो एंट्री में ट्रकों की एंट्री
दिन के समय भी नो एंट्री में ट्रकों की एंट्री

कई बार सासाराम शहर में अनियंत्रित ट्रकों ने रोड किनारे बैठे ठेला खोमचा वालों को भी अपने चपेट में ले लिया है । गौरक्षणी ओवर ब्रिज के नीचे की घटना कोई कैसे भुल सकता है , जब एक डंफर ने कई लोगों को एक ही बार में कुचल दिया था । जिसके बाद अक्रोशित जनता ने कई ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था । दंगा जैसा माहौल बन गया था ।

बिहार दिवस समारोह में झूमे सासाराम के लोग ,अंकुश राजा और इंडियन आइडल सिंगर अनन्या मिश्रा ने समां बांधा | Bihar diwas singer ankush raja and indian idol ananya mishra

0
Bihar diwas singer ankush raja and indian idol ananya mishra
Bihar diwas singer ankush raja and indian idol ananya mishra

Bihar diwas singer ankush raja and indian idol ananya mishra : बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन रोहतास द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बिहार दिवस समारोह 2022  का उद्घाटन करते पदाधिकारी गण
बिहार दिवस समारोह 2022 का उद्घाटन करते पदाधिकारी गण

आज प्रातः कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात फेरी से आरंभ हुआ जिसमें शहर के कई विद्यालयों के छात्रों ने एवं अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी के कैडेटों ने हिस्सा लिया।

बिहार दिवस पर प्रभात फेरी
बिहार दिवस पर प्रभात फेरी

प्रभात फेरी के समापन के पश्चात जिले के वरीय अधिकारियों के बीच स्पून रेस, स्लो साइकिल रेस,म्यूजिकल चेयर रेस तथा बालिका वर्ग में खो-खो एवं बालक वर्ग में कबड्डी के मैच आयोजित किए गए।

प्रतियोगिता परिणाम

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

स्पून रेस

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे स्पून रेस में प्रथम स्थान वरीय उप समाहर्ता प्रवीण चंदन को द्वितीय स्थान विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक सौरव को तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अपर नगर आयुक्त सासाराम अमित कुमार को तथा आपूर्ति पदाधिकारी नोखा संजीव तिवारी को दिया गया।

धीमी साइकिल रेस

धीमी साइकिल रेस बिहार दिवस 2022
धीमी साइकिल रेस बिहार दिवस 2022

जबकि धीमी साइकिल रेस में भी अपर नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम अमित कुमार ने प्रथम स्थान जबकि अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ ने द्वितीय स्थान तथा अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

म्यूजिकल चेयर रेस में वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल ने प्रथम स्थान,उप समाहर्ता, नजारत भानु प्रकाश ने द्वितीय स्थान जबकि वरीय उप समाहर्ता रविंद्र राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खो खो मैच

बिहार दिवस समारोह 2022 के अवसर पर आयोजित खेलों का आनंद लेते DDC व जिला के अन्य अधिकारी
बिहार दिवस समारोह 2022 के अवसर पर आयोजित खेलों का आनंद लेते DDC व जिला के अन्य अधिकारी

खो खो की मैच में सासाराम की टीम ने बिक्रमगंज को 6-2  अंकों से पराजित किया।जबकि कबड्डी के मैच में सासाराम ने बिक्रमगंज को 37-32 अंको से पराजित कर मैच जीता।

मिडिया वर्सेज प्रशासन टूर्नामेंट

मीडिया वर्सेज प्रशासन क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करते सासाराम डीएम धर्मेंद्र कुमार
मीडिया वर्सेज प्रशासन क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करते सासाराम डीएम धर्मेंद्र कुमार

उसके पश्चात मीडिया एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच एक मैच खेला गया जिसमें प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को 82 रनों से पराजित किया इस मैच में प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 15 ओवरों में 142 रन का स्कोर खड़ा किया था |

जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने 35 रन और अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ ने 46 रनों का योगदान दिया।

प्रशासन बनाम मिडिया क्रिकेट टूर्नामेंट : जित का जश्न
प्रशासन बनाम मिडिया क्रिकेट टूर्नामेंट : जित का जश्न

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया की टीम मात्र 60 रनों पर ही लुढ़क गई। प्रशासन की ओर से गेंदबाजी में भी जिलाधिकारी महोदय ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ को दिया गया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम 

स्थानीय फजलगंज स्टेडियम में बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

बिहार दिवस समारोह 2022 में गायक अंकुश राजा की प्रस्तुति
बिहार दिवस समारोह 2022 में गायक अंकुश राजा की प्रस्तुति

यह कार्यक्रम शाम 6:30  में शुरू हुआ और रात 10 :30  तक चला । भोजपुरी के मशहूर गायक अंकुश राजा और इंडियन आइडल सिंगर अनन्या मिश्रा ने समां बांध दिया ।

22 जिलों के 600 खिलाड़ी पहुंचे हैं सासाराम

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया है ।

डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का उद्घाटन
डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का उद्घाटन

डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विकास आयुक्त रोहतास शेखर आनंद ने इसका शुभारंभ किया ।

बिहार दिवस 2022
बिहार दिवस 2022

उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरव तथा बिहार राज खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक, संजीव कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

खिलाड़ियों का मार्च

डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य
डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य

प्रतियोगिता का आगाज खिलाड़ियों के शानदार मार्च पास्ट से आरंभ हुआ उसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ बैलून उड़ा कर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का आगाज किया गया।

डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य
डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने  खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपने जिले और राज्य का नाम रौशन करते हुए अनुशासन पूर्वक प्रतियोगिता भाग लेने का आहवान किया।

बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता की तस्वीर
बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता की तस्वीर

इस बात की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी सह आयोजन सचिव संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 जिलों के लगभग 650 खिलाड़ी, प्रशिक्षक और दल प्रबंधक हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह के अवसर पर घायल डांस अकेडमी सासाराम और एमजे डांस अकैडमी सासाराम के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

प्रतियोगिता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 12 सदस्यीय तकनीकी पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो खेलों का संचालन करेंगे ।

डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य
डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य

जिसमें प्रमुख रुप से बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कमल किशोर,शाहिद,आशीष सहित कई तकनीकी पदाधिकारियों ने खेलों का संचालन किया ।

कल होगा समापन

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

यह प्रतियोगिता 24 मार्च तक चलेगी प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

सासाराम,दिल्ली,गया,शालीमार,गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन , घर आजा परदेसी – तेरी मेरी एक जिंदड़ी | 2022 Holi Special Trains Sasaram

0
2022 Holi Special Trains Sasaram
2022 Holi Special Trains Sasaram

होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बचे हैं । पर्व के कारण अचानक ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है । ट्रेन के टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है । यूपी-बिहार के ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है ।

यात्रियों को रिजर्वेशन मिलने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने यूपी-बिहार के रूट पर कई होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है ।

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली त्योहार के मौका पर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को लौटते हैं । पर्व त्यौहार के मौकों पर उन्हें रिजर्वेशन मिलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  इस परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है ।

गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट

पूर्व मध्य रेलवे ने गाड़ी संख्या 02397 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला किया है । 22 एवं 25 मार्च को गया से सुबह 07.10 बजे खुलकर उसी दिन रात में 11.35 बजे नई दिल्ली रेलवे जंक्शन पर पहुंचेगी ।

आपको बताते चलें की वापसी में गाड़ी संख्या 02398 नई दिल्ली-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 23 एवं 26 मार्च को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे खुलकर उसी दिन रात 11.00 बजे गया जंक्शन पर पहुंचेगी ।

शालीमार गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

गया से होकर शालीमार गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है । आपको बताते चलें की यह होली स्पेशल ट्रेन सिर्फ 16 व 20 मार्च को चलेगी ।

02883 शालीमार-गोरखपुर होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से रात 08:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन शाम 05.20 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी में 02884 गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को गोरखपुर जंक्शन से दोपहर 01:15 बजे प्रस्थान करेगी एवं अगले दिन सुबह 09.30 बजे शालीमार जंक्शन पर पहुंचेगी ।

सासाराम में भी ठहरेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 02883/02884 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।

error: Content is protected !!