Wednesday, February 12, 2025
HomeSasaram2. Proudसासाराम के युवाओं का BPSC में जलवा बरकरार , कोई बना SDO...

सासाराम के युवाओं का BPSC में जलवा बरकरार , कोई बना SDO तो कोई रेवेन्यू अधिकारी तो कोई सप्लाई इंस्पेक्टर | 64th BPSC Sasaram

बिहार में प्रतिभाओं की बात करें और सासाराम का जिक्र ना करें तो यह बेईमानी होगी। जिले के युवाओं ने सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है। रविवार की शाम आए 64 वी बिहार लोक सेवा आयोग की फाइनल रिजल्ट में सासाराम के कई युवाओं ने अपने काबिलियत का लोहा मनवाया और सफलता हासिल किया ।

ब्रजेश कुमार बने रेवेन्यू ऑफिसर  | 64th BPSC Sasaram

Revenue OfficerBrajesh Kumar
Revenue OfficerBrajesh Kumar | 64th BPSC Sasaram

सासाराम के तकिया मोहल्ला निवासी डॉ कामेश्वर सिंह पंकज के छोटे पुत्र ब्रजेश कुमार ने 64 वी बिहार लोक सेवा आयोग सफलता हासिल करके शहर के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।

बता दें कि ब्रजेश कुमार ने पहली बार में ही यह सफलता हासिल किया है। बृजेश कुमार मध्यम वर्ग के परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता एक होम्योपैथी के चिकित्सक हैं और माता एक गृहिणी है।

Advertisement**
Advertisement**
Advertisement**

ब्रजेश ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई सासाराम स्थित बाल विकास विद्यालय से किया उसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से वर्ष 2017 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरा किया।

उसके बाद इंजीनियर फील्ड छोड़कर प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना लिए दिल्ली तैयारी करने चले गए। तकरीबन 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने 64 वी बीपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए और पहली बार में ही सफलता हासिल करके 461 रैंक लाकर राजस्व अधिकारी बन गए।

Advertisement**
Advertisement**

अमरजीत कुमार भी बने सप्लाई इंस्पेक्टर | 64th BPSC Sasaram

Amarjeet Kumar
Amarjeet kumar | 64th BPSC Sasaram

जिला रोहतास के अकोड़ी गोला प्रखंड के शेरपुर गांव निवासी हरेंद्र सिंह और आरती देवी के सुपुत्र अमरजीत कुमार ने 64 वे बीपीएससी परीक्षा में 644 रैंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है । इन्होंने सरकारी इंटर कॉलेज, डालमियानगर से इंटर किया है जबकि जेएलएन कॉलेज डेहरी से स्नातक किया ।

Advertisement**
Advertisement**
Advertisement**

सासाराम के एसपी जैन कॉलेज से इन्होंने परास्नातक किया है। राजनीतिशास्त्र से ये कॉलेज टॉपर भी रहे हैं । 2 बार नीट में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं ।

नरेंद्र कुमार बने अंचलाधिकारी | 64th BPSC Sasaram

    Narendra KumarNarendra kumar 64th BPSC Sasaram

सासाराम अनुमंडल के कथराई गांव निवासी बैजनाथ सिंह के सुपुत्र नरेंद्र सिंह ने भी बीपीएससी में सफलता प्राप्त किया है । इन्होंने कथराई गांव के स्कूल से ही मैट्रिक किया, जबकि गिरीश नारायण मिश्रा कॉलेज परसथुआं से 12 वीं किया ।

आपको बताते चलें कि उन्होंने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से पीएचडी किया और नीट परीक्षा भी क्वालीफाई किया है । इस बार के बीपीएससी में 475 रैंक प्राप्त करने वाले नरेंद्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के सरस्वती कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भी थें ।

64 वीं परीक्षा में सासाराम और जिला रोहतास के सभी ज्ञात अज्ञात सफल अभ्यार्थिओं को ” सासाराम कि गलियाँ “ कि ओर से ढेर सारी शुभकामनाऍ  | ईश्वर आपको सच और ईमानदारी की राह पर चल कर देश सेवा करने का शक्ति प्रदान करें  , और आप सासाराम के इस शहीद अधिकारी से प्रेरणा जरूर लीजिये ( शहीद DFO संजय सिंह , **मेरे ऊपर क्लिक कीजिये ) 

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!