Sasaram Rahul World Theatre Selection : सासाराम प्रखंड के समरडीहा गांव निवासी राहुल मिश्र ने यूएई में हुए एशिया थिएटर में अपनी शानदार प्रतिभा का परचम फहराकर बिहार का मान बढ़ाया है ।
Table of Contents
भारत से मात्र 25 कलाकार चयनित
एशिया थिएटर में हिंदुस्तान से मात्र 25 लोग ही चयनित हुए थें , राहुल को भी इस टीम में होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । खाड़ी देश आबूधाबी और दुबई में राहुल के अभिनय की खूब प्रशंसा हुई ।
हिंदुस्तान को सातवां स्थान
यूएई में हुए एशिया थिएटर में कुल 22 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया था । सभी देशों के लिए 3 घंटो का समय निर्धारित था थिएटर के लिए ।

हिंदुस्तान टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ । हिंदुस्तान को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है । आपको बताते चलें की राहुल इंडियन टीम में बिहार से चयनित होनेवाले एक मात्र कलाकार थें ।
एक्टर शाहिद कपूर के पिता फाइनेंसर
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के पिता श्री पंकज कपूर ने भारत की ओर से परफॉर्मेंस करने गई टीम का फाइनेंशियल सपोर्ट किया था ।
इंडियन आईडल का भी अनुभव
वर्ष 2018 में हिंदुस्तान का मशहूर रियलिटी शो इंडियन आईडल में बतौर सिंगर परफॉर्म कर चुके हैं । इन्होंने कला के क्षेत्र में सिंगिंग से ही शुरुआत किया था ।
मनोज तिवारी से लेकर अभिनेता राज बब्बर , शशि कपूर से जुड़ाव
भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने प्यार से राहुल को “भारत कुमार” का नाम दिया था । तब से राहुल को उनके प्रोफेशन के लोग भारत कुमार ही बुलाने लगे ।

2017-18 में दिल्ली के श्री राम थिएटर में अभिनय कला का शिक्षा लिया । उसी समय फिल्म अभिनेता राज बब्बर की पत्नी नाजीर राव बब्बर की थिएटर से जुड़ गए । बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर के थिएटर में राहुल चार पर अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीत चुके हैं । राहुल को जीवन में एक बार “पृथ्वी थिएटर” में परफॉर्म करने की इक्षा है ।
वर्ल्ड थियेटर में राहुल चयनित हुए हैं
यूएई में हुए एशिया लेवल थिएटर में राहुल के शानदार प्रदर्शन के आधार पर इसी वर्ष 2022 के अप्रैल माह में होने जा रहे वर्ल्ड थियेटर में राहुल को चयनित किया गया है । “सासाराम कि गलियां” कि ओर से राहुल को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं , आप इसी तरह शहर ,राज्य और देश का नाम बढ़ाते रहिए ।