सासाराम शहर के लिए कूड़ा और गंदगी की समस्या नासूर बना हुआ है । लगभग सभी लोग इससे त्रस्त हैं । यह समस्या काफी पुरानी है । चुनाव जीतने वाले हुक्मरानों और अधिकारियों की उदासीनता से यह समस्या दिन प्रति दिन विकराल होता चला गया । लेकिन अब जल्द ही इससे राहत की संभावना है
Table of Contents
सासाराम के सभी मोहल्लों में हर घर से कलेक्ट होगा कूड़ा
नगर निगम के सभी 40 वार्डों में कूड़ा उठाव की प्रक्रिया जल्द मूर्त रूप लेने की संभावना है । डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कूड़ा उठाने की जिम्मेवारी एनजीओ द्वारा उठाया जाएगा। इसकी स्वीकृति प्रशासक सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दे दी है।
इतना खर्च होगा आपके वार्ड में
घर घर कूड़ा उठाने की प्रक्रिया में 1 लाख रुपए प्रति माह और प्रति वार्ड खर्च आएगा ।
सासाराम में कूड़ा निस्तारण पर इतना खर्च होगा
डीएम की मानें तो शहर को स्वच्छ रखने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। कूड़ा उठाव पर लगभग पांच करोड़ रुपये सालाना खर्च आएंगे।
17 एकड़ में बनेगा डंपिंग एरिया
आपको बताते चलें कि, बिहार नगर विकास विभाग ने सासाराम के कूड़ा समस्या के समाधान के लिए 17 एकड़ क्षेत्र में कूड़ा डम्पिंग केंद्र बनाने की योजना के तहत छह करोड़ 88 लाख 75 हजार राशि की कागजी स्वीकृति भी से दिया है ।

नगर आयुक्त अशोक कुमार द्वारा डम्पिंग स्टेशन के लिए सासाराम, शिवसागर, चेनारी, नोखा, डेहरी, तिलौथू, राजपुर, दिनारा, अकोढ़ीगोला व नासरीगंज के सीओ को जमीन ढूंढने का निर्देश दिया गया है।