सासाराम के मदार दरवाजा पॉवरहाउस के पास स्वयं सेवी संगठन द्वारा खाना वितरण का कार्यक्रम चल रहा है । “फीड द नीडी एंड पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन”, (यह एक ही नाम है,अलग अलग नहीं है) नाम के संगठन द्वारा यह व्यवस्था किया गया है । खाने में कच्चे खाद्य सामग्रियां बांटे जा रहे हैं । यह प्रोग्राम सुबह 6:30 से 9:45 तक चलता है ,और शाम को भी वितरण का कार्य किया जाता है ।
![]() |
मदार दरवाजा के पास गरीबों को बांटा जा रहा भोजन !! |
चावल , सब्जियां, आंटा इत्यादि शामिल रहता है राहत पैकेज में । जावेद और आसिफ बताते हैं कि संगठन के सदस्य आपसी सहयोग से यह कार्यक्रम चला रहें है । सभी लोग मिल जुल कर व्यवस्था करते हैं । कल यानी बृहस्पतिवार को बिहार पुलिस के डीजीपी का सासाराम में विजिट था , इसलिए कल शाम का प्रोग्राम नहीं हो पाया । लेकिन बाकी दिनों में यह कार्यक्रम नॉर्मल चलता रहता है ।
![]() |
मदार दरवाजा के पास गरीबों को बांटा जा रहा भोजन !! |
बड़ी संख्या में जरूरतमंद जुटते हैं, उन्हे प्रॉपर सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक दूरी का पालन करते हुए लाइन में खड़ा करके उन्हें राहत सामग्रियां बांटा जाता है । करोना वायरस (Cov-19) के वैश्विक महामारी और लॉकडॉउन से उत्पन भोजन की समस्या से सभी परेशान हैं । लेकिन इसका सबसे अधिक असर गरीबों पर पड़ा है , जो रोज के काम पर निर्भर रहते हैं । काम बन्द हो जाने से परिवार चलाने की गम्भीर समस्या उत्पन हो गई है ।
![]() |
मदार दरवाजा के पास गरीबों को बांटा जा रहा भोजन !! |
इसको क्रियान्विति करने में जावेद अख्तर ,गुलरेज अंजुम, इमरान, मोअज्जम, एमडी शाहनवाज़,गोलू,एमडी वाइस,आसिफ बैग का विशेष योगदान रहता है ।