Rohtas Topper Matric Result 2022 Triveni : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक 2022 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट की घोषणा किया । उन्होंने बताया कि इस बार कुल 79.88 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं ।
औरंगाबाद जिला की रामायणी रॉय ने 487 अंकों के साथ बिहार टॉपर बनी है । आपको बताते चलें की टॉप 10 में कुल 47 विद्यार्थी शामिल हैं । टॉप 5 में चार लड़के और चार लड़कियां हैं यानी कुल 8 लोग हैं । रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थियों के घर शुभचिंतकों का ताता देखने को मिल रहा है ।
Table of Contents
किसान हनुमान महतो का पुत्र बना जिला टॉपर
सासाराम में परिणाम घोषित होते ही मैट्रिक में सफल छात्रों के साथ साथ परिजनों में खुशी देखी गई । जिला रोहतास के डेहरी ऑन सोन के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंगोली के छात्र त्रिवेणी नारायण प्रिय इस जिला टॉपर बन गया गया । जिला टॉपर का ताज हासिल करने के साथ ही त्रिवेणी ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है । त्रिवेणी ने 478 अंक प्राप्त किये हैं ।
त्रिवेणी का सफलता खास है | Rohtas Topper Matric Result 2022 Triveni
त्रिवेणी का टॉप 10 में जगह बनाना खास है कि वह पढ़ाई लिखाई के साथ किसान पिता के साथ खेती-बाड़ी में भी हाथ बंटाते हैं ।
खेती भी करता है जिला टॉपर त्रिवेणी
हनुमान महतो जी का पुत्र सर्व गुणों से संपन्न है क्योंकि त्रिवेणी खेती-बाड़ी में भी माहिर है । वह अपने किसान पिता हनुमान महतो के साथ खेतों में पसीना बहाता है । कुछ महीनों पहले अपने खेत में त्रिवेणी ने धानकटनी की थी और अब परीक्षा के बाद गेहूं की फसल की देखरेख कर रहे हैं ।
ऑनलाइन पढ़ाई से सफलता
त्रिवेणी ने “सासाराम कि गलियां” को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई करके यह कामयाबी प्राप्त किया है । सामान्य कन्फ्यूजन होने पर गांव के ट्यूशन सेंटर में जाकर शिक्षकों से मार्गदर्शन लिया करते थें । जिला टॉपर होने के साथ-साथ पूरे बिहार में 10वां स्थान प्राप्त किया । टॉप 10 में स्थान बनाने पर त्रिवेणी के मां धर्मशीला देवी बहुत खुश हैं और कहती हैं कि अपने बच्चे की सफलता पर संतोष है ।
सासाराम के सेकंड और थर्ड टॉपर
आपको बताते चलें कि उच्च माध्यमिक विद्यालय करवंदिया सासाराम का छात्र परदेशी कुमार ने 477 अंक लाकर कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । वहीं उदासी हरि चरण हाईस्कूल अररुआ का छात्र उदित राज ने 476 अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान प्राप्त किया है ।
बता दें कि पिछले साल टॉप-10 में कुल 101 छात्रों ने जगह बनाई थी जबकि इस बार सिर्फ 47 छात्र ही इस गोल्डन लिस्ट में शामिल हो सके हैं ।
पीछले 2 वर्षो से बिहार टॉपर सासाराम जिला से
पीछले वर्ष 484 अंको के साथ दिनारा प्रखंड के महाराजा सिंह का पुत्र संदीप कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया था और बिहार टॉपर बना था । जबकि उससे पहले दिनारा प्रखंड के सुभाष सिंह कुशवाहा का पुत्र हिमांशु राज 481 अंको के साथ बिहार टॉपर बना था ।