Traffic Diversion Dharamshala Market : सासाराम शहर में ड्रेनेज निर्माण से आए दिन दुर्घटनाएं की खबरें आम बात हो चुकी हैं । लगभग 2 वर्षो से कछुआ गति से चल रहे ड्रेनेज निर्माण के कारण जाम की समस्या से शहरवासियों को प्रतिदिन दो चार होना पड़ता है । अब ड्रेनेज निर्माण का काम शहर के सबसे व्यस्तम इलाका में पहुंच चुका है । जी हां, सही पढ़ा आपने … धर्मशाला रोड को बीच से काट दिया गया है ।
Table of Contents
धर्मशाला रोड मोड़ पर ड्रेनेज निर्माण
ड्रेनेज निर्माण के कारण सासाराम का शॉपिंग हब यानी धर्मशाला रोड पूरी तरह से प्रभावित हो गया है । अगर आप सीधी राह पकड़ कर यहां जा रहे हैं तो जरा संभल जाइए , क्योंकि आप सीधी राह से धर्मशाला मार्केट में नहीं जा सकेंगे ।
दरअसल , धर्मशाला मार्केट को जीटी रोड से जोड़ने वाला हिस्सा काटा जा चुका है । बाईक या 4 पहिया वाहन कुछ दिनों तक इस रास्ते से बिल्कुल नही जा सकेंगे ।
पैदल यात्री किनारे किनारे अंकुर होटल , गोपाल होटल के नीचे नीचे से धर्मशाला मार्केट के तरफ निकल सकते हैं लेकिन भीड़ और कीचड़ में पैर फिसलने का जोखिम बना रहेगा ।
क्यूं करते हैं चिंता ? जब हम हैं आपके साथ
“सासाराम कि गलियां” से जुड़े प्यारे शहरवासियों को कोई परेशानी नहीं हो , इसलिए हम आपको धर्मशाला मार्केट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बताने जा रहे हैं । जिसे जानकर आप न सिर्फ आराम से शॉपिंग कर सकेंगे, बल्कि आपके समय का भी बचत होगा । आपमेसे कई लोग इन रास्तों को पहले से जानते होंगे लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जिनका दिमाग ट्रिगर नहीं कर पा रहा होगा , या कई लोग शॉर्टेस्ट पाथ का निर्णय ले पाने में असक्षम होंगे । खास कर वो लोग जो सासाराम के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते है , यहां पर नौकरी करते हैं या परीक्षा देने आए हैं ।
वैकल्पिक मार्गों का ऐसे करें प्रयोग | Traffic Diversion Dharamshala Market
- धर्मशाला मोड़ से
अगर आप धर्मशाला मोड़ पहुंच चुके हैं तो ठीक बगल में स्थित ठाकुर मार्केट वाले रास्ता का उपयोग कीजिए । दिन में इस रास्ते से 4 व्हीलर नहीं जा सकती है, लेकिन पैदल यात्री और 2 व्हीलर आराम से चले जाएंगे ।
- गोला , चौक बाज़ार के रास्ते से
अगर आप पीछे के रास्ते से आ रहे हैं और जीटी रोड पकड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले चौखंडी मोड़ पहुंचिए और जीटी रोड पकड़ने के लिए कृपया ठाकुर मार्केट वाले रास्ते पर अनावश्यक लोड मत बढ़ाइए , क्युकी इस रास्ते में अगर जाम लग गया तो समझिए कल्याण हो गया ।
इसलिए चौखंड़ी मोड़ पहुंच कर सोचिए आपको किधर जाना है ? यदि आपको पोस्ट ऑफिस तरफ जाना है तो करण सराय , अड्डा रोड होते हुए निकल जाइए ।
यदि आपको न्यू एरिया जाना है तो सिटी मॉल के रास्ते से कुशवाहा भवन वाली गली से होते हुए जीटी रोड पकड़ सकते हैं । या आप सीधा दुर्गा मंदिर बौलिया रोड निकल सकते हैं । इन रास्तों से ट्रैफिक तथा खराब रास्तों की परेशानियों से जूझते हुए 2 व्हीलर और 4 व्हीलर पार हो सकते हैं। मतलब आप गाड़ी लेकर मंजिल तक पहुंच जाइएगा ।
कंपनी ने समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया है
ड्रेनेज निर्माण कंपनी बुडको के एक अधिकारी ने बताया की , धर्मशाला मार्केट के महत्व को देखते हुए जल्द से जल्द नाला निर्माण का कार्य पूरा करने की कोशिशें की जा रही है । हमारे ऊपर इस मार्ग को लेकर दबाव भी है । उम्मीद है की आने वाले कुछ ही हफ्तों में नाला के ऊपर रास्ता बनने से पहले कि तरह आवागमन बहाल हो जाएगा ।