Community Kitchen covid patients : जिला प्रशासन के सहयोग से सासाराम के ओझा टाउन हॉल में असहाय एवं निराश्रित लोगों के लिए निशुल्क सामुदायिक कीचेन चलाए जा रहे हैं। ईओ अभिषेक आनंद ने बताया कि वैसे जरूरतमंद जो आने में असमर्थ है, उन्हे उनके घर पर भी भोजन पहुंचाया जाएगा।
Table of Contents
सासाराम के 2 युवा, देवदूत की भूमिका में
पिछले कई दिनों से “सासाराम कि गलियां” के फेसबुक पेज पर सैनिटाइजेशन करते हमारे 2 एडमिनों को देखे होंगे । ये दोनों एडमिन , सरदार परमजीत सिंह और अंकुश सिंह अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात लोगों कि मदद कर रहे हैं , चाहे ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाना हो , किसी को एम्बुलेंस दिलवाना हो, किसी को अस्पताल में भर्ती करवाना हो, ये दोनों एडमिन दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।



परमजीत और अंकुश पहुंचाएंगे आपको खाना
सामुदायिक कीचेन का खाना प्राप्त करने में यदि आप असमर्थ है तो सरदार परमजीत सिंह और अंकुश सिंह आपको इसमें भी अकेला नहीं छोड़ेंगे । ये लोग आपको खाना पहुंचाएंगे ।
यहां करें फोन
सरदार परमजीत सिंह का फोन नंबर है : 70043 28980
