करोना प्रभावित ईलाकों में सीआरपीएफ का फ्लैग मार्च !!
उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए आज पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया । सासाराम थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह जी ने बताया कि , रविवार को शांति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सीआरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च भी किया गया है ।
Table of Contents
सासाराम के अड्डा रोड,गौरक्षणी ,जक्की शहीद के साथ आलमपुर ,राजपुर नए कंटेनमेंट ज़ोन बनेंगे !!
वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि , सासाराम के अड्डा रोड, गौरक्षणी ,जक्की शहीद मुहल्ले नए कंटेनमेंट ज़ोन बनेंगे । और रोहतास जिले के आलमपुर तथा राजपुर भी इस कंटेनमेंट ज़ोन के लिस्ट में शामिल हैं ।
इन इलाकों में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी कि प्रतिनियुक्ति की जा रही है । कंटेनमेंट जोनों में Disinfection का कार्य किया जाएगा । इसके साथ Active Surveillance टीम द्वारा सर्वेक्षण का कार्य भी कराया जाएगा । आपको बताते चलें की सासाराम में पहले से 3 Containment Zone घोषित हैं |
जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील किया गया है की अगर लॉकडाउन के दौरान आपके आस पास बाहरी या बीमार व्यक्तियों के संबंध में आपके पास सूचना है तो प्रशासन या पुलिस को आवश्यक रुप से जानकारी दीजिए ।
उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को संयम बनाकर रखें और बिल्कुल भी ना घबराएं । जिला प्रशासन शहरवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए संकल्पित है । घरों में रहने के दौरान भी परिवार के सदस्यों के साथ आवश्यक दूरी बना कर है रखें ।
जिले के सभी लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को कहा गया है । आपको बताते चलें कि, संक्रमित जोन में पूर्णत: लॉकडाउन के दौरान रहने वाले परिवारों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से राशन और दवा उपलब्ध कराई जा रही है।
“सासाराम की गलियां” संगठन भी आप सभी परिवार के सदस्यों से अपील करता है कि , कृपया सरकारी निर्देशों का पालन करें । आप हमारे परिवार के हिस्सा हैं । आप सभी को खुश देख कर हमे अच्छा लगता है ।
आप अपने घरों में भी साफ सफाई और दूरी का विशेष ध्यान रखें । घर के बुजुर्गो को ( 40 वर्ष से उपर) किसी भी काम के लिए घर से बाहर ना निकलने दें । उनकी प्रतिरोध शक्ति कमजोर होती है ।
जिला प्रशासन का खबर जन जन तक पहुंचाने के लिए शेयर जरुर कीजिए ।



