कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण : कोविड टीका को लेकर लोगों के मन में बैठे भ्रम को दूर करने के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वरीय अधिकारियों ने स्वयं टीकाकरण करवा कर लोगों का भ्रम तोड़ने का प्रयास किया है।
Table of Contents
जिले में शुरू हुआ कोविड टीकाकरण का दूसरा चरण

शनिवार को शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में रोहतास जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने स्वयं टीकाकरण करवाया और लोगों को संदेश दिया।
कई वरीय अधिकारियों ने भी लिया कोविड का टीका
जिलाधिकारी के साथ-साथ सीनियर डिप्टी कलेक्टर अन्नू पांडे, रश्मि कुमारी, प्रवीण चंद्र, अनिल कुमार पांडेय, अमरेंद्र कुमार, भूअर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार ने भी टीकाकरण करवाया। वहीं सभी अधिकारियों ने लोगों को कोविड का टीका लेने को प्रेरित किया और कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।
टीका लेने से लोगों का टूटेगा भ्रम
कोविड का टीका लेने के बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और हमें इसे लेने के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान मैंने भी आज टीका लिया ताकि लोगों के अंदर जो कुछ भी थोड़ा बहुत भ्रम फैला है वह पूरी तरह से समाप्त हो जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि दूसरे चरण में लोग आगे आयें आए और जिन जिन लोगों को दूसरे चरण में टीका लगना है वे लोग टीका जरूर करवाएं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रथम चरण के दौरान जो स्वास्थ्य कर्मी और आईसीडीएस की सेविका/ सहायिकायों ने टीका नहीं लिया वे लोग भी इसी चरण में टीका लेंगी।
आधा घण्टा तक जिलाधिकारी को रखा गया ऑब्जर्वेशन में
बता दे के टीका लेने सदर अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी ने कोविड के मानकों को ख्याल रखते हुए उन्होंने सबसे पहले अपने हाथों को सेनेटाइज किया। उसके बाद अपना टोकन लेकर वैक्सीनेशन रूम में पहुँचे जहां मौजूद प्रशिक्षित महिला स्वास्थ्य कर्मी ने जिलाधिकारी को कोविड का इंजेक्शन दिया। उसके बाद जिलाधिकारी को आधा घंटा के लिए ऑब्जरवेशन में रखा गया।
प्रथम चरण में 9717 लोगों गो ने लिया टीका
रोहतास जिले में प्रथम चरण कोविड टीकाकरण अभियान में कुल 9717 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इसकी जानकारी देते हुए डीआईओ डॉ.क्टर आरकेपी साहू ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आईसीडीएस के कर्मियों ने इस टीकाकरण अभियान में भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में उम्मीद से कम लोगों ने टीका लिया।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जिन जिन लोगों ने अपना अपना पंजीकरण करवाया उसमे से आधे लोगों गो ने ही टीकाकारण करवाया है। कहा कि उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बचे हुए सभी कर्मियों को जागरूक मोबलाइज़ किया गया है वे सभी कर्मी दूसरे चरण में टीकाकरण करवाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे चरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


