Monday, February 17, 2025
HomeSasaram5. Educationसासाराम के बचपन स्कूल ने मंहगाई और करोना के दौर में लोगों...

सासाराम के बचपन स्कूल ने मंहगाई और करोना के दौर में लोगों का दिल जीत लिया । फ्री एडमिशन से फ़्री यूनिफॉर्म और फ़ीस भी EMI से भरने का दे रहा सौगात | bachpan play school sasaram

स्कूलों के निजीकरण के बाद पिछले कई दशकों से पढ़ाई लिखाई का दाम आसमान छूते चला गया । देश के स्कूल शिक्षा के मंदिर से कमाई का उद्योग बनते चले गए । एक तो महंगाई उपर से एडमिशन और यूनिफॉर्म के दाम…. यह हर मिडिल क्लास की बेवसी है ।

लेकिन इन सबके बीच अगर कोई आपके जख्मों पर मरहम लगाने वाला मिल जाए तो फिर क्या कहना ! जी , सासाराम के बचपन प्ले स्कूल जो सुविधाएं दे रहा है वह किसी मरहम से कम नहीं है । ऐसा क्यूं बोला जा रहा, पूरी खबर पढ़ कर आपको खुद समझ आ जाएगा ।

फ़्री एडमिशन

bachpan play school sasaram

करोना और लॉकडाउन की वजह से उत्पन आर्थिक समस्याओं से अभिवावकों को राहत देने के उद्देश्य से बचपन प्ले स्कूल ( bachpan play school sasaram )में इस बार फ़्री एडमिशन हो रहा है।

फ़्री यूनिफॉर्म

इस वर्ष ऑफर के तहत एडमिशन लेने वाले सभी बच्चों को 2 सेट फ़्री यूनिफॉर्म स्कूल प्रबंधन के तरफ से बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है ।

फीस देने के लिए ईएमआई की सुविधा

फीस के लिए अभिभावकों के जिगर के टुकड़े को मेंटली टॉर्चर करना किस धर्म का सर्वशक्तिमान माफ करेगा ? इसका उत्तर है कोई भी नहीं । अभिभावकों के आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव को समझते हुए, बचपन स्कूल ने ईएमआई सुविधा लॉन्च किया है । इसके तहत अभिभावक थोड़े थोड़े इंस्टालमेंट में फीस भर सकते है ।

सीबीएसई पैटर्न पर आधारित पढ़ाई | bachpan play school sasaram 

बचपन स्कूल में सीबीएसई पैटर्न को फॉलो किया जाता है ।

मोबाइल से दूरी, बच्चों के लिए जरूरी

बच्चों को मोबाइल जैसे सबसे बड़े डिस्ट्रैक्शन से दूर रखने के लिए, स्कूल ने स्पेशल इंतेज़ाम किया है । बच्चो को मोबाइल के बदले टैबलेट के माध्यम से जरूरी पढ़ाई कराई जाति है । इस टैबलेट में प्री इंस्टॉल्ड सॉफ्टवेयर होते हैं , जिसके वजह से बच्चा पढ़ाई लिखाई पर ही फोकस कर पाता है।

अभिभावकों के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग की सुविधा

 

अभिभावक घर बैठे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख सकते है । इसके लिए उन्हें बार बार अपना कीमती समय बर्बाद करके स्कूल का चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । एक खास मोबाइल सॉफ्टवेयर के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों के रिजल्ट, परफॉर्मेंस, अटेंडेंस ,इत्यादि चीजों को घर बैठे , कभी भी देख सकते हैं । और उसके अनुसार बच्चे पर मेहनत कर सकते है।

इंग्लिश मीडियम से ग्लोबल बराबरी

डॉक्टर अम्बेडकर ने कहा था कि ” अंग्रेजी उस शेरनी का दूध है, जिसे जो पिएगा वो दहाड़ेंगा” । आज के ग्लोबलाइजेशन के दौर में बच्चों को इस तरह से तैयार किया जाता है कि वो बड़े हो कर प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य बच्चों के साथ कंपिट कर सके । उन्हें अंग्रेजी के चलते दिक्कतों का सामना नहीं पड़े ।

भारतीय भाषाओं को भी सम्मान

बच्चों को राष्ट्रभाषा हिन्दी के साथ उर्दू इत्यादि भाषाओं की भी जानकारी दी जाती है । इसके लिए विषय बनाए गए हैं ।

छोटे क्लास , उच्च क्वालिटी 

बच्चों के बेहतर परवरिश के लिए छोटे छोटे क्लासरूम हैं । इनमे सिमित संख्यां में बच्चे होते है ताकि शिक्षक छात्र अनुपात बना रहे और उच्च क्वालिटी का वातावरण मिले ।

सासाराम में दूसरा ब्रांच भी मौजूद

बच्चों के सुविधा को देखते हुए ,स्कूल ने अपना दूसरा ब्रांच स्थानीय जक्की शहीद मुहल्ला के मस्जिद के पास खोला है । इससे अभिभावकों का ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बचेगा ।

बर्थडे सेलिब्रेसन से खुलता है खुनशियों का द्वार

Birthday Celebration bachpan play school sasaram
Birthday Celebration bachpan play school sasaram

जीवन का अहमियत समझाकर कर बच्चे के अंदर सकारात्मक साइकोलॉजिकल ऊर्जा का संचार करने के लिए हर बच्चे का जन्मदिन स्कूल परिवार के तरफ से मनाया जाता है ।

एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी

बच्चों को किताबी तोता बनाने के बजाए , उनके ऑल राउंड डेवलपमेंट के लिए तरह तरह के एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी कराए जाते हैं ।

वृक्षारोपण प्रोग्राम

Tree Plantation

इसके तहत बच्चों को पेड़ पौधों की जानकारी दी जाती है और पेड़ लगाने की विधियां बताई जाती है।

खेल कूद प्रोग्राम

kites Competition

खेल कूद के माध्यम से बच्चो को शारीरिक रूप से दुरुस्त रखने पर बल दिया जाता है ।

पेंटिंग प्रोग्राम

Painting Competition

प्राचीन भारतीय ग्रंथों में कहा गया है कि,हर बच्चा खास होता है, सबके अंदर कुछ न कुछ जन्मजात प्रतिभाएं होती है और सच्चे गुरु वही होते हैं जो अपने शिष्यों के प्रतिभाओं को पहचान कर उसे निखारने में योगदान दे। इन्हीं विचारों के साथ बच्चों के प्रतिभाओं का विकास किया जाता है।

पूछताछ / कन्फ्यूजन

अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर सपर्क कर सकते है
98358 19888 / 96088 10002 ( WhatsApp) [ डायरेक्टर तौकीर आलम : 97083 72101 कॉर्डिनेटर :  कुन्दन जायसवाल 87973 00200 ]

Email : bachpan1354@gmail.com

ऐडमिशन कैसे होगा ?

एडमिशन के लिए इस एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं :- बचपन प्ले स्कूल ,आशिकपुर, नियर चंद्तन शहीद पीर रोड सासाराम ।

बचपन प्ले स्कूल सासाराम का शॉर्ट डिस्क्रिप्शन

 

सासाराम स्थित बचपन प्ले स्कूल , नई दिल्ली के बचपन ग्रुप ऑफ स्कूल्स का ब्रांच है । भारत के विभिन्न शहरों में इस ग्रुप अनेकों स्कूल चलते है । नई दिल्ली स्थित बचपन प्ले स्कूल का हेड ऑफिस का वेबसाइट यह है www.BachpanGlobal.Com

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!