26 नवंबर से सासाराम जंक्शन से भी यात्री उत्तराखंड के नैनीताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर धाम की सैर कर सकेंगे। सासाराम को एक नई ट्रेन का तौफा मिला है, हावड़ा लाल कुंवा एक्सप्रेस का ठहराव सासाराम में शुरू होने जा रहा है । इसी महीना के 26 तारीख से पहली बार सासाराम जंक्शन पर इसका ठहराव शुरू हो जाएगा ।
आपको बताते चलें कि यह ट्रेन साप्ताहिक होगी । रेल मंत्रालय ने सासाराम जंक्शन पर इसके ट्रायल को मंजूरी दिया है । 6 महीना तक इस ट्रेन को चला कर देखा जाएगा की सासाराम में रुकने से रेलवे को कितना फायदा हो पा रहा है और क्या क्या समस्याएं आ रही हैं । उसके बाद परमानेंट करने का फैसला किया जाएगा ।
ट्रेन के ठहराव पर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के जावेद अख्तर, श्याम सुंदर पासवान , कुंडल सिंह सहित अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है एवं अन्य ट्रेनों के विस्तार के लिए प्रयास करने का संकल्प दोहराया है ।
एक रेल अधिकारी ने “सासाराम कि गलियां” को बताया कि अगले 48 घंटो में ट्रेन का टाईम टेबल और अन्य स्टॉपेजो की सूचना जारी कर दी जाएगी ।
आपको बताते चलें कि, गाड़ी संख्या 12353/12354 हावड़ा – लाल कुंवा एक्सप्रेस बंगाल के हावड़ा जंक्शन से चलकर गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ के रास्ते बरेली, इज्जतनगर होते हुए लाल कुआं तक जाएगी ।