Saturday, April 13, 2024
HomeSasaram5. Educationइंजीनियरिंग में बनाना चाहते हैं करियर तो इसे जान लीजिये | Things...

इंजीनियरिंग में बनाना चाहते हैं करियर तो इसे जान लीजिये | Things To Know Know Before Going For Engineering

हिंदुस्तान में लाखों युवा हर साल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेते हैं । इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए लाखों छात्र अलग-अलग कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम देते हैं । इंजीनियरिंग के कुछ एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन नेशनल लेवल पर,तो कुछ का आयोजन स्टेट लेवल पर , वहीं कुछ का आयोजन इंस्टिट्यूशन के लेवल पर भी होता है । आज हम आपको देश के कुछ बड़े एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे जान कर आपको निश्चित ही फायदा होने वाला है ।

JEE MAIN

यह भारत में एक महत्वूर्ण इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है. इसका आयोजन साल में दो बार-जनवरी और अप्रैल में होता है. पहले सीबीएसई इसका आयोजन कराता था, लेकिन अब एनटीए कराती है.

JEE ADVANCE

जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा देना होता है. इसका आयोजन साल में एक बार ही होता है. इस एग्जाम में प्राप्त स्कोर के आधार पर आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन होता है.

BITSAT

बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी द्वारा इसका आयोजन किया जाता है. यह एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है. बिट्स के पिलानी, गोवा और हैदराबाद कैंपसों में बीई, फार्मा और एमएससी प्रोग्रामों में दाखिला इसी के आधार पर होता है.

VITEEE

वेल्लुरु इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी द्वारा अपने बीटेक प्रोग्रामों में दाखिले के लिए वीआईटीईई का आयोजन होता है. यह परीक्षा भी ऑनलाइन होता है.

SRMJEEE

एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी अपने कट्टनकुलाथुर, रामापुरम, वडापलानी और दिल्ली-एनसीआर के कैंपसों में ऑफर किए जाने वाले बीटेक प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए एसआरएमजेईईई परीक्षा आयोजित करती है ।

COMEDK

कंसॉर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेजेज ऑफ कर्नाटक (कॉमेडके) इस अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (कॉमेडके यूजीईटी) द्वारा आयोजित होता है. यह एक स्टेट लेवल परीक्षा है. इसमें प्राप्त नंबरों के आधार ही कॉमेडके से संबंधित कॉलेजों में इंजीनियरिंग और मेडिकल डिग्री कोर्सों में एडमिशन होता है.

KIITEE

कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी, भुवनेश्वर द्वारा इस एग्जाम का आयोजन अपने के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिले के लिए किया जाता है.

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!