सासाराम के स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने सासाराम जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेसों के लिए रेल मंत्री का ध्यानाकर्षण किया है । सरकारी लेटर के द्वारा इन्होंने कल दिनांक 29 जुलाई को भारत सरकार के रेल मंत्री से 2 राजधानी एक्सप्रेसों के ठहराव के लिए गुहार लगाया है ।
सासाराम में रेलवे का बढ़ते हुए राजस्व को देखते हुए यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करना चाहिए ।
Table of Contents
“सासाराम कि गलियां” ने सांसद से राजधानी एक्सप्रेस का मांग उठाया था
इसी महीने में 12 तारीख को स्थानीय सांसद श्री छेदी पासवान को सासाराम कि गलियां ने उनके पुत्र रवि पासवान , बीजेपी नेता के माध्यम से सासाराम के विकास से जुड़ी 10 मांगो का ज्ञापन सौंपा था ।
इस मांग में राजधानी एक्सप्रेस का सासाराम शहर में ठहराव भी मुख्य बिंदु था । इसको लेकर अलग से चर्चा भी हुआ था । इतना ज्यादा राजस्व के बाद भी राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होना बहुत दुखद है ।
हमने यह भी कहा था कि रेल मंत्रालय का चीज सांसद के सीधा अधिकार में नहीं है लेकिन वह इस मांग को पूरा करवाने में जरिया जरूर हो सकते हैं । सिर्फ सांसद ही नहीं बल्कि विधायक, डीएम ,एमएलसी , राज्यसभा सांसद भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार को सासाराम के विकास के उपर फोकस करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और निभाना भी चाहिए ।
श्याम सुन्दर,कुंडल,जावेद, कासिफ ने भी संघर्ष किया है
पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन ने भी राजधानी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों के लिए लंबी लड़ाई लड़ती आई है । रेलवे से जुड़े मुद्दों पर इनके संगठन के लोग काफी मेहनत करते हैं। श्याम सुंदर पासवान, जावेद अख्तर ,कुंडल सिंह, कासिफ इत्यादि भी रेलवे से संबंधित मुद्दों पर संघर्ष करते हैं ।
सासाराम का राजस्व
आपको बताते चलें कि , इस वर्ष आरटीआई से हुए खुलासे के अनुसार सासाराम रेलवे स्टेशन का राजस्व पिछले वर्ष (2020-21 में) करोना से प्रभावित होने के बाद भी 20 करोड़ था , उससे पहले जब कोरोना नहीं था तब ( 2019-20 में) 38 करोड़ था । यह आस पास के सभी स्टेशनों से अधिक है । पिछले 7 वर्षों से सासाराम रेलवे स्टेशन का राजस्व सुधरता गया है । सासाराम रेलवे स्टेशन के बारे के अधिक जानकारी के लिए मेरे ऊपर क्लिक कीजिए । इसके बावजूद भी राजस्व का बहाना बना कर सासाराम शहर को उसका हक नहीं देना , रेलवे के लिए शर्मनाक है ।