Saturday, March 23, 2024
HomeSasaram6. issuesDFO के साथ रैप ने किया तूतूला भवानी का सफाई, डीएफओ ने...

DFO के साथ रैप ने किया तूतूला भवानी का सफाई, डीएफओ ने दिखाए सख्त तेवर

सासाराम के प्रतिष्ठित संगठन रैप के द्वारा पर्यटन स्थल खास कर वॉटर बॉडीज वाले स्पॉट्स को साफ करने के अभियान का शुभारंभ तुतुला भवानी को साफ करके किया जा चुका है । DFO रोहतास, IAS प्रदुम्न गौरव ने इसका अध्यक्षता किया ।

समस्या क्या है ? और क्या किया समाधान ?

पिकनिक मनाने लोग जाते हैं , लेकिन खाना खा कर ग्नदागी और प्लास्टिक वहीं फेंक देते है । जिससे दूसरे पर्यटकों को तकलीफ़ होती है । बिहार के पर्यटन स्थलों के विकास नहीं होने का कारण इसी मानसिकता के लोग भी हैं । इन लोगों के कारण, दूसरे लोग अपने धरोहरों पर गर्व नहीं कर पाते हैं , नीच दृष्टि से देखते है और इसी तरह के चीजों को देखने बड़ी रकम को खर्च करके दूसरे राज्यों में जाते है । तुतुला भवानी परिसर के अंदर हर जगह कचड़े बिखरे हुए थे, मृत गाय का डेड बॉडी भी दुर्गंध दे रहा था ।

IMG 20200901 WA0040

रैप टीम के 25 से अधिक सदस्यों ने 1 ट्रैक्टर कचड़े को इकट्ठा करके उचित स्थान पर वन विभाग के मदद से डिस्पोज करवाया ( तस्वीरें देखें ) । लगभग 1 किलोमीटर के मंदिर परिसर और झरने के आस पास आज दिन भर यह अभियान चला । पर्यटकों को साफ सफाई रखने का पाठ भी पढ़ाया गया ।

DFO ने रैप के सदस्यों के खाने पीने का उच्चतम क्वालिटी के भोजन का भी प्रबंध कराया । ट्रैक्टर सहित कई चीजों का खर्च उठाया । वन विभाग के फोर्स भी उपलब्ध थें ।  DFO खुद भी मुआयना करने आए और लगभग 1 घंटे तक साथ रहें । इस सहयोग के लिए डीएफओ सर को रैप टीम तहे दिल से धन्यवाद करता है ।

डीएफओ के सख्त तेवर

पर्यटन स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों पर डीएफओ सख्त दिखें , कई लोगों को रोक कर पूछ ताछ किए और गड़बड़ी फैलाने वालों को इसबार चेतावनी देकर छोड़ दिए ।

IMG 20200901 WA0103

आपको बताते चलें कि , पर्यटन स्थलों के स्थित पर गंभीर डीएफओ ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए । तुतुला भवानी परिसर में पिकनिक मना कर इधर उधर कचड़ा फेंकने वालो पर 50 रुपए के फाइन का निर्देश दिए । नवनिर्मित रोप ब्रिज का भी मुआयना किए और वहां पर चल रहे कई बड़े विकास कार्यों का भी जायजा लिए ।

रैप संगठन अब क्या करेगा ?

तुतुला भवानी में साफ सफाई का अभियान चलाने के बाद रैप का टीम आज “क्लीन वॉटर बॉडीज कार्यक्रम” के तहत मांझर कुंड को गंदगी मुक्त बनाएगा । उसके बाद लिस्ट में शेरगढ़ किला सहित कई अन्य पर्यटन स्थल भी शामिल हैं । तुतुला भवानी कार्यक्रम में डीएफओ और पुलिस फोर्स के अलावा रैप के मनी राज सिंह, विनीत प्रकाश, शिवानंद शौंडिक, अजय ,सत्यपाल ,रोहित, मनीष कुमार मौर्य , सईद अल्तमश सहित 25 सदस्य मौजूद थें । जाते जाते डीएफओ ने रैप के नेक कार्यों का ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए शाबाशी देने के साथ ,हर समय साथ खड़े होने का भरोसा दिया ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!