Monday, April 21, 2025
HomeSasaram1. Newsबिहार की पहली बुलेट ट्रेन सासाराम-गया से गुजरेगी :​​​​​​​हाई स्पीड रेलवे ट्रैक...

बिहार की पहली बुलेट ट्रेन सासाराम-गया से गुजरेगी :​​​​​​​हाई स्पीड रेलवे ट्रैक का शुरुआती सर्वे पूरा, वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन | varanasi howrah bullet train via sasaram gaya

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन के लिए सासाराम, गया, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद के रास्ते हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी, जो की सिर्फ बुलेट ट्रेन के लिए समर्पित होंगी । एक और योजना के तहत इसे राजधानी पटना से जोड़े जाने का प्रस्ताव है, इस रूट को अगर मंजूरी मिली तो बुलेट ट्रेन बिहार के बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा से होकर गुजरेगी । गया के बाद दूसरे फेज में पटना होकर भी बुलेट ट्रेन गुजरेगी ।

varanasi howrah bullet train via sasaram gaya : बिहार की पहली बुलेट ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से नहीं, बल्कि गया-सासाराम से गुजरेगी । वाराणसी-हावड़ा के बीच बिहार-झारखंड होकर प्रस्तावित बुलेट ट्रेन के लिए हाईस्पीड रेलवे ट्रैक बिछाने और उस पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियों का श्री गणेश हो गया है ।

रेल मंत्रालय,भारत सरकार ने पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में इस संदर्भ में पत्र भेज दिया है ,और पूर्व मध्य रेल मुख्यालय इस पत्र को प्राप्त भी कर चुका है । वाराणसी-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए प्रारंभिक सर्वे का काम पूरा हो चुका है। हाल ही में राज्यसभा में एक सवाल के जवाब देते हुए रेलमंत्री अश्विनी बैष्णव ने देश के 7 रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की जानकारी दिया था ।

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

इस रूट में वाराणसी से हावड़ा रूट भी शामिल है । पटना के साथ बक्सर, आरा, बिहारशरीफ और नवादा को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन का प्रस्ताव दूसरे फेज में आने की उम्मीद है ।

सासाराम में हाई स्पीड रेलवे पटरियां बिछेगी

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन के लिए सासाराम, गया, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद के रास्ते हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बिछाई जाएगी, जो की सिर्फ बुलेट ट्रेन के लिए डेडीकेटेड /समर्पित होंगी । इस रूट की बुलेट ट्रेन के लिए हाई लेवल बैठक में चर्चा हुई है। इसी के मद्देनजर गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है।

Sagar Arts Sasaram
Sagar Arts Sasaram

बाबा काशी विश्वनाथ को भगवान बुद्ध की नगरी से कनेक्ट करेगी बुलेट ट्रेन

भारतीय परंपरा में प्रमुख स्थान रखने वाले महादेव के एक स्वरूप की नगरी, अर्थात बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी मशहूर पर्यटन स्थल है । इसी तरह भारतीय परंपरा के प्रमुख देवता भगवान विष्णु की नगरी अर्थात भगवान विष्णु के ही एक रूप महात्मा बुद्ध की नगरी गया भी पर्यटन स्थल है, इसलिए इस प्रोजेक्ट में गया रेलवे स्टेशन होते हुए बुलेट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है । गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन में शामिल करने की योजना के साथ इधर से बुलेट ट्रेन को गुजारने को लेकर विमर्श किया गया है।

Advertisement**

झारखंड में चल रहा है सर्वे | varanasi howrah bullet train via sasaram gaya

सर्वे के दौरान लोकेशन, भूखंड की उपलब्धता, प्रभावित होने वाले गांव और लाभान्वित होने वाले गांवों को चिह्नित करने के साथ झारखंड और बिहार के इलाके में भी सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे रिपोर्ट सरकार को सौंपे जाने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। आपको बताते चलें कि गिरिडीह के बगोदर इलाके में सर्वे कार्य पूरा हो गया है और कोडरमा, धनबाद, हजारीबाग समेत ट्रेन के गुजरने वाले अन्य इलाके में सर्वे चल रहा है।

  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • Advertisement**
  • **Advertisement

देश के 7 रूटों पर बुलेट ट्रेन की तैयारी

दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-नागपुर, दिल्ली-अहमदाबाद, मुंबई-हैदराबाद, चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर, वाराणसी-हावड़ा और दिल्ली-अमृतसर जैसे कुल 7 रूटों पर मोदी सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई है । सरकार के आदेश पर रेल मंत्रालय ने कुल सात हाई स्पीड रेल कॉरिडोर- के लिए सर्वेक्षण करने और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया है। भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बुलेट ट्रेन के काम को लेकर अपडेट दिया है ।

दूसरे फेज में पटना को भी मिल सकता है बुलेट ट्रेन, सर्वे जारी

एक और योजना के तहत इसे राजधानी पटना से जोड़े जाने का प्रस्ताव है, इस रूट को अगर मंजूरी मिली तो बुलेट ट्रेन बिहार के बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा से होकर गुजरेगी। वहीं, झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद से गुजरेगी। बिहार में जिस रूट के लिए सर्वे किया जा रहा है, उसमें बक्सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा में स्टेशन बनाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि गया के बाद दूसरे फेज में पटना होकर भी बुलेट ट्रेन गुजरेगी ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!