Ram temple ayodhya : कैमूर के भभुआ प्रखंड के मोकरी गांव का चावल राम लला के भोग के लिए 7 साल से भेजा जा रहा है। इसका नाम गोविंद भोग चावल है। जो काफी सुगंधित होता है। इसकी गुणवत्ता भी काफी अच्छी होती है। जनवरी महीने में हर साल चावल अयोध्या भेजा जाता है। 2 से 3 ट्रक चावल मोकरी से जाता है।
किसानों को चावल की कीमत भी दी जाती है।किसानों के अनुसार गोविंद भोग चावल कहीं भी उगाया जा सकता है, लेकिन मोकरी के चावल की सुगंध सबसे अलग होती है।
Table of Contents
राम लला को गोविंद भोग का भोग

मोकरी के किसानों में काफी खुशी है कि राम लला 22 जनवरी को अयोध्या में विराजमान होंगे और यही के चावल से उनका भोग लगेगा ।










