देश के प्रतिष्ठित बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के लॉ संकाय में सासाराम शहर के श्रेया गौतम ने सराहनीय सफलता हासिल किया है ।
Table of Contents
परफॉर्मेंस एनालिसिस
श्रेया ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के लॉ संकाय प्रवेश परीक्षा में जेनरल कैटेगरी अन्तर्गत 58 वाँ रैंक प्राप्त किया है, जबकि इन्हे जेनरल महिला श्रेणी में 7 वाँ स्थान प्राप्त हुआ है ।
परिवार में खुशी
श्रेया के इस सफलता से परिवार में खुशी का वातावरण है ।

पिता जी
श्रेया के पिता का नाम बिनोद कुमार मिश्रा है । श्रेया के पिता जी यानी श्री बिनोद जी स्थानीय सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं। माता जी
श्रेया की माता जी शिक्षिका है ।
परिवार के साथ स्कूल में भी खुशी की लहर
श्रेया के इस सफलता से परिवार के अलावे स्कूल के भी शिक्षक और सहपाठी खुश हैं । स्कूल संचालक श्री एसपी वर्मा ने भी इनके सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है ।

श्री एसपी वर्मा ने अन्य छात्र छात्राओं को श्रेया से सीख लेने का सलाह दिया ।
सासाराम में किस मुहल्ले कि है श्रेया ?
श्रेया सासाराम के फजलगंज मुहल्ले की रहने वाली हैं ।
संत पॉल स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा
श्रेया की स्कूलिंग स्थानीय संत पॉल स्कूल से हुई है । इन्होंने 2013 में मैट्रिक पास किया था ।
मैट्रिक में भी शानदार प्रदर्शन
श्रेया को जाननेवाले ,उन्हे शुरू से ही मेहनती और होनहार बताते हैं । आपको बताते चलें कि इन्होंने मैट्रिक परीक्षा में 10 सीजीपीए का गौरव प्राप्त किया था ।