वैश्विक महामारी करोना से देश ही नहीं पूरी दुनिया बन्द है । अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता हो रही है । काम धंधा सब चौपट हो रहा है । डॉक्टर इमर्जेंसी ड्यूटी पर लगे हुए हैं । अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ने से ,अस्पतालों में व्यवस्था बनाए रखने में पापड़ बेलने पड़ रहें हैं । संसाधनों की घोर कमी हो गई है । लोग डिप्रेशन और एंजायटी के शिकार होने लगे हैं । गरीबों के सामने भुखमरी की गम्भीर समस्या उत्पन हो रहा है । अफ्रीका और एशिया के गरीब देशों में यह समस्या और भी विकराल है ।
 |
सासाराम पुलिस हड्डियां तोड़ती है, दिल नहीं !! |
इस स्थिति में भारत की पुलिस और सेना लोगों के धैर्य ,विश्वास और आत्मबल बढ़ाने के लिए तरह तरह के नुक्से अपना रही है । भारत के कई शहरों में पुलिस गाना गा रही है , कहीं कोई पुलिस वाला अपने को भाई बता था है तो कहीं कोई बुजुर्ग वर्दीधारी पिता के रूप में समाज के लिए धूप में पसीने बहा रहा है । विडिओ देखने के लिए (मेरे ऊपर क्लिक किजिये )**
 |
सासाराम पुलिस हड्डियां तोड़ती है, दिल नहीं !! |
बुधवार की शाम ,ऐसा ही तरीका सासाराम के पुलिस जवानों ने अपनाया । नक्सलियों के दांत ख्ट्टे करने वाली सासाराम पुलिस , हथियार के बदले तख्तियां के कर सड़कों पर घूम रही थी । अपने बेटों को इस तरह समाज को जागरूक करता देख कर “सासाराम की गलियां” पुलकित हो रहीं थीं ।
 |
सासाराम पुलिस हड्डियां तोड़ती है, दिल नहीं !! |
सड़कों पर जरूरी काम के लिए आने जाने वाले लोग देख कर आश्चर्यचकित हो रहें थें । क्यूंकि किसी ने इससे पहले रोहतास पुलिस का तख्तियां और पोस्टर – बैनर लेकर घूमनेवाला रूप कभी नहीं देखा था । करोना के प्रति जागरूकता और बचाव ही इसका इलाज है । पुलिस के इन जवानों को “सासाराम की गलियां” संस्था सलाम करता है । आप भी इनके सम्मान में कम से कम एक शेयर तो कर ही सकते हैं |
पुलिस ने जागरूकता के उद्देश्य से कुछ ग्राफ़िक्स भी जारी किया है ,आप चाहें तो इन्हे डाउनलोड करके सोशल मिडिया पर शेयर भी कर सकते हैं | इन्हे देखिये :-
 |
सासाराम पुलिस हड्डियां तोड़ती है, दिल नहीं !! |
 |
सासाराम पुलिस हड्डियां तोड़ती है, दिल नहीं !! |
 |
सासाराम पुलिस हड्डियां तोड़ती है, दिल नहीं !! |
 |
सासाराम पुलिस हड्डियां तोड़ती है, दिल नहीं !! |
 |
सासाराम पुलिस हड्डियां तोड़ती है, दिल नहीं !! |
 |
सासाराम पुलिस हड्डियां तोड़ती है, दिल नहीं !! |