Wednesday, October 30, 2024
HomeSasaram1. Newsबिहार दिवस समारोह में झूमे सासाराम के लोग ,अंकुश राजा और इंडियन...

बिहार दिवस समारोह में झूमे सासाराम के लोग ,अंकुश राजा और इंडियन आइडल सिंगर अनन्या मिश्रा ने समां बांधा | Bihar diwas singer ankush raja and indian idol ananya mishra

बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन रोहतास द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । भोजपुरी के मशहूर गायक अंकुश राजा और इंडियन आइडल सिंगर अनन्या मिश्रा ने समां बांध दिया । 22 जिलों के 600 खिलाड़ी पहुंचे हैं सासाराम । कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया है ।

Bihar diwas singer ankush raja and indian idol ananya mishra : बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन रोहतास द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बिहार दिवस समारोह 2022  का उद्घाटन करते पदाधिकारी गण
बिहार दिवस समारोह 2022 का उद्घाटन करते पदाधिकारी गण

आज प्रातः कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात फेरी से आरंभ हुआ जिसमें शहर के कई विद्यालयों के छात्रों ने एवं अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी के कैडेटों ने हिस्सा लिया।

बिहार दिवस पर प्रभात फेरी
बिहार दिवस पर प्रभात फेरी

प्रभात फेरी के समापन के पश्चात जिले के वरीय अधिकारियों के बीच स्पून रेस, स्लो साइकिल रेस,म्यूजिकल चेयर रेस तथा बालिका वर्ग में खो-खो एवं बालक वर्ग में कबड्डी के मैच आयोजित किए गए।

प्रतियोगिता परिणाम

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

स्पून रेस

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे स्पून रेस में प्रथम स्थान वरीय उप समाहर्ता प्रवीण चंदन को द्वितीय स्थान विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक सौरव को तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अपर नगर आयुक्त सासाराम अमित कुमार को तथा आपूर्ति पदाधिकारी नोखा संजीव तिवारी को दिया गया।

धीमी साइकिल रेस

धीमी साइकिल रेस बिहार दिवस 2022
धीमी साइकिल रेस बिहार दिवस 2022

जबकि धीमी साइकिल रेस में भी अपर नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम अमित कुमार ने प्रथम स्थान जबकि अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ ने द्वितीय स्थान तथा अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

म्यूजिकल चेयर रेस में वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल ने प्रथम स्थान,उप समाहर्ता, नजारत भानु प्रकाश ने द्वितीय स्थान जबकि वरीय उप समाहर्ता रविंद्र राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खो खो मैच

बिहार दिवस समारोह 2022 के अवसर पर आयोजित खेलों का आनंद लेते DDC व जिला के अन्य अधिकारी
बिहार दिवस समारोह 2022 के अवसर पर आयोजित खेलों का आनंद लेते DDC व जिला के अन्य अधिकारी

खो खो की मैच में सासाराम की टीम ने बिक्रमगंज को 6-2  अंकों से पराजित किया।जबकि कबड्डी के मैच में सासाराम ने बिक्रमगंज को 37-32 अंको से पराजित कर मैच जीता।

मिडिया वर्सेज प्रशासन टूर्नामेंट

मीडिया वर्सेज प्रशासन क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करते सासाराम डीएम धर्मेंद्र कुमार
मीडिया वर्सेज प्रशासन क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करते सासाराम डीएम धर्मेंद्र कुमार

उसके पश्चात मीडिया एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच एक मैच खेला गया जिसमें प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को 82 रनों से पराजित किया इस मैच में प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 15 ओवरों में 142 रन का स्कोर खड़ा किया था |

जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने 35 रन और अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ ने 46 रनों का योगदान दिया।

प्रशासन बनाम मिडिया क्रिकेट टूर्नामेंट : जित का जश्न
प्रशासन बनाम मिडिया क्रिकेट टूर्नामेंट : जित का जश्न

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया की टीम मात्र 60 रनों पर ही लुढ़क गई। प्रशासन की ओर से गेंदबाजी में भी जिलाधिकारी महोदय ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ को दिया गया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम 

स्थानीय फजलगंज स्टेडियम में बिहार दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

बिहार दिवस समारोह 2022 में गायक अंकुश राजा की प्रस्तुति
बिहार दिवस समारोह 2022 में गायक अंकुश राजा की प्रस्तुति

यह कार्यक्रम शाम 6:30  में शुरू हुआ और रात 10 :30  तक चला । भोजपुरी के मशहूर गायक अंकुश राजा और इंडियन आइडल सिंगर अनन्या मिश्रा ने समां बांध दिया ।

22 जिलों के 600 खिलाड़ी पहुंचे हैं सासाराम

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया है ।

डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का उद्घाटन
डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का उद्घाटन

डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विकास आयुक्त रोहतास शेखर आनंद ने इसका शुभारंभ किया ।

बिहार दिवस 2022
बिहार दिवस 2022

उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरव तथा बिहार राज खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक, संजीव कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

खिलाड़ियों का मार्च

डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य
डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य

प्रतियोगिता का आगाज खिलाड़ियों के शानदार मार्च पास्ट से आरंभ हुआ उसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ बैलून उड़ा कर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का आगाज किया गया।

डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य
डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने  खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपने जिले और राज्य का नाम रौशन करते हुए अनुशासन पूर्वक प्रतियोगिता भाग लेने का आहवान किया।

बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता की तस्वीर
बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता की तस्वीर

इस बात की जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी सह आयोजन सचिव संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 जिलों के लगभग 650 खिलाड़ी, प्रशिक्षक और दल प्रबंधक हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह के अवसर पर घायल डांस अकेडमी सासाराम और एमजे डांस अकैडमी सासाराम के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

प्रतियोगिता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 12 सदस्यीय तकनीकी पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो खेलों का संचालन करेंगे ।

डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य
डीएवी स्कूल में बिहार राज्य विद्यालय हैंडबॉल बालिका अंडर 14/17/19 प्रतियोगिता का दृश्य

जिसमें प्रमुख रुप से बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कमल किशोर,शाहिद,आशीष सहित कई तकनीकी पदाधिकारियों ने खेलों का संचालन किया ।

कल होगा समापन

बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर
बिहार दिवस समारोह 2022 की तस्वीर

यह प्रतियोगिता 24 मार्च तक चलेगी प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!