Saturday, April 13, 2024
HomeSasaram4. Mitti Ki Khushbooनवरात्र में मां ताराचण्डी धाम बन जाता है स्वर्ग , पैर रखने...

नवरात्र में मां ताराचण्डी धाम बन जाता है स्वर्ग , पैर रखने की जगह नहीं होती | Tarachandi Navaratri

Tarachandi Navaratri : शारदीय नवरात्र शक्ति की महादेवी मां दुर्गा की उपासना का पर्व है। नवरात्रि के 9 दिनों में कलश स्थापना के साथ ही, 9 दिन तक मां की आराधना ,हवन,पूजन शुरू हो जाती  है । नवरात्रि में मां की सच्चे मन से उपासना करने से सभी कष्टों का निवारण होकर सुख, समृद्धि प्राप्त होती है।

नवरात्रि में मां ताराचण्डी का विशेष रूप

Tarachandi godess
Tarachandi godess in navaratri

शारदीय नवरात्र में नगर देवी मां ताराचण्डी नव श्रृंगार करती हैं , मां को तरह तरह के रत्नों से सजाया जाता है ।
मां के इस रूप का दर्शन करने वाले ,देखते ही रह जाते हैं ।

मंदिर कि सुंदरता

Tarachandi Temple Navratri
Tarachandi Temple Navaratri

नवरात्र में मां ताराचण्डी धाम की सुंदरता देखते ही बनती है । फूलों और लाइटों से पूरा धाम परिसर ढक जाता है । मंदिर के घंटे और उनसे निकलने वाली मधुर ध्वनियों से वातावरण मंत्रमुग्ध हो जाता है ।

धूप अगरबत्ती की खुशबू ….अहाहा

20201024 031211
Tarachandi Navaratri

नवरात्र में मां ताराचण्डी धाम का वातावरण धूप ,अगरबत्ती और फूलों के खुशबू से पुलकित हो उठता है । स्वर्ग सी अनुभूति होती है।

उमड़ता है जनसैलाब

Crowd in Navaratri Tarachandi
Crowd in Navaratri Tarachandi

नवरात्र के समय दूर दूर से श्रद्धालु मां का दर्शन करने के लिए आते है । जबकि दूसरे तरफ सासाराम शहर के लोकल शहरवासी भी अपने नगर देवी मां ताराचण्डी के विशेष पूजा अर्चना के लिए सज, धज कर आते हैं । नवरात्र में लाखों की संख्या में लोग मां ताराचण्डी का दर्शन करने के लिए आते हैं ।

आप सभी से विनम्र अपील

धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा जरूर करेगा ।

20201024 030729
Security in Navaratri

मां ताराचण्डी कि महिमा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए , जिससे इस धाम का पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास हो सके । सरकारी रूप से भी योजना बने, बिहार के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में इसे शामिल कराया जा सके ।
बिहार तथा सासाराम के पर्यटन को बढ़ावा मिले,अधिक से अधिक लोगों को इससे रोजगार मिल सके ।

इसके लिए कृपया इस आर्टिकल/पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कीजिए और अपने सगे संबंधियों को मां ताराचण्डी के महिमा के बारे में बताइए , उन्हे घूमने के लिए आमंत्रित कीजिए ।

भाग दौड़ भरी जिंदगी में , धर्म का कर्म करते रहिए, क्या पता कब जिंदगी की डोर टूट जाए और ऊपर जा कर ईश्वर को अपने कर्मो का हिसाब देना पड़ जाए ।

 

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!