Saturday, July 27, 2024
HomeDuniyadariBiharदादरी से सासाराम पहुंची 1610 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन , हुआ...

दादरी से सासाराम पहुंची 1610 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन , हुआ भभ्य स्वागत सासाराम में !!

1610 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन दादरी से सासाराम रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है । स्टेशन पर पहुंचने के बाद अधिकारियों द्वारा प्रवासी मजदूरों का भव्य स्वागत किया गया । ये सभी मजदूर करोना के फैलाव को रोकने के मद्देनजर किए गए  लॉकडॉउन से उत्पन खाना पानी ,रोजी रोटी के मुश्किलों के बाद अपने पैतृक गृह कि ओर लौट रहें हैं । इन्हे लाने के लिए भारतीय रेल द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं । ट्रेनों में सवार होने के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ रहा है ।

सबका जांच हुआ 

स्टेशन पर पहुंचने के बाद अधिकारियों द्वारा सभी प्रवासी  मजदूरों का बारी बारी से जांच किया गया । स्टेशन परिसर में स्थित थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से इनका जांच किया गया ।
दादरी से सासाराम पहुंची 1610 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन , हुआ भभ्य स्वागत सासाराम में !!
भेजा गया क्वॉर्नटाइन सेंटर 
सासाराम के मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बसों से 
उन्हे क्वॉर्नटाइन सेंटर भेज दिया गया है । उन्हे कुछ दिनों तक वहां रहना पड़ेगा । अगर स्वास्थ सही रहा और करोना के लक्षण नहीं पाए जाएंगे तो वो सीमित समय क्वॉर्नटाइन सेंटरों में बीता कर अपने घर चले जाएंगे । अगर उनमें करोना लक्षण पाए जाएंगे तो उनका इलाज किया जाएगा ।
दादरी से सासाराम पहुंची 1610 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन , हुआ भभ्य स्वागत सासाराम में !!
स्टेशन परिसर हुआ था सैनिटाइज
स्पेशल ट्रेन के सासाराम पहुंचने से पहले ,स्टेशन परिसर को सैनिटाइज किया गया था । अधिकारियों के निगरानी में  स्टेशन परिसर पर सफाई अभियान भी चलाया गया । 
दादरी से सासाराम पहुंची 1610 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन , हुआ भभ्य स्वागत सासाराम में !!
मजदूरों को चाय इत्यादि भी पिलाया गया । सासाराम पहुंच कर सभी मजदूरों के चेहरे पर सुकून भारी मुस्कान को देख कर सभी लोग खुश थें । 

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!