अच्छी खबर
रोहतास जिला के लिए आई खुशखबरी | 12 करोना मरीज सासाराम के नारायण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो रहें है । अंतिम ऑफिसियल प्रक्रिया पूरी हो रही ही |
![]() |
अच्छी खबर !! 12 करोना मरीज सासाराम के नारायण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो रहें है । |
आपको बताता चलें कि अब तक 22 पुराने और आज वाले 12 जो जोड़कर कुल 34 करोना मरीज सासाराम में स्वस्थ हो चुके हैं ।
![]() |
अच्छी खबर !! 12 करोना मरीज सासाराम के नारायण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो रहें है । |
वहीं दूसरी ओर कल एक सासाराम के धौडाढ़ निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की मृत्यु भी हो गई थी । ये पहले से दमा और स्वांस विकारों के मरीज थे । सदर अस्पताल सासाराम से नारायण मेडिकल अस्पताल आए थें । इनका सैंपल पटना गया था ,लेकिन कल रिपोर्ट आने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी । डिटेल में जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए (मेरे ऊपर )। आपको बताते चलें कि सरकार द्वारा टेस्ट नियमों में भी बदलाव किया गया है ।
![]() |
अच्छी खबर !! 12 करोना मरीज सासाराम के नारायण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल से स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो रहें है । |
क्या है नया टेस्टिंग नियम ?
5 मई को सीविल सर्जन जनार्दान शर्मा ने बताया था कि प्रधान सचिव के निर्देशानुसार पॉजिटिव के वैसे संपर्क जो डायरेक्ट एवम् हाई रिस्क कॉन्टैक्ट के श्रेणी में नहीं है ,उनमें करोना लक्षण दिखने पर ही सैंपल लिया जाएगा । उन्हे अस्पताल में नहीं ,बल्कि होम क्वारांटाइन किया जाएगा । नोट : 30 अप्रैल को स्वास्थ विभाग के सचिव द्वारा जारी पत्र में ऐसा कहा गया है ।
आपको बताते चलें कि ,पहले करोना पॉजिटिव के प्राथमिक और द्वितीय संपर्क तक के सैंपल लिए गए थे, इसीलिए जिले में करोना पॉजिटिव संख्या तेज़ी से बढ़ते हुए 52 पर पहुंच गया था ।