Miss India Queen 2021 : RIO प्रोडक्शन टीम के बैनर तले महिला सशक्तिकरण के लिए बंगलोर में आयोजित मिसेज इंडिया क्वीन 2021-22 में बिहार के सासाराम शहर कि प्रियंका सिंह ने मिसेज इंडिया क्वीन 2021-22 का ताज जीत लिया है। पॉलिटिकल साइंस में स्नातकोत्तर, लॉ ग्रेजुएट और स्कूल प्रिंसिपल पिछले 12 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देने वाली प्रियंका सिंह ने दक्षिण भारत में यह खिताब जीत कर मां ताराचण्डी की धरती सासाराम का मान बढ़ाया है ।


प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के मेंबर रियो के श्री शंकर (सीईओ) ने कहा कि वे प्रियंका सिंह से पूछे गए सवालों के उत्तरों से बहुत प्रभावित हुए। रियो की नेशनल डाइरेक्टर रंजनी जी ने कहती हैं कि प्रियंका के लिए यह यात्रा मुश्किलों भरी थी, क्योंकि वह प्रिंसिपल हैं, लेकिन उन्होंने सफलता हासिल कर दुनिया को दिखाया कि “जहां चाह है ,वहां राह है” ।
आपको बताते चंले की प्रियंका ने सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लिया और एक विजेता के रूप में Miss India Queen 2021-22 south बनीं। यह प्रतियोगिता बैंगलोर में आयोजित किया गया।
प्रियंका सिंह का जन्म सासाराम के श्री पारस नाथ राय (अब सेवानिवृत्त न्यायाधीश सासाराम) और पुष्पा राय की पहली संतान के रूप में बनारस शहर में हुआ था। प्रियंका ने बताया कि उनके पति ही सबसे बड़े सहयोगी है ,सकारात्मक सोच रखते हैं। स्वतंत्रता और अविभाज्य विकास के महत्व को समझते हैं।
उनके पति श्री अभिषेक सिंह एरिक्सन कंपनी में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं । प्रियंका सिंह ने कहा कि भविष्य में वह गरीब बच्चों को ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना चाहती है । लेकिन सबसे पहले वह महिला शिक्षा और सशक्तिकरण पर काम करेंगी ।

