Friday, July 26, 2024
HomeSasaram1. Newsअपनी पुलिस ब्लैक बेल्ट विजेता से निशुल्क महिला डिफेंस ट्रेनिंग दिलवा रही...

अपनी पुलिस ब्लैक बेल्ट विजेता से निशुल्क महिला डिफेंस ट्रेनिंग दिलवा रही है, ले लीजिए | Free Female Self Defence Training By Police

एसपी आशीष भारती द्वारा शुरू किया गया "प्रोजेक्ट सशक्त" मिशन निर्भया में कोई भी आम लड़की या महिला निशुल्क ट्रेनिंग ले सकती है । एसपी आशीष भारती ने "सासाराम कि गलियां" को बताया कि इस कैंप में महिलाओं को एल्बो अटैक, साइड अटैक, बैक अटैक, कनपटी अटैक, आई अटैक व जूडो कराटे सहित सुरक्षा के दांव पेंच सिखाए जा रहे हैं । मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट जीतने वाली ट्रेनर सोनी राज के अलावे खुशबू कुमारी, महिला कमांडो जानकी कुमारी व महाराष्ट्र से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त रिमी कुमारी ट्रेनिंग दे रही हैं ।

Free Female Self Defence Training By Police : सासाराम और जिला रोहतास की सभी माताओं बहनों के लिए रोहतास पुलिस एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है । अगर आप महिला हैं या आप पुरुष हैं लेकिन आपके घर में माताएं-बहनें हैं ,तो उन्हे यह सूचना दे दीजिए की एसपी श्री अशीष भारती जी के मार्गदर्शन में महिलाओं को निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 

ब्लैक बेल्ट विजेता हैं ट्रेनर

डेहरी में महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देती ट्रेनर
डेहरी में महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देती ट्रेनर

मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट जीतने वाली ट्रेनर सोनी राज के अलावे खुशबू कुमारी, महिला कमांडो जानकी कुमारी व महाराष्ट्र से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त रिमी कुमारी ट्रेनिंग दे रही हैं ।

विषेष जानकारी के लिए संपर्क सूत्र

विशेष जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 9431822808 , 6202976165

समय और स्थान ( निशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण सासाराम रोहतास)

आपको बताते चलें की पुलिस केंद्र डेहरी में सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक यह ट्रेनिंग दी जा रही है ।

कनपटी अटैक से लेकर आई अटैक तक की ट्रेनिंग

डेहरी में महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देती ट्रेनर
डेहरी में महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देती ट्रेनर

एसपी आशीष भारती ने “सासाराम कि गलियां” को बताया कि इस कैंप में महिलाओं को एल्बो अटैक, साइड अटैक, बैक अटैक, कनपटी अटैक, आई अटैक व जूडो कराटे सहित सुरक्षा के दांव पेंच सिखाए जा रहे हैं ।

आईपीएस नवजोत सिमी ने क्या कहा ?

डेहरी एसडीपीओ , आईपीएस नवजोत सिमी ने बताया कि बदलते जमाने के में कैरियर के बेहतरी के लिए बेटियों को कई बार घर से बाहर रहना पड़ता है। इसलिए उन्हें आत्मरक्षा की ट्रेनिग अनिवार्य है । यह ट्रेनिंग पूरी तरह से नि:शुल्क है। हर दिन सुबह सात बजे से शुरू होकर दो घंटे तक चल रहा है ।

महिला प्रशिक्षु और छात्राएं ले रही हैं ट्रेनिंग

सामान्य छात्राएं व 220 महिला प्रशिक्षु सिपाहीयों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण
सामान्य छात्राएं व 220 महिला प्रशिक्षु सिपाहीयों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण

एसपी आशीष भारती ने “सासाराम कि गलियां” को बताया की महिला प्रशिक्षुओं व छात्राओं को रोजमर्रा की दिनचर्या में होने वाली घटनाओं से मुकाबला करने के लिए एसपी आशीष भारती के मार्गदर्शन में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

  • WhatsApp Image 2021 04 16 at 8.07.07 PM
    Advertisement**
  • Royal Crockery Sasaram
    Advertisement**
  • WhatsApp Image 2021 04 12 at 11.39.29 PM
    Advertisement**
  • WhatsApp Image 2021 03 06 at 10.10.52 PM
    Advertisement**
  • Advertisement**
    Advertisement**
  • swadeshi Restaurant add
    Advertisement**
  • daksha
    **Advertisement
  • banner

केंद्र शुरू करने के दौरान करीब पांच सामान्य छात्राएं व 220 महिला प्रशिक्षु सिपाहीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में इन्हें कानून व अधिकारों की जानकारी भी दी जा रही है ।

कौन ले सकता है ट्रेनिंग ( एलिजिबिलिटी)

रोहतास पुलिस द्वारा दिया जा रहा निशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण
रोहतास पुलिस द्वारा दिया जा रहा निशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण

आपको बताते चलें की एसपी आशीष भारती द्वारा शुरू किया गया “प्रोजेक्ट सशक्त” मिशन निर्भया में कोई भी आम लड़की या महिला निशुल्क ट्रेनिंग ले सकती है ।

हम क्या कह रहे हैं ?

ऐसा मौका बार बार नहीं मिलता है ,ऐसे अच्छे अच्छे अधिकारी भी हमेशा नही मिलते हैं । पहले के लोगों से अभी के अधिकारियों का तुलना कर लीजिए,फर्क जरुर महसूस करेंगे ।

रोहतास पुलिस द्वारा दिया जा रहा निशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण की तस्वीर
रोहतास पुलिस द्वारा दिया जा रहा निशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण की तस्वीर

अभी थोड़ा बहुत जो शहर का स्थिति काम चलाऊ चल रहा है न, अधिकारी लोगों का ही देन है । नहीं तो अपने नेताओं से पूछ लीजिए ? अभी तक अपने दम पर अगर एक चापाकल भी उनलोग लगवा दिए हों तो।

Free Female Self Defence Training By Rohtas Police
Free Female Self Defence Training By Rohtas Police

इसलिए समय के साथ चलिए, खुद को मजबूत बनाइए ,कुछ नया सीखिए …जीवन भर काम आएगा । बस में, स्कूल में, ऑफिस में, घर में (अगर जुल्म होता हो तो) , दिन में, रात में और बरसात में भी….आपका हूनर और ट्रेनिंग हमेशा आपके साथ रहेगा ।

रोहतास पुलिस द्वारा दिया जा रहा निशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण
रोहतास पुलिस द्वारा दिया जा रहा निशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण

Sasaram Ki Galiyan आपको फोर्स कर रहा है तो समझ ही जाईए , ऐसे तो हम लोग करते नही है । यह सच में अच्छा अवसर है, निशुल्क भी है ! इसलिए इतना जोर दे रहे हैं हमलोग ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!