Monday, March 17, 2025
HomeSasaram1. Newsगया-डीडीयू के रास्ते चलने वाली सप्ताहिक ट्रेन हावड़ा बाड़मेर अब सप्ताह में...

गया-डीडीयू के रास्ते चलने वाली सप्ताहिक ट्रेन हावड़ा बाड़मेर अब सप्ताह में 2 दिन चलेगी | Howrah Barmer train will run 2 days

62 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा बाड़मेर ट्रेन, हावड़ा जंक्शन से 06:50 बजे निकलती है और 07:05 बजे बाड़मेर पहुँचती है । गया डीडीयू के रास्ते चलने वाली हावड़ा बाड़मेर ट्रेन सासाराम जंक्शन पर नहीं रुकती है । लेकिन सासाराम के बहुत सारे लोग इस ट्रेन का उपयोग करते हैं । इस ट्रेन पर सफर करने के लिए सासाराम के यात्री गया या दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन से इस ट्रेन को पकड़ते हैं ।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हाजीपुर जोन द्वारा  25 जनवरी यानी आज से 12323 को सप्ताह में दो दिन चलाने का आदेश जारी किया गया है। जबकि गाड़ी संख्या 12324 को 29 जनवरी से सप्ताह में दो दिन चलाने का निर्णय हुआ है ।

किस किस दिन चलेगी ट्रेन

आपको बताते चलें की हावड़ा बाड़मेर हर सप्ताह में अप जर्नी के लिए मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। जबकि डाउन जर्नी के लिए बुधवार और शनिवार को चलेगी ।

क्या ट्रेन का टाइम भी बदला है ?

अगर यह सवाल आपको चिंतित कर रहा है तो , हम साफ करदें  की रेलवे के तरफ से हावड़ा बाड़मेर ट्रेन के ठहराव टाइमिंग और कोच में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

हावड़ा बाड़मेर ट्रेन पर विषेश जानकारी

“सासाराम कि गलियां” आपके लिए विषेश जानकारी देने जा रहा है, ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को ये बातें जरूर मालूम होनी चहिए । 62 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा बाड़मेर ट्रेन, हावड़ा जंक्शन से 06:50 बजे निकलती है और 07:05 बजे बाड़मेर पहुँचती है। हावड़ा बाड़मेर ट्रेन कुल 36घंटो और 15 मिनटों में यह सफ़र तय करती है । इतने समय में यह ट्रेन 2278 किलोमीटर की दूरी तय करती है ।

Advertisement**

यात्रा के दौरान 21 स्टेशनों पर रुकती है। पुरानी दिल्ली स्टेशन पर यह ट्रेन सबसे लंबे समय तक रुकती है । यहां पर यह ट्रेन अधिकतम 25 मिनट तक रुकती है । इस ट्रेन में 1A,2A,2S,3A,SL श्रेणी की सीटें उपलब्ध हैं GN,TQ,SS,LD कोटा का उपयोग करके इस ट्रेन में टिकट बुकिंग किया जा सकता है ।

सासाराम के यात्रियों के लिए खास बात

गया डीडीयू के रास्ते चलने वाली हावड़ा बाड़मेर ट्रेन सासाराम जंक्शन पर नहीं रुकती है । लेकिन सासाराम के बहुत सारे लोग इस ट्रेन का उपयोग करते हैं । इस ट्रेन पर सफर करने के लिए सासाराम के यात्री गया या दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन से इस ट्रेन को पकड़ते हैं । यह ट्रेन हमारे स्टेशन पर भले ही नहीं रुकती है , लेकिन हमारे ही रूट से चलती है और हमारे बहुत सारे लोग इस ट्रेन का उपयोग करते हैं , इसलिए इससे सम्बन्धित खबर को प्रमुखता दिया गया ।

क्या कहते हैं आधिकारी ?

हाजीपुर जोन के जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने Sasaram Ki Galiyan को बताया कि हावड़ा बाड़मेर ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या और टिकट मिलने से वंचित रह जा रहे यात्रियों की परेशानियों को देख कर ,समस्या के समाधान हेतु रेलवे ने सप्ताह में दो दिन हावड़ा बाड़मेर ट्रेन परिचालन करने का निर्णय लिया है।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!