Tuesday, February 18, 2025
HomeSasaram1. Newsकल सासाराम स्टेशन के तिरंगा और नये सर्कुलेटिंग एरिया का उद्घाटन ,डेहरी...

कल सासाराम स्टेशन के तिरंगा और नये सर्कुलेटिंग एरिया का उद्घाटन ,डेहरी में 1 दिन पहले कई योजनाओं का लोकार्पण हो चुका है

नोट : आज का यह कार्यक्रम पॉस्टपोंड हो चुका है । अब यह कार्यक्रम आज नहीं बल्कि कल यानी 19 सितम्बर को होगा । कल इस कार्यक्रम के दौरान अब विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन नहीं होगा । अब सांसद श्री छेदी पासवान जी खुद अपने हाथों से उद्घाटन करेंगे । आज यानी 18 सितम्बर को शाम में सासाराम के लिए दिल्ली से रवाना होंगे सांसद ।

Updated Schedule
Updated Schedule

Updated Schedule
Updated Schedule

आपको बताते चलें कि, पहले यह कार्यक्रम आज यानी 18 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होना था ,लेकिन अब यह कार्यक्रम कल यानी 19 सितम्बर को ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बदले खुद हाथों से होगा । सासाराम के स्टेशन परिसर में नवनिर्मित लगभग 100 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन अब कल सम्पन्न होगा ।

Keerana
**Advertisement

सर्कुलेटिंग एरिया का भी उद्घाटन

सासाराम सांसद कल नये सर्कुलेटिंग एरिया का भी विधिवत उद्घाटन करेंगे ।

कुमहऊ एफओबी का भी शिलान्यास

सासाराम के टोल प्लाजा स्थित कुमहऊ गांव में प्रस्तावित एफओबी का शिलान्यास कार्यक्रम भी संपन्न होगा ।

कार्यक्रम को लेकर व्यस्तता

आज के कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारियां जोरो से चल रही थी । हर जगह चाक चौबंद व्यवस्था है । साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है ।

आपको बताते चलें कि , सासाराम रेलवे स्टेशन स्थित तिरंगा अभी भी लहरा रहा है । कल आपने Sasaram Ki Galiyan के फेसबुक पेज पर लाईव भी देखे होंगे । उससे पहले भी कई बार इस तिरंगे की मनमोहक तस्वीरें वायरल हो चुकी है । लेकिन , यह अनौपचारिक रूप से ट्रायल के रूप में स्थापित था ।


contact for advertisement


कल  उद्घाटन हो जाने के बाद सासाराम रेलवे स्टेशन स्थित तिरंगा औपचारिक हो जाएगा । इस तिरंगे कि ऊंचाई लगभग 100 फिट है । भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर इस तरह का तिरंगा लगाया जा रहा है ।


डेहरी में एक दिन पहले कई परियोजनाओं का उद्घाटन !!

डेहरी संसद महाबली कुशवाहा विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में

काराकाट संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले डेहरी ऑन सोन के सांसद श्री महाबली सिंह कुशवाहा ने एक दिन पहले विभिन्न यात्री सुविधाओं का वेब कांफ्रेंसिग के माध्यम से विधायक सत्यनारायण सिंह की उपस्थिति में लोकार्पण किया था।


**Advertisement
Ranjan Physics Classes Sasaram
**Advertisement

जिसके तहत डेहरी स्टेशन पर उन्नत सर्कुलेटिग एरिया व पार्किंग का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डीआरएम पंकज सक्सेना ने सांसद व विधायक को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दिया था ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!