Monday, March 17, 2025
HomeRohtasNewsमां तुतला भवानी हैंगिंग ब्रिज का आज हुआ उद्घाटन, अब जा सकेंगे...

मां तुतला भवानी हैंगिंग ब्रिज का आज हुआ उद्घाटन, अब जा सकेंगे आम नागरिक ,मन्दिर भी खुल गया

आज मंगलवार 22 सितम्बर 2020 को जिला रोहतास के मां तुतला भवानी धाम में नवनिर्मित हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा संपन्न हुआ । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन समारोह को संपन्न किया गया । इस मौके पर डीएफओ सहित कई कनी अधिकारी भी मौजूद रहें ।

मां तुतला भवानी हैंगिंग ब्रिज का आज हुआ उद्घाटन
Tutla Bhawani Udghatan | image Ankit Rajput

आपको बताते चलें कि, वन विभाग द्वारा बाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट में निर्मित झूले की तर्ज पर यहां भी हैंगिग ब्रिज का निर्माण किया गया है ।

यहां से आया था आईडिया

Tutla Bhawani Udghatan | image Ankit

मां तुतला भवानी धाम में हैंगिंग ब्रिज निर्माण की योजना उपमुख्य मंत्री के आप्त सचिव शैलेंद्र ओझा ने बाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट में निर्मित झूले को देखकर बनाया था ।

Ranjan Physics Classes Sasaram
**Advertisement

हैंगिग ब्रिज का निर्माण मां तुतला भवानी धाम वाटर फॉल होकर गुजरने वाले रास्ते पर किया गया है।

इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित हो रहा प्राचीन मां तुतला धाम

Tutla Bhawani Udghatan | image Ankit Rajput

सरकार द्वारा कैमूर वन्य आश्रयणी प्रबंधन योजना के तहत 58.28 लाख की लागत से कैमूर पहाड़ी की गोद मे बसे अनुमंडल क्षेत्र के प्राचीन तुतला भवानी धाम को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है ।

Keerana
**Advertisement

हैंगिंग ब्रिज के निर्माण के अलावा , वहां पर धाम तक जाने के रास्ते को ऑल वेदर रोड निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि बरसात के मौसम में भी मंदिर तक पर्यटक आराम से जाकर माता का दर्शन करते हुए वाटर फॉल का आनंद उठा सकें।

contact for advertisement

हर साल 4-5 लाख पर्यटक आते हैं यहां

सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर साल 4 से 5 लाख की संख्या में यहां लोक एवं अंतर राज्यीय पर्यटक मंदिर में दर्शन पूजन करने एवं वाटरफॉल देखने आते हैं।

आज से मंदिर भी खुला

Tutla Bhawani Dham | image Ankit Rajput

लॉकडॉउन के मद्देनजर मंदिर परिसर कई दिनों से बन्द था, आज से मंदिर खुल गया है । श्रद्धालु माता के दर्शन करने जा सकते हैं ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!