Dm -SP in Action Salary Break in sadar hospital ( break on salary of multiple govt employees in sasaram) : आज दिनांक 2505.2022 को 10:45 बजे पूर्वाहन में जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा सदर अस्पताल सासाराम में जिला परियोजना प्रबंधक (DPM) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।
Table of Contents
सरकारी कर्मी अपने मन से गायब रहते हैं
निरीक्षण के दौरान डॉ० नंदकिशोर चतुर्वेदी (RBSK), राजीव कुमार (DCQA), सैयद इमाम मजहर (लिपिक), राजीव राय (लिपिक), लालधारी सिंह (परिचारी), संयोग कुमार (कार्यपालक सहायक), देवेन्द्र मोची (परिचारी) अनुपस्थित पाये गये तथा संजीव मधुकर (DPC) बिना पूर्वानुमति के अवकाश पर पायें गये।
इन कर्मियों पर गिरा है गाज,वेतन पर रोक
इस संबंध मे जिला परियोजना प्रबंधक से कारणपृच्छा की गई। इसके साथ-साथ मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (CMO) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें संदीप कुमार, ब्रजेश कुमार, अंशु वाश, राजीव कुमार, संतोष कुमार (लिपिक) अनुपस्थित पाये गये तथा अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (ACMO) के कार्यालय में अर्जुन कुमार गुप्ता अनुपस्थित पाये गये।
उपरोक्त सभी अनुपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों के वेतत निकासी पर रोक लगाई गई है ।
टाईम पर आने का निर्देश
साथ ही कार्यालय प्रधान को निदेश दिया गया कि अपने अधीनस्थ कार्यालय कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे एवं अनुपस्थिति की स्थिति मे आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
दूसरी तरफ नोखा में भी डीएम पहुंच गए
आज दिनांक 25.05.2022 को 09:00 बजे दिन में जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा प्रखंड नोखा के पंचायत धर्मपुरा में वार्ड संख्या 02 एवं 03 अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थलीय जॉच किया गया।
तकनीकी सहायक के वेतन पर रोक
जाँच के क्रम मे वार्ड संख्या-02 मे क्रियान्यवित नल जल योजना में कार्यरत् नहीं पाया गया तथा वार्ड संख्या-02 मे दुरस्थ घरों मे जलापूर्त्ति की समस्या पायी गई। इस संबंध श्रीमती ज्योति कुमारी (तकनीकी सहायक) से कारणपृच्छा करते हुये वेतन निकासी पर रोक लगाई | साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, नोखा को निदेश दिया गया कि दुरस्थ घरो मे जलापूर्त्ति पहले प्रारंभ करें अथवा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
आंगनबाड़ी का निरीक्षण
ऑगनवाडी केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, नोखा को निदेश दिया गया कि लाभुकों को पोशाक की राशि शीघ्र हस्तांतरित करना सुनिश्चित करे।
राशन वितरण में जांच का निर्देश
निरीक्षण के क्रम मे आमजनों से राशन वितरण के संबंध मे शिकायते प्राप्त हुई जिस पर प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी, नोखा को विस्तृत जॉच हेतु निदेश दिया गया। साथ ही पंचायत सरकार भवन धर्मपुरा का निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्य संतोषजनक पाया
गया ।
सासाराम थाना का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी आशीष भारती
आज दिनाँक 25.5.22 को पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा सासाराम थाना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा अपराध नियंत्रण, त्वरित अनुसंधान, वारंट/इस्तेहार/कुर्की का त्वरित निष्पादन, सभी वांछित/फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने, अवैध खनन/परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने, विधि व्यवस्था संधारण, यातायात संधारण तथा संचिकाओं के बेहतर संधारण हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।
फरियादियों को सुना
इसके अतिरिक्त सासाराम नगर थाना में आए हुए आम जनों के फरियाद को सुनकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।
आम जनता से पुलिस का व्यवहार सुधारने का निर्देश
आम जनों से उचित व्यवहार तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष सासाराम नगर तथा सासाराम नगर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।