Friday, September 13, 2024
HomeSasaram4. Mitti Ki Khushbooमिशाल : प्रकाश पर्व पर मुस्लिम जत्थेदारों ने भी सासाराम गुरुद्वारा में...

मिशाल : प्रकाश पर्व पर मुस्लिम जत्थेदारों ने भी सासाराम गुरुद्वारा में अरदास किया | Faggumal Gurudwara And Shajalpir Dargah

स्थानीय चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा के बाजू में स्थित शाहजलाल पीर दरगाह द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के जत्था ने भी गुरुपिता का अरदास कर उन्हे याद किया। सिक्खों के “नवम गुरु तेग बहादुर जी महाराज का परिवार, संगत के साथ सन् 1666ई में सासाराम चाचा फग्गुमल साहिब जी के पास आगमन किया था , पिछले कई वर्षो से चर्चा में आए मौखिक किदवंती के अनुसार सतगुरु के प्रवास के दौरान चाचा फग्गुमल साहिब जी ने अपने जिगरी दोस्त हजरत शाहजलाल पीर साहिब जी को सतगुरु से मिलाया ।

सासाराम के ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फग्गुमल साहिब जी में सिख समुदाय के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाशपर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रकाशपर्व के अवसर पर विगत कुछ वर्षों से चली आ रही परंपरा का भी निर्वाहन किया गया ।

ऐतिहासिक चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा सासाराम ,बिहार
ऐतिहासिक चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा सासाराम ,बिहार

स्थानीय चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा के बाजू में स्थित शाहजलाल पीर दरगाह द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के जत्था ने भी गुरुपिता का अरदास कर उन्हे याद किया। इस कार्यक्रम में दूर से आये हुए संत-महात्मा, कथावाचक, रागी का भी जत्था शामिल थे।

दोस्ती की मिशाल

प्रकाश पर्व पर चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु
प्रकाश पर्व पर चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु

आपको बताते चलें कि सिख और मुस्लिम संत की जिगरी दोस्ती की किदवंतियां एकता के मिसाल के रूप में सासाराम में मशहूर है । हालांकि , इसका लिखित या ठोस प्रमाण कहीं भी दस्तावेजों में मौजूद नहीं है ।

मौख़िक किदवंती 

गुरु नानक देव के प्रकश पर्व पर चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में प्रसाद वितरण
गुरु नानक देव के प्रकश पर्व पर चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में प्रसाद वितरण

सिक्खों के “नवम गुरु तेग बहादुर जी महाराज का परिवार, संगत के साथ सन् 1666ई में सासाराम चाचा फग्गुमल साहिब जी के पास आगमन किया था , पिछले कई वर्षो से चर्चा में आए मौखिक किदवंती के अनुसार सतगुरु के प्रवास के दौरान चाचा फग्गुमल साहिब जी ने अपने जिगरी दोस्त हजरत शाहजलाल पीर साहिब जी को सतगुरु से मिलाया।

प्रकाश पर्व पर चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में सिख और हिन्दू श्रद्धालु
प्रकाश पर्व पर चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में सिख और हिन्दू श्रद्धालु

पिर साहब ने गुरु जी से मिल कर रोम-रोम से शुकराना किया । गुरु तेग बहादर के सासाराम से प्रस्थान करने के कुछ ही दिनों के बाद चाचा फग्गुमल साहिब जी सचखंडवासी (स्वर्गवास) हो गयें।

गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में मोमोज़ , पॉपकॉर्न और कॉफी का प्रसाद
गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में मोमोज़ , पॉपकॉर्न और कॉफी का प्रसाद

इनके शवयात्रा में काफी भीड़ थी। पीर साहिब चाचा फग्गुमल साहिब के स्वर्गवास के समय सासाराम में नहीं थे। शव यात्रा के समय ही सासाराम आए । बड़ी भारी भीड़ को जाते देख कौतुहल वश पुछ बैठे भाई इतनी बड़ी शव यात्रा किसकी है? लोगों ने बताया कि चाचा फग्गुमल जी की शव यात्रा है ।

ऐतिहासिक चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में अरदास करते सिख और हिन्दू श्रद्धालु
ऐतिहासिक चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में अरदास करते सिख और हिन्दू श्रद्धालु

पीर साहिब मंजिल के पास जा करके चाचा फग्गुमल साहिब जी के शरीर का दर्शन करते हुए कहा यार ये दोस्ती कैसी आप चल दिए और हमे कहा तक नहीं खैर चलो हम भी आ रहे है। शव यात्रा से वापस लौट स्नान वजु कर नमाज अदा की और हमेशा के लिए लेट गए।

चाचा फग्गूमल गुरुद्वारा में चादर चढ़ाते हुए शहजालपीर के जत्थेदार
चाचा फग्गूमल गुरुद्वारा में चादर चढ़ाते हुए शहजालपीर के जत्थेदार

एक तरफ जहाँ गुरु के बाग के पास चाचा फग्गुमल साहिब जी की संस्कार हो रही थी वही दूसरे तरफ हजरत शाहजलाल पीर साहिब जी की सुपुर्दे-खाक की रस्म अदा की जा रही थी” ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!