Lकरोना संक्रमण ने लोगों को अपने घरों में बंद कर दिया है । इस समय का सही सदुपयोग सासाराम अनुमंडल के करगहर प्रखंड में बने शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों ने किया है । फाइनल ईयर के छात्र चंदेश्वर शर्मा और थर्ड ईयर के छात्र अंकित कुमार ने साथ मिलकर ” एमआर ग्रोफर” ( MrGrofer) नामक एक मोबाइल एप बनाया है । बच्चों ने बताया कि ,उन्होंने इस काम को करने के लिए सच्चे दिल से दिन रात मेहनत किया है । इस एप से इनके प्रोफेसर और सहपाठी दोनों बहुत खुश हैं ।
Table of Contents
होगी ऑनलाइन डिलेवरी
बच्चों ने बताया कि,इस एप के माध्यम से ऑनलाइन ग्रोसरी ( किराना सामान ) मंगाया जा सकता है । एक घंटे के अंदर में शहर के किसी भी कोने में पहुंचाने कि व्यवस्था होगी । फिलहाल यह सेवा सिर्फ सासाराम शहर तक ही सीमित रहेगा । बच्चों ने बताया कि सामान का दाम बाज़ार से कम रहेगा ।
सुरक्षा के खास इंतजाम
करोना संक्रमण के बीच ऑनलाइन डिलेवरी ? हमारे इस सवाल का ज़बाब देते हुए बच्चों ने बताया कि , डिलेवरी से पहले सभी सामानों का अल्ट्रावायलेट किरणों द्वारा ट्रीटमेंट दिया जाएगा । यह एक सैनिटैजेशन प्रकिया ही है ।इससे करोना वायरस नष्ट हो जाते हैं ।
कहां मिलेगा एप ?
इस एप को चलाने के लिए आपके पास एंड्रॉयड स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए । इंटरनेट का होना भी जरूरी है । गूगल प्ले स्टोर से यह मोबाइल एप डाउनलोड किया जा सकता है । डाउनलोड करने के बाद , इसका इस्तेमाल फ़्री में किया जा सकता है । इसी से बिल पेमेंट कि भी व्यवस्था की गई है ।