Monday, March 17, 2025
HomeSasaram6. issuesसासाराम स्टेशन पर लिफ्ट, एक्सीलेटर और मल्टीकंप्लेक्स बनेगा । टेंडर जारी हुआ...

सासाराम स्टेशन पर लिफ्ट, एक्सीलेटर और मल्टीकंप्लेक्स बनेगा । टेंडर जारी हुआ , लोगों में उत्साह | Tender for lift & multicomplex at sasaram station

"सासाराम कि गलियां" संगठन स्वचालित सीढ़ी और मल्टिकांप्लेक्स को पूरा करने का मांग हमेशा से उठते आया है । कई बार हमलोग सांसद से आग्रह भी किए थे । आपको याद होगा कि, 2 महीने पहले "सासाराम की गलियां" ने सांसद के सुपुत्र सह भाजपा नेता रवि पासवान से मुलाकात करके कई मुद्दों पर डिटेल चर्चा किया था । जिसके बाद कई काम पूरा भी हुआ ।

लोगों को सीढ़ियों से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। अब सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी लोग लिफ्ट व एक्सीलेटर की सवारी कर पाएंगे। लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सासाराम को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के मकसद से मल्टीकंपलेक्स मार्केट बनाने को मंजूरी भी मिल गई है ।

लिफ्ट और मल्टी कॉम्प्लेक्स का टेंडर निकल गया है

लिफ्ट निर्माण की प्रकिया जल्द पूरा करने के उद्देश्य से रेल विभाग ने टेंडर निकाल दिया है । लिफ्ट लगाने का काम एफओबी कंपनी के को करना होगा । रेलवे भूमि विकास प्राधिकारण ने मल्टी कांप्लेक्स मार्केट बनाने के लिए भी टेंडर जारी किया है।

चौथी बार मल्टिकॉप्लेक्स का टेंडर निकला है

रेलवे भूमि विकास प्राधिकारण (आरएलडीए) ने चौथी बार मल्टी कांप्लेक्स मार्केट निर्माण के लिए टेंडर निकाला है । 

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

काफी देरी हो चुकी है प्रोजेक्ट में

आपको बताते चलें कि 10 वर्ष पहले ही सासाराम को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाए जाने को मंजूरी मिली थी । इसी क्रम में स्वचालित सीढ़ी और मल्टिकॉन्प्लेक्स भी बनाया जाना था । स्थानीय सांसद और डीआरएम ने 2019 में इस योजना का शिलान्यास भी किया था । लेकिन रेल अधिकारियों द्वारा दिए आरटीआई जबाब के अनुसार पैसों की कमी के कारण यह योजना बंद था । वायरल महामारी भी एक मुख्य कारण बताया गया था ।

” सासाराम कि गलियां” ने कई बार सांसद से मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने का आग्रह किया था

सासाराम कि गलियां” संगठन स्वचालित सीढ़ी और मल्टिकांप्लेक्स को पूरा करने का मांग हमेशा से उठते आया है । कई बार हमलोग सांसद से आग्रह भी किए थे । आपको याद होगा कि, 2 महीने पहले “सासाराम की गलियां” ने सांसद के सुपुत्र सह भाजपा नेता रवि पासवान से मुलाकात करके कई मुद्दों पर डिटेल चर्चा किया था । जिसके बाद कई काम पूरा भी हुआ । अगर आपको नहीं याद है तो कृपया इन लिंको पर क्लिक करके डिटेल में जानिए

सांसद को Sasaram Ki Galiyan ने शहर के विकास के लिए 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

शिलान्यास के 2.5 वर्ष बाद भी लटका है सासाराम जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी | फंड का झूठा रोना , रोते हैं अधिकारी

सासाराम जंक्शन से आमदनी रुपैया लेकिन खर्च व् सुविधाएं अठन्नी

लिफ्ट, एक्सीलेटर और मल्जिकॉप्लेक्स से लोगों में उत्साह

पहले से मिली मंजूरी और लिफ्ट लगाए जाने को लेकर रेलवे के फैसले से स्थानीय लोग बेहद उत्साहित है । प्रोजेक्ट में देरी के बाद भी , रेलवे द्वारा फिर से टेंडर निकालने से लोगों को आशा की किरण दिखाई दे रही है । स्वचालित सीढ़ी के लगने से विकलांग, वृद्ध लोगों व बीमार लोगों को बेहद सुविधा होगी ।

स्टेशन अधीक्षक ने “सासाराम कि गलियां” से क्या कहा ?

स्‍टेशन अधीक्षक कमल किशोर पांडेय ने “सासाराम की गलियां” को बताया कि रेलवे स्टेशन सासाराम पर पूर्व की लंबित योजनाएं जैसे कि लिफ्ट, मल्टीप्लेक्स लगाने की योजना स्वीकृत की गई है । इसका टेंडर रेल विभाग द्वारा निकाला जा चुका है । इनका प्रयास है की जो भी योजनाएं स्वीकृत हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पूरा किया जाए ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!