Friday, March 29, 2024
HomeRohtasNewsरोहतास के शहीद खुर्शीद खान की अंतिम बिदाई हुई - Sasaram...

रोहतास के शहीद खुर्शीद खान की अंतिम बिदाई हुई – Sasaram Ki Galiyan

कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जवान खुर्शीद खान का पार्थिव शरीर  बिक्रमगंज प्रखंड के घोसिया कला गांव में पहुंचा. खुर्शीद का शव पहुंचते ही गांवभर में शोक की लहर दौड़ गई. चारो ओर शहीद जवान की शहादत को लेकर नारे लगाए जाने लगे.खुर्शीद खान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
FB IMG 1597813070312

इसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.इस दौरान खुर्शीद खान अमर रहे के नारे लगाए गये. लोगों ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ शहीद को विदाई दी. 

FB IMG 1597813062849

कश्मीर में हुए थें शहीद 

आपको बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में सासाराम के (जिला के सेंस में)  बिक्रमगंज के खुर्शीद खान शहीद हो गए थें. इस घटना के बाद शहीद के गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.  41 वर्षीय शहीद खुर्शीद खान बिक्रमगंज के घोसिया कला के निवासी थे. बताते चलें की सोमवार को जम्मू कश्मीर के बारामुला इलाके में आतंकियों ने एक नाका पर सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए हमला कर दिया था, जिसमें जम्मू कश्मीर के एसपीओ मुजफ्फर अहमद सहित कुल तीन लोग शहीद हो गए थें. 

FB IMG 1597812973317

शहीद हुए सीआरपीएफ के दोनों जवान बिहार के रहने वाले थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया था कि आतंकी हमले में घायल हुए CRPF के दो जवानों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

FB IMG 1597813034365शहीद जवान खुर्शीद खान मूल रूप से बिहार सासाराम के बिक्रमगंज के रहने वाले थे, जबकि शहीद लवकुश सुदर्शन शर्मा जिनकी उम्र महज 27 साल थी बिहार के जहानाबाद जिला के थे रहने वाले.

FB IMG 1597813065966

आतंकियों ने  सोमवार को बारामुला के क्रेरी इलाके में नाका पार्टी को अपना निशाना बनाते हुए ये हमला किया. इसी हमले में बिहार के ये दोनों वीर सपूत शहीद हो गए.

FB IMG 1597813031914

कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जवान खुर्शीद खान का पार्थिव शरीर  बिक्रमगंज प्रखंड के घोसिया कला गांव में पहुंचा और उनकी अंतिम विदाई हुई ।

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Sasaram Ki Galiyan
Sasaram Ki Galiyanhttps://www.sasaramkigaliyan.com
Sasaram Ki Galiyan is a Sasaram dedicated Digital Media Portal which brings you the latest updates from across Sasaram,Bihar and India.
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!