करोना के अत्याचार, बारिश से बदहाली और नगर निगम सासाराम के मृत सिस्टम से फैली चारो तरफ नकारात्मकता और उदासी के बीच एक राहत भरी खबर आई है । यह काम हुआ है अपने डीएम धर्मेंद्र कुमार के प्रयासों से ।
Table of Contents
जीटी रोड का जाम होना सबसे बड़ी समस्या
कई दशकों से सासाराम के बीचों बीच से गुजरने वाली जीटी रोड का जाम होना शहर की सबसे बड़ी समस्या रही है । शहर में शायद ही कोई होगा जो कभी इस समस्या से दो चार नहीं हुआ होगा । सासाराम में भयंकर सड़क जाम !! बिना मास्क ,गर्मी से कराहते मिले लोग : CLICK To Read
हमने बताया था जीटी रोड चौड़ीकरण का खबर
पिछले साल जीटी रोड का चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ था, लेकिन चुनाव के बाद कई कारणों से बंद हो गया था । लेकिन कुछ महीनों पहले फिर से वो काम शुरू हुआ था , हमने वह खबर आपको बताया था । इसमें डीवाईडर निर्माण भी होना था ।
डीवाईडर निर्माण शुरू हो गया
स्थानीय एसपी जैन कॉलेज के पास से जीटी रोड पर डीवाईडर निर्माण शुरू हो गया है । यह डीवाईडर एसपी जैन कॉलेज गेट से लेकर कुशवाहा चौक बेलाढ़ी होते हुए टोल प्लाजा तक बनना है ।
ऊंचा है डीवाईडर
इस बार के डीवाईडर की खास बात यह है कि, यह ऊंचा है । गाड़ी वाले बीच सड़क पर ट्रैफिक नियमों को तोड़कर इस तरफ से उस तरफ नहीं कर पाएंगे ।
पैदल यात्री भी डीवाईडर फानने से पहले 2 बार जरूर सोचेंगे । इज्जतदार और समझदार व्यक्ति तो फानने के बारे में सोचेगा भी नहीं , उसको फानने में शर्म आएगा ।
जगह बचाएगा डीवाईडर
नया वाला डीवाईडर पिछले वाले से कम जगह लेगा , चौड़ाई इसकी कम है । यह अच्छी बात है, क्यूंकि सासाराम में सड़क किनारे जगह की घोर कमी रहती है । अगर डीवाईडर चौड़ा रहेगा तो सड़क पर जगह कम बचेगा और लोगों को परेशानी होगी ।
डीएम के प्रयासों से हो रहा है काम
पिछले वर्ष चुनाव से पहले जीटी रोड चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ था, लेकिन वन विभाग से noc नहीं मिलने के कारण और अन्य विभागीय कारणों से यह कार्य बन्द हो गया था ।
लेकिन जैसे ही नय डीएम धर्मेंद्र कुमार आए उन्होंने सबसे पहला काम सड़क जाम के उपर किया । ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या में वृद्धि, सीसीटीवी कैमरा से सेल्फ मॉनिटरिंग, अवैध अतिक्रमण पर सख्ती, बस स्टॉप रूट निर्धारित करना सहित कई स्टेप्स लिए ।
बन्द जीटी रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट को पुनः अपने प्रयासों से इंट्रेस्ट लेकर शुरू करवाया । दूसरे विभागों से आ रहे रुकावटों को शॉर्टआउट करने का आदेश दिया और काम शुरू हो गया । हालांकि , दूसरे विभागों के तरफ से अभी भी कई कार्य नहीं किए गए हैं, बहुत सारी कमियां है, हमलोग उसको भी उजागर करेंगे । लेकिन फिर भी सड़क चौड़ीकरण का बड़ा हिस्सा पूरा हो गया और शहर में जरूर राहत मिलेगा ।
डीवाईडर से क्या क्या फायदा होगा
डीवाईडर का सबसे ज्यादा फायदा सड़क जाम नियंत्रण में होगा , गाडियां इधर से उधर नहीं होंगी । ऐक्सिडेंट में भी लाभ मिलेगा , क्यूंकि गलत साइड चलने से हमेशा छोटी मोटी टक्करें होती रहती हैं । सुंदरता भी बढ़ेगी शहर की ।