नगर निगम सासाराम के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई तथा गीला एवं सूखा कचरा संग्रहण हेतु 15 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । दोनों एनजीओ जो इस सफाई कार्य /कचरा संग्रहण हेतु कार्यरत हैं, के द्वारा नगर निगम कार्यालय , सासाराम में काउंटर लगाकर प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जनता की शिकायतें और सूचनाएं ली जा रही हैं तथा उन सूचनाओं/शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
Table of Contents
खाद व प्लास्टिक बनाने की तैयारी | Fertilizer plastic production from garbage of sasaram
आपको बताते चलें की गीले कचरे से खाद बनाया जाएगा जबकि सूखे कचरे, विशेषकर प्लास्टिक को डालमिया सीमेंट फैक्टरी,कल्याणपुर बंजारी रोहतास में रीसाइक्लिंग हेतु भेजा जाएगा ।
डंपिंग ग्राउंड चिन्हित
सासाराम नगर के अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि चिन्हित कर लिया गया है जो नगर सासाराम से 12 किलोमीटर की दूरी पर शिव सागर प्रखंड में अवस्थित है ।
शहर के मोहल्लों में घूमेंगे रथ
सासाराम शहर में ये 15 रथ सुबह और शाम की पालियों में पूरे नगर के सभी वार्डों में भ्रमण करेंगे । उनके आने पर नगरवासी अपने घर के गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग थैलों में इन गाड़ियों को तत्परतापूर्वक सुपुर्द करने का कष्ट करेंगे ताकि नगर की सफाई व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहे।