जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में सासाराम के (जिला के सेंस में) बिक्रमगंज के खुर्शीद खान शहीद हो गए हैं. इस घटना के बाद शहीद के गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. 41 वर्षीय शहीद खुर्शीद खान बिक्रमगंज के घोसिया कला के निवासी थे. बताते चलें की आज जम्मू कश्मीर के बारामुला इलाके में आतंकियों ने एक नाका पर सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया, जिसमें जम्मू कश्मीर के एसपीओ मुजफ्फर अहमद सहित कुल तीन लोग शहीद हो गए हैं.
Table of Contents
बिहार के 2 जवान शहीद
शहीद हुए सीआरपीएफ के दोनों जवान बिहार के रहने वाले थे. सीआरपीएफ मुख्यालय के अधिकारियों ने इस मामले में बताया कि सुबह सीआरपीएफ के 119 वीं बटालियन के दो जवानों के उपर आतंकियों ने हमला किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि आतंकी हमले में घायल हुए CRPF के दो जवानों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.शहीद जवान खुर्शीद खान मूल रूप से बिहार सासाराम के बिक्रमगंज के रहने वाले थे, जबकि शहीद लवकुश सुदर्शन शर्मा जिनकी उम्र महज 27 साल थी |
बिहार के जहानाबाद जिला के थे रहने वाले.आतंकियों ने आज सोमवार को बारामुला के क्रेरी इलाके में नाका पार्टी को अपना निशाना बनाते हुए ये हमला किया. इसी हमले में बिहार के ये दोनों वीर सपूत शहीद हो गए.इस खबर को सुनने के बाद जिला वासियों में शोक की लहर दौड़ रही है ,वहीं गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है । गांव के हिन्दू और मुस्लिम समुदाय दोनों अपना एक लाडला खोया है । साधु संतो और शहीदों का कोई जाति या धर्म नहीं होता , ये लोग सबके होते हैं । इसलिए सभी दुखी हैं।


