रोहतास प्रखंड के अकबरपुर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट राकेश रमण को भारत सरकार द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किया गया है। यह जिले के लिए गौरव की बात है। अकबरपुर निवासी मिथिलेश्वर दास व इंदु बाला के पुत्र राकेश रमण जम्मू कश्मीर में लशकर ए तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को एक भीषण मुठभेड़ में मार गिराया था, जिसके लिए वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।आतंकवादियों के विरुद्ध इस अभियान में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज जम्मू के ही सरकारी अस्पताल में कराया गया। पिता मिथिलेश्वर दास ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर पुलिस पदक प्रदान किया गया है, जो सिर्फ हमारे ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। रोहतास उच्च विद्यालय से आरंभिक शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत राकेश रमण ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की और संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीआरपीएफ में बतौर सहायक कमांडेंट शामिल हुए। पदक मिलने की सूचना पर सुबह से ही बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा रहा। आपको बताते चलें कि, जिले के कई सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा शुभकामनाएं दिए जा रहे हैं । राकेश जी को गृह मंत्रालय ,भारत सरकार के अनुशंसा पर इस सम्मान के लिए चयनित किया गया ।